ईवांजय मसीह गोल्ड मेडिल से सम्मानित हुए..
दमोह। क्रिश्चियन कॉलोनी सिविल वार्ड नं. 5 दमोह में रहने वाले अजय
मसीह प्राचार्य मिशन उ.मा.वि के पुत्र ईवांजय मसीह जोजो भाई ने वर्ष
2020 से 2022 एमए राजनीति शास्त्र से सभी सेमेस्टरो में टॉप किया। जिस पर
उन्हे केन्द्रीय विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डॉ
श्रीमती पंकज मिततल अखिल भारतीय विश्व विद्यालय संघ की महासचिव, प्रो बलवत
शांति लाल जानी कुलाधिपति एवं प्रो नीलिमा गुप्ता उप कुलपति द्वारा गोल्ड
मेडिल प्रशस्तिय पत्र से सम्मानित किया। वही आपके परिवार में आपकी 3 वहिन
अनुकृति मसीह, साक्षी मसीह, एकता मसीह जोकि उच्चपद पर हैं। और ईवांजय मसीह
अभी पीएससी की भी तैयारी कर रहे हैं। अपनी इस उपलब्धी पर ईश्वर के प्रति
आभारी हैं साथ ही अपने माता पिता, गुरूजनों की मेहनत लगन से ही हुई हैं।
इनकी इस उपलब्धी पर समाज के साथ सभी वर्गो के लोगो में हर्ष हैं और वहीं
ईवांजय को सभी ने बधाईयां भी दी।
ग़ज़ल प्रतियोगिता में शाहिद दमोही अव्वल
दमोह। खानकाह-ए-रब्बानिया, जबलपुर के जे़रे ऐहतेमाम पहले फिलबदीह
मुका़बला 2023 में लगभग 35 शायरों ने हिस्सा लिया और दमोह शहर से शायर
शाहिद दमोही ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान और हटा से राजा खान साहिल ने
दूसरा स्थान प्राप्त किया। दमोह शहर की सबसे पुरानी अदबी साहित्यिक बज़्म -
बज़्मे अहसन के सदर डॉ. रफीक आलम, उस्ताद शायर ताहिर दमोही, राशिद दमोही,
शकील अमजद, डॉ. नाजिर दमोही, अदीब दमोही, मौलाना अतीक़ रजा़, मौलाना इरफान
नूरी, हाफिज़ शहंशाह रजा़, सितारा नाज़, शकील जमाली, साहिल खान, फै़सल रजा़,
एडवोकेट इरफान उस्मानी, डॉ. अनीस आतिफ़, अता वारिस, अब्दुल अनआम, अयाज़
सुल्तानी, शोएब खान, महविश, सुल्तान दमोही और अंसार अली ने शाहिद दमोही और
राजा खान साहिल को दिल की गहराइयों के साथ मुबारकबाद पेश कीं।साथ ही
उर्दू अदब की बेलौस खिदमत करने के लिए ख़ानक़ाह-ए-रब्बानिया, जबलपुर (मध्य
प्रदेश) के बानी मुहतरम आली वका़र मुफ़्ती अमजद रब्बानी साहिब, मुहतरम असलम
माजिद साहिब और उनकी पूरी टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया व सभी ने
मुबारकबाद पेश कीं। इस मौके पर मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी जिला समन्वयक
गुलाम मोइनुद्दीन “अदीब दमोही“ की जानिब से शाहिद दमोही साहब और राजा खान
साहिल साहब के लिए मुबारकबाद पेश की गई। मुक्ति सामाजिक सांस्कृतिक मंच बढ़ाएगी गौरव
दमोह। भारतवर्ष के बड़ा 75 दिवसीय अलवर रंगम राजस्थान जिसे नाट्य समारोह का महाकुंभ कहा जा रहा है, जिसमे भारत देश के सभी राज्यों के विख्यात वरिष्ठ रंगकर्मी द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से चार टीमें नेतृत्व कर रही है उनमें से एक दमोह मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच की टीम दमोह का और मध्यप्रदेश का गौरव राजस्थान अलवर में बढ़ाएगी। मुक्ति समाज एवं सांस्कृतिक मंच राजस्थान अलवर में पंचलाइट नाटक का मंचन 19 मार्च को करेगी इसके लेखक फणीश्वर नाथ रेणु एवं निर्देशक कृष्णा तिवारी है, पंचलाइट नाटक में मुक्ति मंच के रंगकर्मी रंजीत पारुचे, अखिलेश गोस्वामी, संजय रजक, अभी झारिया, आकाश सोनी, गौरव रोहिताश, मोहित ठक्कर, साक्षी सोनी, पुस्प जीत सिंह, सिद्धांत करोसिया, मंच पर, लालू अमरदीप जैन एवं प्रशांत जड़िया वरिष्ट अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव, महेंद्र दुबे के नेतृत्व में अलवर रंग उत्सव समारोह में मंच साझा करेंगे। पंचलाइट नाटक फणीश्वर नाथ रेणु लिखित प्रेम कहानी है जिसमें गांव के सादे पन गांव के मान मर्यादा को हास परिहास के रूप में दिखाया है। मुक्ति मंच के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बुंदेलखंड दमोह रंगमंच की छाप छोड़ने के लिए सभी रंग कर्मियों ने उनके लिए बधाई प्रेषित की है।
सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु छात्र.छात्राएं रवाना
दमोह। ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयके प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत 07 दिवसीय विशेष शिविर 15 से 21 मार्च 2023 तक आईटीआई मारूताल में प्रारंभ हो रहा है। शिविर के लिए एनएसएस के जिला संगठक डॉ जितेन्द्र कुमार चौधरी एवं एनएसएस महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीरा माधुरी महंत मीडिया प्रभारी डॉ केके कोरी ने छात्र.छात्राओं को रवाना किया।
07 दिवसीय शिविर में छात्र.छात्राओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों जैस मद्यपानए धूम्रपान समाप्त करने हेतु जागरूक किया जायेगा एवं शिक्षा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जायेगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों छात्र.छात्राओं द्वारा श्रमदानए वृक्षारोपण तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कोरोना एड्स एवं वर्तमान में प्रचलित बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा।
जबेरा में वालीबाल कराटे प्रतियोगिता आयोजित
दमोह।
खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल
जबेरा में किया गया। जिसमें छात्राओं ने वॉलीबॉल कराटे टूर्नामेंट में
छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके उपरांत ब्लॉक समन्वयक कविता
अहिरवार, विद्यालय प्राचार्य संजय बाजपेई द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय
छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में खेल शिक्षिका अमन परवीन,राम
किशोर शर्मा, सहित शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
0 Comments