भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की बैठक
दमोह। भारतीय जनता पार्टी आकांक्षी दमोह विधानसभा प्रभारी संजय नगाइच का दो दिवसीय प्रवास दमोह में हुआ, जिसमें उन्होंने जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के साथ सर्वप्रथम जिला भाजपा कार्यालय में जिला संचालन समिति एवं दीनदयाल नगर मंडल, दमयंती मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। वही दीनदयाल नगर मंडल के बजरिया वार्ड 4 के बूथ क्रमांक 87 में बूथ समिति की बैठक भी ली। संजय नगाइच ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ विस्तारक अभियान 2.0 की शुरुआत 14 मार्च से की गई है। भाजपा संगठन सदस्य बूथ सशक्तिकरण को महत्व देता आया है हम सभी को प्रत्येक बूथ के सशक्तिकरण के लिए यह आवश्यक है कि हम प्रत्येक मतदाता तक अपना संपर्क निरंतर बनाए रखें। भारतीय जनता पार्टी सरकारों की जो भी जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभ हुआ है हम प्रत्येक हितग्राही तक यह संदेश पहुंचा सके उन्हें जो लाभ मिला है यह भारतीय जनता पार्टी सरकारों की वजह से है तो निश्चित ही हम अपने प्रत्येक बूथ में 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि दमोह जिला संगठन निरंतर नेतृत्व के द्वारा दिए गए प्रत्येक कार्यक्रम और अभियान को गंभीरता से पूर्ण करता है। दमोह जिले का प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण लगन और क्रियाशीलता से भाजपा संगठन को सशक्त बनाने का कार्य करता है। पिछड़ा मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि हम प्रदेश पदाधिकारी होते हुए भी स्वयं के बूथ में काम करते हैं ऐसे ही सभी पदाधिकारि और कार्यकर्ता बूथ में काम करें। जिला उपाध्यक्ष संजय सेन ने कहा कि इस वर्ष के अंत में विधानसभा और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। हम सभी कार्यकर्ता वैसे तो पूरे 5 वर्ष जनता के बीच रहकर कार्य करते हैं लेकिन चुनावी साल में हमारा दायित्व दुगुना हो जाता है। बजरिया वार्ड की बूथ समिति बैठक में आकांक्षी विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष के साथ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, दमोह विधान सभा प्रभारी संजय सेन, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, विधानसभा विस्तारक गौरव जैन, बूथ अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार सहित बूथ समिति सदस्यों की उपस्थिति रही।
मिलावट से मुक्ति अभियान तहत औचक निरीक्षण
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देशानुसार डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में दुग्ध पदार्थ थोक एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्यवाही में दमोह शहर मे पुराना थाना रोड स्थित श्री फूड्स का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त परिसर में संग्रहित दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु क्रीम बेल ब्रांड फ्लेवर्ड दूध के नमूनें जांच हेतु लिए गए। इन दूध के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान खाद्य परिसर में कार्यरत कर्मचारियों के वार्षिक मेडिकल परीक्षण सर्टिफिकेट पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन प्रमाण पत्रए फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड एवं फ़ूड लाइसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई। मौके पर परिसर में संग्रहित दूध दही पनीर की गुणवत्ता की जांच मैजिक बॉक्स की सहायता से की गई। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
श्रम बंधक उन्मूलन की जिला समिति की बैठक..
दमोह।
कलेक्टर एसकृष्ण चेतन्य की अध्यक्षता एवं राकेश कुमार सिंह पुलिस
अधीक्षक की उपस्थिति में बंधक श्रम उन्मूलक समिति की अतिआवश्यक बैठक
आयोजित की गई जिसमें जिला श्रम अधिकारी जी डी गुप्ता द्वारा श्रम बंधक
उन्मूलन अधिनियम 1976 एवं 2021 पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर द्वारा सभी उपस्थित समिति के सदस्यों को बताया कि दमोह खास में सत्र
2022-23 में अभी तक ऐसी स्थिति सामने नहीं आई जिससे श्रम बंधक की स्थिति
हो। नोडल अधिकारी वैभव निखिल मार्टिन द्वारा बंधक श्रम उन्मूलन में तीन
प्रकार के श्रम बंधकों के विषय मे विस्तार से चर्चा की गई एवं किस स्थिति
में कौन से विन्दुओं के आधार पर चिन्हित किया जा सकता है एवं मजदूरों की
सहायता की जा सकती है। एड.धर्मेंद्र चौबे द्वारा बताया गया कि ग्राम
जमुनिया हजारी के मजदूरों के संबंध में अन्य राज्य में बंधक की शिकायत होने
पर कलेक्टर की सजगता से कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराया गया। जिला सदस्य डॉ मोहन सिंह आदर्श द्वारा कलेक्टर दमोह के समक्ष बात रखी गई कि 25 मार्च से कक्षा 01 से 8वी की बार्षिक परीक्षा होने जा रही
हैं इसके चलते शहर से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट भट्ठा कार्य मे
अधिकतर बच्चे मजदूरी कर रहे है, ऐसे बच्चों को बाल श्रम की सूची में
चिन्हित कर मजदूरी से मुक्त कराया जाये एवं संबंधित फर्म व ठेकेदारों पर
कार्यवाही की जावे और बच्चों को मजदूरी से मुक्त रखा जाये इन बच्चों के
माता-पिता को भी समझाइस दी जावे की बच्चों को मजदूरी करने नहीं बल्कि स्कूल
भेजें,जिससे बच्चे बार्षिक परीक्षा में शामिल हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों
में ऐसी स्थिति पूर्व में भी सामने आती रही हैं जिसपर सर्वे किया जाकर
संविधान की अनुच्छेद 23 के अनुसार न्याय दिलाना होगा। इस अवसर पर एड.
शुश्री रुकमणी अहिरवार, मुकेश कुमार जनसहायक, कमल वैसजी, एमएल सेन
समाज सेवी, सब निरीक्षक राहुल कुर्मी, श्रम विभाग की उपस्थिति रही।
महामाया जन कल्याण समिति ने किया रक्तदान
दमोह।
महामाया
रक्तदान जन कल्याण के समिति सदस्य ने विषम परिस्थिति में आ कर संदीप पांडे
जी ने रक्तदान किया। जिसके बाद संदीप पांडे जी को महामाया रक्तदान समिति के
अध्यक्ष अखिलेश रजक, विनोद जी, श्याम द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र उनका
सम्मान किया। इस दौरान सयोगी रूप में डॉ विशाल शुक्ला, डॉक्टर ए पी जैन,
अध्यक्ष अखिलेश रजक, सचिव अभिषेक जैन, विनय असाटी, अभिजीत जैन, आयुष जैन,
दमु रजक, श्याम, मनीष रविदास, ब्लड बैंक के स्टाफ उषा यादव, विनोदे जी,
मनोज जोशी आदि की उपस्थिति रहीं।
ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
दमोह।
शासकीय महाविद्यालय पथरिया में ’पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड एडवांस
पेडागॉजिकल टेक्निक्स फॉर इफेक्टिव टीचिंग’ विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन
फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलता पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की
शुरुआत 10 मार्च 2023 को महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर संध्या पिंपलापुरे
द्वारा सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। आईक्यूएसी प्रभारी
डॉ. विनय वर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. जगदीश प्रसाद
अहिरवार द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों से प्रतिभागियों को परिचित कराया
गया। सात दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में सागर वि.वि. से डॉ. बी. के
श्रीवास्तव, पी.जी. कॉलेज दमोह से डॉ. रश्मि जेता, आदर्श कॉलेज उमरिया से
डॉ. नियाज़ अहमद अंसारी,के.जी.सोमैया इंस्टीट्यूट से डॉ. ब्रजेश सिंह, सरदार
पटेल महाविद्यालय गुजरात से रमेश मकवाना, एमसीबीयू से डॉ. कुंज बिहारी
अहिरवार, एसपी कॉलेज चंद्रपुर महाराष्ट्र से एस. बी किशोर सहित अनेक
वक्ताओं ने अपने व्याख्यान दिए। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवम
एफडीपी कमेटी के सदस्यों डॉ. प्रशांत सोनी, डॉ. चिन्मय सेन, डॉ. वंदना
जाट,श्रीमती शिवाली राठौर, श्री सुधीर साहू, डॉ. सुरेंद्र तिवारी द्वारा
अतिथियों का परिचय दिया गया। अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. खुदैजा
परवीन अंसारी द्वारा मंच संचालन किया गया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के
अंतिम दिन कार्यक्रम के संयोजक श्री शेख ताज हसन द्वारा सभी वक्ताओं,
प्रतिभागियों, और एफडीपी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण एफडीपी
समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के
सफलता पूर्वक समापन पर कॉलेज प्राचार्य डॉ संध्या पिंपलापुरे द्वारा हर्ष
व्यक्त करते हुए एफडीपी आयोजन समिति के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित
की हैं।
विरागोदय सेवाओं के लिए CMO का सम्मान
दमोह।
पथरिया में फरवरी माह में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर के आयोजन विरागोदय
महामहोत्सव के दौरान नगर परिषद की अतुलनीय सेवाओं के लिए विरागोदय कमेटी
शुक्रवार को कार्यालय पहुँचकर पार्षदों की उपस्थिति में अधिकारी श्री मति
ज्योति सुनेरे एवं परिषद का सम्मान समिति के पदाधिकारी सुनील सराफ
पार्षद,चंचल मलैया, उमेश जैन,सजल जैन,विरल जैन आदि सदस्यों ने महोत्सव की
स्मृति स्वरूप मोमेंटो, अंग वस्त्र एवं उपहार देकर आभार प्रगट
किया। विरागोदय मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया 15 दिवसीय विशाल आयोजन
में परिषद की अधिकारी, जन प्रतिनिधियों समेत परिषदकर्मी की प्रदत विशेष सेवाओ
के लिए गणाचार्य श्री108 विराग सागर जी महाराज ने जल सुविधा, स्वक्षता,
प्रकाश व्यवस्था समेत सभी सुविधाओं के विशेष आशीर्वाद दिया।परिषद में
हेमराज लाडिया,प्रभु अहिरवार,सुनील सराफ, राकेश राठौर,राजू साहू समेत आदि
उपस्थित रहे।
0 Comments