Header Ads Widget

वन्य प्राणी के शिकार मामले में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश एक वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया.. इधर नगरपालिका में स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत सफाई मित्रों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित..

 वन्य प्राणी के शिकार मामले में सश्रम कारावास 

दमोह। वन्यप्राणी के शिकारी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायाधीश जिला न्यायालय दमोह राममनोहर सिंह दांगी ने जिले के तसहील जबेरा के ग्राम ककरहा निवासी भरत वल्द द्वारका नाथ उम्र 50 वर्ष को 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

ज्ञातव्य है कि वन मंडल दमोह के वन परीक्षेत्र सिंग्रामपुर अंतर्गत बीट सिंग्रामपुर वनकक्ष क्रमांक पीण्एफण् 04 के क्षेत्र में 6 जून 2015 की मध्य रात्रि में भरत वल्द द्वारका नाथ उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम ककरहा तहसील जबेरा जिला दमोह द्वारा एक जंगली सूअर मादा का शिकार किया गया था। जिसका वन अपराधिक प्रकरण क्रमांक 66 23 07 नवंबर 2015 पंजीबद्ध किया गया और विभाग द्वारा अपराधी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता संजय रावत द्वारा पैरवी की गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायाधीश जिला न्यायालय राममनोहर सिंह दांगी द्वारा उक्त प्रकरण में महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 ;1द्ध के अंतर्गत किया गया है।

सफाई मित्रों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण आयोजित

दमोह। नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा नगरपालिका कार्यालय सभाकक्ष में स्वच्छता की पाठशाला अंतर्गत सफाई मित्रों का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की नगर पालिका अध्यक्ष मंजू वीरेंद्र राय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी  भैयालाल सिंह स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की प्रभारी सदस्य नेहा पप्पू कसौटीया की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में निकाय की स्वच्छता से जुड़ी हुई सहयोगी संस्था आस्था सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति के विशेषज्ञों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सफाई मित्रों को सुरक्षा उपकरण मास्क रिफ्लेक्टिव जैकेटए ग्लव्सए गम बूट हेलमेट आदि के उपयोग के महत्व एवं स्वच्छता कि बेहतर तकनीको स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में उनकी भूमिका तथा उनके हित में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। सफाई मित्रों द्वारा भी प्रशिक्षण में अपनी समस्याएं बताई। 


जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सिंह के द्वारा उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित चिकित्सक डॉ श्री चन्द्र प्रकाश वर्मा एवं चिकित्सक डॉ आरती पटेल ने उपस्थित सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उनको उपचार परामर्श दिए गए।

Post a Comment

0 Comments