Header Ads Widget

मप्र के अधिवक्ताओं का कलम बंद प्रतिवाद जारी, तीन दिन तक नही करेंगे पैरवी.. प्रदेश के 92 हजार अधिवक्ता आंदोलन में शामिल, दमोह कोर्ट परिसर में भी सन्नाटा.. इधर बड़ी देवी जी में विधायक अजय टण्डन ने नपाध्यक्ष मंजू राय के साथ किया अनेको कार्यो का लोकार्पण..

अधिवक्ताओं का कलम बंद प्रतिवाद, तीन दिन पैरवी नही

दमोह। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों को लंबित प्रकरणों के निराकरण संबंधी दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिनमें प्रकरणों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया है, इन दिशा-निर्देशों से पीड़ित होकर जिला अधिवक्ता संघ सहित पूरे प्रदेश के अधिवक्ता गुरुवार से तीन दिवसीय कलम बंद कर न्यायिक कार्य से विरत हो गए हैं।

 जिला दमोह के किसी भी न्यायालय में वकीलों द्वारा पैरवी नहीं की गई! 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे जिला अधिवक्ता संघ दमोह के केंद्रीय कक्ष में सामान्य सभा आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ता एवं पक्षकारों को हो रही असुविधा के संबंध में चर्चा की गई! अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश मेहता ने बताया कि लिस्टेड प्रकरणों के कारण अधिवक्ता समय अभाव के कारण उचित पैरवी नहीं कर कर पा रहे हैं जिससे मानसिक तनाव की स्थिति है।अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ता संघ द्वारा इस समस्या के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, साथ ही राज्य अधिवक्ता परिषद ने भी माननीय उच्च न्यायालय से दिशा निर्देश वापस लेने हेतु निवेदन किया था लेकिन व्यवस्था में परिवर्तन ना होने के कारण गुरुवार से अधिवक्ताओं की तीन दिवसीय कलम बंद कार्य से विरत होने का आवाहन किया गया है।

 इस आंदोलन में प्रदेश के 92 हजार वकील शामिल हो रहे हैं, प्रदेश की किसी भी अदालत में अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे! सचिव रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि दिनांक 25 तारीख तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है अगर समस्या का समाधान नहीं होता तो 26 मार्च को राज्य अधिवक्ता परिषद की सामान्य सभा की बैठक है आगामी रणनीति का निर्णय उक्त दिनांक को लिया जाएगा।

बड़ी देवी जी में विधायक ने किया कार्यो का लोकार्पण
दमोह। 
चैत्र नव दुर्गा के अवसर पर विधायक अजय टंडन ने नव निर्मित आठ लाख की विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण फुटेरा तालाब पर स्थित शनि मंदिर के टीन शेड एवं वहॉं पर बैठने के लिये पत्थर की कुर्सियों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मंजू वीरेंद्र राय सहित कांग्रेस नेताओं एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया। 

इस मौके पर विधायक अजय टंडन ने कहा कि चैत्र मास की नव दुर्गा में हमारे हिन्दु धर्म में नये वर्ष की शुरूआत होती है और हमारे नगर के सवसे बड़े धर्म स्थान में विधायक निधि से कुछ बनना सुखद है अनुभूति होती है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन चंद जैन ने कहा सामुदायिक भवन अथवा जवारे स्थल का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को अपनी आस्थाये प्रकट करने में आसानी होगी। 
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मंजु वीरेन्द्र राय, सतीश जैन, वीरेन्द्र दबे, कमलेश उपाध्याय, लालचंद राय, मंजीत यादव, नितिन मिश्रा, कमलेश भारद्वाज, अनिल जैन, पवन गुप्ता, राहुल पुरोहित, गौरव राय, अजय जाटव एवं समस्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बड़ी देवी माई के पुजारी आशीत पन्त कटारे ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण करावाया।

Post a Comment

0 Comments