धूमधाम के साथ मनाया जाएगा श्रीराम नवमी का पर्व
दमोह। श्री रामनवमी एवं हिन्दु नववर्ष की तैयारियों को लेकर श्री राम मंदिर मोरगंज गल्ला मंडी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राम जी सेवा समिति के तत्वधान में 45 वे वर्ष मे बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया रामनवमी महापर्व मनाया जाएगा। जिसकी संपूर्ण रूपरेखा एवं तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए जिसमें निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी श्री राजा रामचंद्र जी की भव्य (प्रतिमा)झांकी की स्थापना मोरगंज गल्लामंडी में की जाएगी।
जिसकी मंगल आगमन यात्रा दिनांक 21 मार्च मंगलवार को सायं 5:00 बजे श्रीबून्दाबहू मंदिर से प्रारंभ होकर मोरगंज गल्लामंडी में सम्पन्न होगी। और राम जन्मोत्सव समारोह 21 मार्च से 30 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तारतम्य में दिनांक 29 मार्च को संदेश वाहन यात्रा निकाली जाएगी। एवं दिनांक 30 मार्च को राम जन्म उत्सव समारोह की भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर मोरगंज गल्ला मंडी से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्यमार्गो से होते हुए श्रीबून्दाबहू मंदिर में संपन्न होगी।
समस्त कार्यक्रम में धर्म प्रेमी जनता से सम्मिलित होने की अपील की है। बैठक में उपस्थित विक्रांत विक्की गुप्ता, अनुनय श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, श्री राम पटेल, शोभित गुप्ता ,रघुवीर गुप्ता, बलवान सिंह ठाकुर,सुनील राय,राहुल ठाकुर, प्रभात राजपूत, मनोज देवालिया, धीरज घारू, कुलदीप कुडेरिया, लकी जैन, सचिन खरारे, गोलू राय, श्रवण पाठक,सत्यम चौरसिया,दीपक नेमा, ऋषि तिवारी, राजू गुप्ता, रविकांत ठाकुर सोनू खटीक उमेश बचकैया सोनू पांडे हिमांशु विश्वकर्मा अभिषेक जैन निक्की सेन सहित समस्त राम भक्तों की उपस्थिति रही।
दमोह। मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के अलवर रंगम नाट्य समारोह अलवर राजस्थान में आयोजित किया गया। समारोह में फणीश्वर नाथ रेणु द्वारा लिखित नाटक जिसका निर्देशन कृष्णा तिवारी ने किया का मंचन किया गया l पंचलाइट कहानी में गांव के सादेपन और भोलेपन को दर्शाया है नाटक में गांव के आपसी प्रेम छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से उलझना और फिर गांव के लिए और बिरादरी की इज्जत के लिए सबकी एक होने की कहानी को बतलाया गया है कहानी में हास परिहास और छोटे-छोटे व्यंग और अंत में सामाजिक रूडी वाद को तोड़ते हुए एक होने की सुखद कहानी को बतलाया गया है।
नाटक में गोधन अखिलेश गोस्वामी मुनरी अभी झारिया काकी संजय रजक सरपंच रंजीत पारुचे सूत्रधार आकाश सोनी पंच का रोल मोहित सिंह ठक्कर और गौरव रोहतास सिद्धांत खरोसिया बिजूका का रोल अभी झरिया और पंडित का किरदार पुष्पजित ने निभाया संगीत पर थे रोहित और कोमल जबकि मंच की साज-सज्जा महेंद्र राठौर ने किया मंच पर प्रकाश व्यवस्था आकाश सोनी ने संभाली मेकअप और वेशभूषा का कार्य रोशनी ठक्कर ने किया संगीत विशाल प्रजापति ने दिया।
0 Comments