Header Ads Widget

श्री आदिनाथ कांच मंदिर में आचार्य श्री विहर्षसागर जी के ससंघ सानिध्य में जन्मजयंती महामहोत्सव 16 मार्च को.. आज जनसुनवाई में 59 आवेदन आये.. जबेरा एवं पटेरा में कन्यादान विवाह निकाह 28 मार्च को.. पथरिया कालेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन..

श्री आदिनाथ जन्मजयंती महामहोत्सव 16 को 

दमोह। देवाधिदेव आदिब्रम्हा धर्म प्रवर्तक भगवान श्री श्री 1008 आदिनाथ स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव प्रतिवर्षानुसार वर्तमान काल के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008आदिनाथ भगवान का  जन्मकल्याणक महोत्सव परम पूज्य आचार्य श्री 108 विहर्षसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में मनाया जा रहा है।
मूलनायक भगवान आदिनाथ का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, विधान का संगीतमय आयोजन प्रतिष्ठाचार्य पंडित द्वे डॉक्टर श्री अभिषेक जी, डाक्टर श्री आशीष जी जैन सगरा वालो के सानिध्य में संपन्न होगा। दोपहर में दमोह नगर में विराजमान सभी साधुओं के मंगल समागम के साथ सभी साधुओं के मंगल प्रवचन का लाभ सभी धर्मप्रेमी बंधुओ को प्राप्त होगा। सायं कालीन कार्यक्रम में महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सकल जैन समाज से इस आयोजन में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने हेतु कांच मंदिर कमेटी ने सभी से आग्रह किया है।
पथरिया कालेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन
दमोह। शासकीय महाविद्यालय पथरिया में वार्षिकोत्सव समारोह 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ.संध्या पिम्पलापुरे व डॉ.बी.एल.अहिरवार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.विनय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश जैन तथा कार्यक्रम संयोजक अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संचालन डॉ हरिओम सोनी द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी डॉ विनय वर्मा द्वारा महाविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखलान्तर्गत महाविद्यालय के छात्र/छात्रा ओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अन्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल द्वारा प्रदत्त प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान के आधार पर सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में ही गत वर्ष की परीक्षाओं में महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही खेलकूद वार्षिकोत्सव 2023 में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों के साथ जिला एवं संभाग स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। अवधेश प्रताप सिंह द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
आज जनसुनवाई में 59 आवेदन आये..
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड़ ने जिले के शहरी और दूरदराज क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को सुना।
 उन्होंने आवेदन देने वालों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं. शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने निर्देश दिये। जनसुनवाई में आज 59 आवेदन आये। जनसुनवाई में एसडीएम गगन बिसेन ने अपनी सहभागिता निभाई।
 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तहत जबेरा एवं पटेरा में विवाह निकाह 28 मार्च को 
दमोह। राज्य शासन द्वारा वर्ष 2006 में निराश्रित एवं निर्धन परिवार की कन्या विधवा एवं परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से योजना आरंभ की गई जो योजना वर्तमान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नाम से सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित है। योजना के संचालन हेतु जारी सभी दिशा.निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए प्रचलित प्रावधान एवं अब तक किये गये सभी संशोधनों को समाहित कर योजना को नवीन स्वरूप प्रदान कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ;संशोधित योजना 2022 के नवीन दिशा.निर्देश कार्ययोजना एक पुस्तिका के रूप में तैयार की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय अजय श्रीवास्तव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जबेरा एवं हटा से कहा है संशोधित योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ;संशोधित योजना 2022 के अनुरूप क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निकाय में चालू वित्तीय वर्ष में सामूहिक विवाह आयोजित नहीं हुआ है। 28 मार्च 2023 को सामूहिक विवाह निकाह आयोजित किये जायें जबेरा एवं पटेरा में आयोजित होंगे जिसमे संबंधित नगरीय निकाय भी सम्मलित रहेंगे। आयोजन हेतु निकाय स्तरीय समिति की बैठक आयोजित कर स्थल चयन एवं विवाहध्निकाह हेतु नियत तिथि 28 मार्च 2023 में आयोजन का प्रचार.प्रसार किया जाये।  
उन्होंने कहा है नियमानुसार नियत तिथि के पूर्व नियत प्रपत्र में ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन निकाय स्तर पर प्राप्त कर हितग्राहियों की पात्रता जांच हेतु ग्रामीण नगरीय निकाय द्वारा जांच समिति का गठन किया जाकर पात्रता के मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों के आवेदन पत्रों की जांच कर सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मलित होने हेतु चयन करेंगी। जांच समिति आवेदन पत्रों की जांच कर परिशिष्ट. तीन अनुसार प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगीए जांच पश्चात् सभी आवेदनों की पात्रता ;पात्र एवं अपात्र दोनो के विवरण आयोजन के 07 दिवस पूर्व 21 मार्च 2023 तक विवाह पोर्टल पर दर्ज कराने की जिम्मेदारी आयोजनकर्ता निकाय की होगी। उन्होंने कहा पात्र जोड़ों के स्वीकृत आवेदन परिशिष्ट .चार एवं अपात्र जोड़ों के अस्वीकृत आवेदन परिशिष्ट.पांच पोर्टल से जनरेट किये जायेंगे। सभी आवेदकों को सामूहिक विवाह मे उपस्थित रहने हेतु सूचना ;आमंत्रण पत्रद्ध परिशिष्ट.पांच पोर्टल से जनरेट किये जायेंगे। आवेदकों को सामूहिक विवाह में उपस्थित रहने हेतु सूचना ;आमंत्रण पत्र परिशिष्ट. छै देना होगा एवं अपात्र किये गये आवेदन को कारण साहित अवगत कराया जाना होगा पात्र जोड़ों के स्वीकृति आदेश विवाह पोर्टल पर जनरेट किये जायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्वीकृतकर्ता अधिकारी होगे जनपद पंचायत आयोजन हेतु अधिकृत हैं। आहरण संवितरण अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डीडीओ होगे योजना अंतर्गत बजट के आवंटन की उपलब्धता ग्लोबल रहेंगी। उक्त कार्यवाही हेतु विवाह निकाह संशोधित योजना 2022 की कंडिका.7 3 एवं 7 4 में उल्लेखित सदस्य रहेंगे। नियत तिथि में सामूहिक विवाह निकाह कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

0 Comments