Header Ads Widget

आज जनसुनवाई में 83 आवेदन आये.. जिला स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक.. नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों/ पार्षदों का प्रशिक्षण.. किसान पंजीयन हेतु 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला.. सामाजिक संस्थाओं के महाकुंभ में CM का अभिनंदन

 आज जनसुनवाई में 83 आवेदन आये..

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने जिले के शहरी और दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आवेदन देने वालों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना तथा सबंधित अधिकारियों को समस्याओं. शिकायतों का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिये।

 जनसुनवाई में आज 83 आवेदन आये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ एवं एसडीएम दमोह गगन बिसेन ने सहभागिता निभाई।

जिला स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक संपन्न

दमोह। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित जिला स्तरीय स्टेयरिंग सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री चैतन्य ने विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के साथ एफएसएसएआई की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के अंतर्गत सेफ भोग योजना ईट राइट कैंपस योजना क्लीन वेजिटेबल एण्ड फ्रूट मार्केट आदि के शेष सभी टास्क के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा जिले में हाट बाजारों में स्थानीय लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु जनजागरूकता शिविर लगाये जायें। खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन की संख्या में वृद्धि करने हेतु लाइसेंस शिविर पूरे जिले में लगाने एवं दमोह में अन्य जिलों से सप्लाई होने वाले खोवा पर विशेष निगरानी रखने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को निर्देशित किया गया ।

समिति सचिव डीओ खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल ने ईट राइट चैलेंज योजना के तहत दमोह जिले में की गई कार्यवाही एवं गतिविधियों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की एवं मिलावट से मुक्ति अभियान विशेषकर दूध एवं दुग्ध पदार्थ विशेष जांच अभियान के तहत विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की अद्यतन जानकारी समिति के समक्ष रखी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड जिला आपूर्ति अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिक्षा अधिकारी उपसंचालक कृषि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिनिधि डॉ चंद्रशेखर पांडेय पोषण आहार विशेषज्ञ डॉ सुरेखा बड़ोले सहायक प्राध्यापक केएन कॉलेज उपभोक्ता संगठन से चंद्रशेखर राय एवं राजकुमार सेन व्यापारी संघ प्रतिनिधि हासानंद आहूजा एवं सेवंत जैन गुजराती एवं मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया उपस्थित थे।

नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण

दमोह। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों के चुने गये जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आज स्थानीय मानस भवन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एसपी त्रिवेदी और सेवानिवृत्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी डीपी तिवारी तथा कार्यालय प्रभारी आरएस शेष पधारे और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण के दौरान जानकारियां दी गई।

प्रशिक्षण का शुभांरभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्यए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस पी त्रिवेदी एसडीएम गगन बिसेन सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सुंदर लाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन नगर संस्थान के द्वारा जिला शहरी विकास अभिकरण दमोह के सहयोग से नव निर्वाचित पार्षदों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मानस भवन पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर दमोह श्री एस कृष्ण चैतन्य एवं समस्त नगरीय निकायों के नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सरस्वती पूजन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी बीएल सिंह ने कलेक्टर एवं प्रशिक्षण मंडल के एसपी त्रिवेदी ;सेवा नि आईएएस तथा श्री डीडी तिवारी सेवा नि सीएमओ का स्वागत किया। स्वागत भाषण में एसडीएम गगन विसेन ने समस्त सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारियां नियमावली दायित्व एवं अधिकारों को ग्रहण करने हेतु समस्त पार्षदो से कहा ताकि निकायों के प्रशासनिक संचालन सुचारू रुप से हो सके और आम जनमानस विभिन्न योजनाओं से और सुविधाओं से लाभान्वित हो सके।

प्रथम सत्र में प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि को नियम व कानून की जानकारी हो एवं अधिकार व कर्तव्यों से भलीभांति परिचित हो सके।द्वितीय सत्र में श्री तिवारी ने नगरीय निकायों की संरचना कर्तव्य तथा शक्तियों पर सत्र आयोजित किया जिसमें उन्होने परिषद की समितियों पीआईसी के वित्तीय अधिकार तथा कार्य प्रणाली पार्षदो से संबंधित कानूनी प्रावधान पदाधिकारियों की शक्तियां बरती जाने वाली सावधानियां एवं कचरा रहित शहर कैसे बनाये तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 से संबंधित महात्वपूर्ण प्रावधान पर जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण के तृतीय सत्र में एसपी त्रिवेदी ने परिषद की बैठके कामकाज का संचालन परिषद की आय के स्त्रोत बजट तैयार करना और भंडार क्रय प्रबंधन एवं पार्षदो की शंकाओं का समाधान सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के चतुर्थ सत्र में शहरी सुधार कार्यक्रम प्रधानमंत्री आवास योजनाए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं अमृत मिशन 2 0 की योजनओं पर जानकारियां प्रस्तुत की गई। मुख्यनगर पालिका अधिकारी श्री बीएलसिंह द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया

पंजीयन हेतु 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला गया

दमोह। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना उपलब्ध कराने हेतु किसान पंजीयन आज 22 मार्च से 24 मार्च 2023 तक पंजीयन पोर्टल खोला गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वर्ष 2023.24 में गेहूं उपार्जन हेतु किसान अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर पंजीयन फार्म निःशुल्क प्राप्त कर शेष रहें किसान अपना पंजीयन निर्धारित अवधि 24 मार्च 2023 तक करा सकेंगे। निर्धारित अवधि के पश्चात पंजीयन मान्य नही होगे।

सामाजिक संस्थाओं के महाकुंभ में CM का अभिनंदन

दमोह। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के राज्य स्तरीय महाकुंभ का एक दिवसीय आयोजन भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया गया। जिस में दमोह जिले से जिला समन्वयक सुशील कुमार नामदेव के मार्गदर्शन में सैकड़ों ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता की 
उक्त कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दमोह जिले की सक्रिय सामाजिक नवांकुर संस्था छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति द्वारा अध्यक्ष एवं जिले के यूथ अचीवर्स कृष्णा पटैल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र सौंपकर अभिनंदन किया गया।

Post a Comment

0 Comments