Header Ads Widget

युवा साहित्यकार अभिषेक वर्मा मुंबई में सम्मानित.. विहिप बजरंग दल के सेवा सप्ताह का समापन.. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बिजली बिल बसूली मनमानी पर प्रतिबंध की मांग की.. होमियोपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक संपंन.. जयकारो के साथ हुआ मासिक महा आरती का आयोजन..

 युवा साहित्यकार अभिषेक वर्मा मुंबई में सम्मानित

 दमोह। साहित्यकार अभिषेक वर्मा को मुंबई में शब्द फाउंडेशन सम्मान प्रदान किया गया। सुविख्यात फ़िल्म आलोचक पद्मश्री भावना सोमाया एवम् महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शीतलप्रसाद दूबे ने अभिषेक वर्मा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर  सुप्रसिद्ध लेखक असग़र वजाहत, फ़िल्म संगीतकार कुलदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि अभिषेक वर्मा दमोह के गौरव सत्य मोहन वर्मा की के पुत्र हैं और मप्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन भोपाल इकाई के अध्यक्ष रहे हैं और साहित्य क्षेत्र में सक्रिय हैं।
विहिप बजरंग दल सेवा सप्ताह का समापन
दमोह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 12 से 19 मार्च तक चलने वाले सेवा सप्ताह का कार्यक्रम के समापन पर आज सुरेखा कॉलोनी मुक्तिधाम में वृक्षारोपण एवं समस्त वृक्षों को जल अर्पण कर अभियान चलाया गया मुक्तिधाम में कार्यरत कर्मचारी का भगवा तौलिया श्रीफल देकर स्वागत किया गया 
बजरंग दल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंदिर, नदी तालाब के घाटों की और मुक्तिधाम साफ सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान बजरंग दल द्वारा जिला के साथ सभी प्रखंडों में चलाया गया। अभियान में विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अमित राय, बजरंग दल जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष पं. राम मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख अजय मिश्रा नगर सत्संग प्रमुख राम रैकवार जी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बिजली बिल बसूली मनमानी पर लगे प्रतिबंध-रतनचंद 
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद जैन ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है यह सरकार केवल वही घोषणाये करती है जिनमें इन्हें वोटे मिल सकें। पिछले कई समय से म.प्र. विघुत मंडल भाजपा सरकार के आदेश पर पूरे जिले में आम जनता से बिजली बिल बसूली के नाम घरो के सामान फ्रिज कूलर टी.बी. दो पहिया वाहन, किसानों के कृषि उपकरणों की कुर्की कर रही है। इस तरह का रवैया अत्यंत निंदनीय है। 
 शिवराज सरकार दोहरी नीति अपनाकर एक तरफ बहिनों को रूपये का लालच दे रही है वही उन्ही बहिनों के किचन से गैस सिलेन्डर के दाम बढ़ाकर गृहणियों का घरेलु वजट बिगाड़ रही है गैस सिलेन्डर के दाम कम किये जाये। सहारा इंडिया बैक में जिन निवेशकों का पैसा गया है। वह वापिस किया जाये इसी तरह जिलों में किसानों के गेहूॅ की आवक शुरू हो गई है किन्तु किसानों की फसलों का समर्थन मुल्य तय नहीं किया गया हमारी माग है कि समर्थन मूल्य 3000 रूपये किये जाने उक्त समस्त मागों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का जबेरा विधानसभा क्षेत्र की हर्रई में 27 मार्च 2023 का आगमन हो रहा है। वह भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आमसभा को संबोधित करेंगे।
होमियोपैथिक चिकित्सक संघ की बैठक संपंन 
दमोह। जिला  होमियोपैथिक चिकित्सक संघ की मासिक बैठक होटल उत्सव विलास में हुई जिसमे जिले के होमियोपैथिक चिकित्सक समिलित हुए। बैठक में आगामी अप्रैल माह के कार्यक्रमों 9 अप्रैल को निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई और 10 अप्रैल को डॉ  हैनिमैन सर की जयंती समारोह की रूपरेखा रखी गई।
बैठक में डॉ सतीश सिंघई, डॉ सोनल राय, डॉ सुधीर वैद्य, डॉ प्रिया श्रीवास्तव, डॉ नीतेश खरे, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ स्वदेश पटेल, डॉ नेहा गौतम, डॉ जानकी, डॉ राम साहू, हटा से डॉ प्रशांत सोनी, डॉ योगेश रावत तेंदूखेड़ा से डॉ नीतेश नामदेव, डॉ अखिलेश पटेल (इमलिया लांजी), डॉ मनोज नेमा (बांसा), डॉ बालचंद, डॉ नरेंद्र नामदेव, डॉ विकास मिश्रा उपस्थित रहे।
जयकारो के साथ मासिक महाआरती संपंन..
दमोह। परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा जन कल्याण समाज कल्याण एवं आसमान के लिए समाज में किए जा रहे माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की आरती महा आरती एवं अखंड श्री दुर्गा चालीसा के माध्यम से समाज का कल्याण किया जा रहा है इसी तारतम्य में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा प्रत्येक माह की भांति इस माह की मासिक महाआरती का आयोजन कृषि उपज मंडी में किया गया जिसमें हजारों मां भक्तों ने भाग लेकर नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया तथा मां एवं गुरुवर की दिव्य महा आरती संपन्न की। 
समापन की बेला में श्रीमती आरती से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हमें घर-घर मां की ज्योति अलग जगाना है और इतिहास के पन्नों से मामा रूपी समाज विरोधी ताकतों से बच कर रहना है जिस प्रकार मारीच मामा कंस मामा शकुनी मामा एवं वर्तमान में शिवराज मामा जिन्होंने लालच देकर समाज में विभिन्न प्रकार के नशे के व्यापार के लिए शराब का वितरण किया है जो समाज को बर्बाद करने के लिए जहर है। भगवती मानव कल्याण संगठन जिला प्रभारी बलराम सिंह जी ने कहा की गुरुवार ने अपना परिचय प्रदान अभी प्रयागराज में दिया है की मैं एक ऋषि हूं ऋषि था और इसी रहूंगा मैं ऋषि भारद्वाज से संबंध हूं उन्होंने कहा कि मैंने प्रयागराज में गुरुवर के द्वारा जो चिंतन सुना है वह है कि जोशीमठ के संबंध में उन्होंने कहा की मां की साधना से सब कुछ संभव है और जोशीमठ को सैकड़ों साल के लिए स्थाई किया जा सकता है आज विभिन्न प्रकार से सामाजिक धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में समाज को लूटा जा रहा है जरूरत है इन ढोंगी पाखंडीयों को उजागर करने कीविक्रम सिंह ने संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं शक्ति जल एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments