हिनौता हत्याकांड के विरोध में महाआंदोलन आज
दमोह। जिले के हिनौता नरसंहार में हुई 2 वृद्वों की हत्या के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज जिला दमोह के द्वारा आज 14 मार्च को महाआंदोलन कर अस्पताल चौराहा मानस भवन के पास एकत्रित होकर दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय एवं कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने के लिए हजारों की संख्या में ब्राह्मण बंधु जाएंगे। साथ ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मकान के अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
विहिप बजरंग दल का सेवा सप्ताह जारी.. दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 12 से 19 मार्च 2023 तक चलने वाले सेवा सप्ताह का कार्यक्रम के अंतर्गत आज सिविल वार्ड शिव पार्वती मंदिर मैं सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें बजरंग दल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राम मिश्रा, जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा, नगर संयोजक अनुराग छुटटू यादव, समरसता प्रमुख दशरथ पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बसपा ने निकाली जन जागरण जागरूकता रैली
दमोह। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी की 89 वीं जयंती पर 15 मार्च फूलबाग मैदान ग्वालियर में समारोह को सफल बनाने के उद्देश्य शहर बसपा के द्वारा एक जन जागरण, जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संदीप चौधरी शहर अध्यक्ष बसपा के नेतृत्व में हुआबसपा सभी पदाधिकारी एवं साथी पथरिया फाटक ब्रिज के नीचे एकत्रित होकर रैली के रूप में बाबा साहेब के नारे के साथ मागंज वार्ड नंबर 6 नया बाजार नंबर 4,5,3 से होते हुए बजरिया 4,8,3 तक एवं नूरी नगर से बजरिया 7,5,6 से निकलते हुए सिविल वार्ड नंबर 6, 10 से घंटाघर से अंबेडकर चौक पर रैली पहुंची जहां पर बाबा साहेब के चित्र पर सभी के द्वारा माल्यार्पण किया गया।रैली कार्यक्रम में सुरेश छाबड़ा उपाध्यक्ष जिला बसपा, जोगेंद्र चौधरी विधानसभा प्रभारी दमोह, संदीप शर्मा उपाध्यक्ष ऋषभ नायक महासचिव, दीनदयाल पटेल, विनोद रायल, लकी तंतुबाय, सोनू अठया, प्रिंस मासीह, मोनू यादव, बृजेश यादव, मनोज मंडेलिया, देवेंद्र चौधरी, देशराज चौधरी, शिवम चौधरी, गुड्डू चौधरी, गोकुल जाटव, दीनदयाल पटेल, रितेश रैकवार, गोलू जाटव महेश जाटव,राजेश बाबू आदि सभी सम्मिलित थे।
मैजिक बॉक्स से परखी गई दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दमोह शहर में दुग्ध पदार्थ विक्रय दुकानों का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण कार्यवाही में बस स्टैंड स्थित फ्रेस एन फाइन का औचक निरीक्षण किया गया। परिसर में संग्रहित दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु साँची ताज़ा दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए ।
इसी तरह परिसर में संग्रहित पनीर का सर्विलेंस नमूना जांच हेतु लिया गया । इन दुग्ध पदार्थों के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य परिसर में कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट बनवाने एवं पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर परिसर में संग्रहित दूध दही पनीर क्रीम घी की गुणवत्ता की जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की बैठक अब दूसरे व चौथे मंगलवार को होगी
दमोह। मप्रपूक्षेविविकंलिमि दमोह वृत परिसर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की मासिक बैठक की तारीख एवं समय में आंशिक संशोधन किया गया हैं। यह बैठक अब प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को समय प्रात 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जायेगी। पूर्व में यह बैठक प्रत्येक माह को निर्धारित 13 तारीख को आयोजित की जाती थी। इस फोरम शिविर का आयोजन फोरम शिविर का स्थान दमोह वृत कार्यालय परिसर पूर्ववत् रहेगा। इस माह के द्वितीय मंगलवार आज 14 मार्च एवं चतुर्थ मंगलवार 28 मार्च 2023 को फोरम शिविर का अयोजन किया जायेगा।
वृत स्तरीय फोरम शिविर में ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो वितरण केन्द्र संभागीय कार्यालय द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट नहीं होते हैं उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। जिसमें विद्युत उपभोक्ता निर्धारित आवेदन प्रपत्र में विद्युत देयकए विद्युत मीटर एवं विद्युत संयोजन संबंधी समस्याओं की शिकायत को फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।फोरम बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ मंगलवार के अलावा विद्युत उपभोक्ता निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपनी शिकायत संबंधित वितरण केन्द्र कार्यालय संभागीय कार्यालय में कर सकते है। विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत के निराकरण हेतु वृत स्तर पर संचालित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा निर्णय किया जाता हैं।
0 Comments