यूथ पंचायत के प्रसारण की पीजी कालेज में तैयारी
दमोह। आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली यूथ पंचायत जहां मुख्यमंत्री युवा नीति का लोकार्पण करेंगे और युवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का महत्वपूर्ण माध्यम होंगे जिसमें प्रदेश के लाखों युवा वर्चुअल भागीदारी करेंगे जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में किया जाएगा।
इसकी पूर्व तैयारी के लिए स्थानीय ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य डॉ केपी अहिरवार के मार्गदर्शन में तैयारी व जायजा लिया गया। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि राज्य की युवा नीति जो युवा कल्याण के लिए महत्वपूर्ण होगी इसमें युवाओं की अधिकतम भागीदारी के लिए प्रयत्न और उनका उत्साहवर्धन करें एवं समस्त स्टाफ को 23 मार्च को निर्धारित समय में कॉलेज में छात्रों सहित उपस्थित होने के लिए आदेशित किया।
NSS के सात दिवसीय शिविर का समापन
दमोह।
ज्ञानचन्द्रं श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय
सेवा योजना के इकाई क्रमांक 02 एवं 03 (गर्ल्स) के सात दिवसीय आवासीय
शिविर का आयोजन स्थानीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का समापन
सत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार के अध्यक्षीय उद्बोधन के
साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को परियोजना कार्य, बौद्धिक
परिचर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन स्वास्थ्य एवं
स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने तथा अनुशासन सीखने के अवसर के रूप में
संबोधित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारियों डॉ. एन.आर. सुमन,
डॉ. हरिओम दुबे, डॉ. कीर्ति काम दुबे, अनिल यादव, श्रीमती नाज़नीन
बेगम, डॉ.वी.पी.सिंह, आईटीआई के प्राचार्य अभिषेक तिवारी उपस्थित
रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को प्राचार्य डॉ.
अहिरवार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम
अधिकारी डॉ. मीरा माधुरी महंत ने किया एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ.
जितेंद्र कुमार चौधरी ने माना।
केएन कॉलेज का सात दिवसीय विशेष शिविर
दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम ग्वारी में आयोजित किया गया। शिविर के शुभारंभ सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी प्रशासनिक अधिकारी डॉ एनपी नायक मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती कुसुम गोविंद पटेल एवं प्राचार्य शासकीय विद्यालय ग्वारी श्यामसुन्दर शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती चौरसिया एवं समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । शिविर के द्वितीय दिवस स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा दैनिक दिनचर्या के अतिरिक्त गाँव में स्वच्छता का सन्देश देते हुए सफाई अभियान चलाया गया तथा ग्राम में स्थित विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम संपादित किया गया। तृतीय दिवस विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी एवं ग्रामवासियों से सम्पर्क कर सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। पंचम दिवस श्निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ मनीष पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया ।
शिविर में अन्य गतिविधियों के साथ ही प्रतिदिन आयोजित बौद्धिक परिचर्चा के अन्तर्गत विभिन्न विषयों जैसे.पर्यावरण संरक्षण महिला सशक्तिकरण पोषण आहार मतदाता जागरुकता योग एवं स्वास्थ्य वित्तीय साक्षरता व्यक्तित्व विकास एवं बाल संरक्षण पर विषय विशेषज्ञ डॉ PLजैन डॉ खा जैन डॉ DK नेमा डॉ ण्मुदिता प्रवीण श्रीवास्तव डॉण्मालती नायक डॉ ण्असलम ख़ान डॉ ब्रजेन्द्र कुसमरिया डॉ प्रणव मिश्रा श्रीमती जया अहिरवार श्रीमती नयनतारा दीपक सैनी बृजेश मौर्य ने उपस्थित होकर स्वयंसेवी छात्राओं को सम्बोधित किया ।
इस दौरान 18 मार्च 2023 को शिविर का औचक निरीक्षण एनएसएस जिला संगठक श्री जितेंद्र चौधरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीरा महंत अनिल यादव एवं उनकी टीम द्वारा किया गया । आयोजन में एनएसएस समिति के सदस्य डॉ अपर्णा गोस्वामी डॉण् पूजा जैन डॉ राजेश पौराणिक सुश्री प्रिया थापा पंकज जैन श्रीमती शिखा यादव सुशील कुमार सिसोदिया एवं रज्जन खंगार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर के छटवें में दिन स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया एवं आम रास्ते में बाधित झाड़ियों को छात्राओं के द्वारा हटाया गया तथा शिविर के समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति की एवं सांस्कृतिक बुंदेलखंडी गीतों को गाया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम किया गया। समस्त कार्यक्रम कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती भारती चौरसिया के निर्देशन में किया गया। श्री विश्वकर्मा कथा महोत्सव को लेकर नोहटा में बैठक
दमोह।
श्री विश्वकर्मा कथा महोत्सव के विषय पर नोहटा में विश्वकर्मा समाज की
बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दमोह से विश्वकर्मा बंधु विश्वकर्मा महिला
मंडल एवं समाज के समस्त व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक पश्चात विश्वकर्मा कथा
महोत्सव के संपूर्ण समिति की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। सभी समाज बंधुओं
से कार्यक्रम में शामिल होने एवं तन मन धन का सहयोग करने की अपील सभी से की
गई। दमोह से राजेश राजू विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा बांदकपुर से पप्पू
विश्वकर्मा नोहटा से श्री छिदामी लाल विश्वकर्मा श्री विश्वकर्मा समाज
समिति नोहटा एवं दमोह से समस्त महिला मंडल एवं समाज के सभी सम्मानीय बंधु
उपस्थित रहे।
0 Comments