Header Ads Widget

महिला जैन मिलन कांच मंदिर की नवीन कार्यकारणी एवं जैन महिला परिषद प्रिय कारिणी संभाग नसिया शाखा का शपथ ग्रहण समारोह.. कलेक्टर के आदेश के बाद भी भूसा का अवैध परिवहन.. आचार्य विद्या सागर गौशाला कमेटी तेंदूखेड़ा द्वारा भूसा के अवैध परिवहन को रोकने की मांग..

महिला जैन मिलन कांच मंदिर कार्यकारणी शपथ 

दमोह महिला जैन मिलन कांच मंदिर दमोह क्षेत्र क्र.10 के द्वारा  मासिक बैठक का आयोजन वीरांगना उषा चौधरी के निवास पर किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वीर आर. के.जैन रा. संयुक्त  मंत्री, वीर एल. सी. जैन रा.संयोजक, वीरांगना श्रीमति कविता बजाज क्षेत्रिय अध्यक्ष, वीरांगना श्रीमति कविता/ऋषभ क्षेत्रिय उपाध्याक्ष की उपस्थिति सराहनी रही आयोजन में सर्वप्रथम  मिलन के सदस्यों द्वारा भक्तांबर पाठ किया गया इसके पश्चात् सभी अतिथियों को मंचासीन होने के बाद दीप प्रज्ज्वलित करके महावीर प्रार्थना हुई तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का तिलक वंदन एवम श्रीफल भेंट कर स्वागत किया  इसके पश्चात् प्रति वर्षानुसार जैन मिलन के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न कराया गया।

श्रीमति कविता बजाज एवं श्रीमति कविता/ ऋषभ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को तिलक लगाकर बधाई दी नवनिर्वाचित सदस्य वीरांगना सीमा/नरेश जैन अध्यक्ष,वीरांगना कल्पना सद्गुआ मंत्री, वीरांगना संगीता चौधरी कोषाध्यक्ष,वीरांगना उषा चौधरी , वीरांगना कल्पना mpeb, वीरांगना तनु इटोरिया, वीरांगना कल्पना डायमंड, वीरांगना प्रभा जैन, वीरांगना  साधना खजरी, वीरांगना कामना फट्टा, वीरांगना प्रमिला खडेरी, वीरांगना अरुणा जैन, वीरांगना सुनीता जैन, वीरांगना मधु बजाज विरांगना कविता बजाज एवं वीरांगना कविता/ऋषभ ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मुख्य अतिथियों के सानिध्य में एल. सी.जैन द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को मिलन के प्रति कर्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई 

जैन महिला परिषद प्रिय कारिणी का शपथ ग्रहण 
दमोह। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रिय कारिणी संभाग नसिया शाखा का शपथ ग्रहण समारोह कुंडलपुर में आयोजित किया गया। जिसमें हमारे मुख्य अतिथि गण कुंडलपुर क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ महामंत्री अशोक सराफ अजीत कन्डया पुरुषोत्तम एवं केंद्रीय संरक्षिका एवं प्रांतीय सह सचिव श्रीमती रोहिणी जैन प्रांतीय संरक्षिका श्रीमती मोनिका सेठ प्रांतीय सह सचिव श्रीमती नेहा बजाज संभागीय अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता जैन संभागीय सचिव श्रीमती कल्पना नायक श्रीमती आशा चौधरी एवं शकुन जैन दोनों चेयर पर्सन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की पाठशाला की बालिकाएं अनवी और तानी के द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।
 श्रीमती कविता जैन को शाखा अध्यक्षए श्रीमती तरु जैन को सचिव और श्रीमती सीमा जैन को कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी शाखा को पदाधिकारियों द्वारा एवं संभागीय अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलवाई। सभी पदाधिकारियों ने आगामी शाखा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी दी कुंडलपुर जी क्षेत्र में सभी बहनों ने मजेदार गेम हाउजी भी खेली और हिंदी नव वर्ष पर हल्दी कुमकुम लगाकर नव वर्ष भी बनाया और सभी ने सामूहिक स्नेह भोजन कर आनंद लिया और बच्चों को पुरस्कृत किया। संध्याकालीन बड़े बाबा के दरबार में सभी ने भक्तांबर जी पाठ का एवं  आरती कर पुण्य लाभ लिया। संचालन कविता जैन ने किया एवं आभार रोहिणी जैन ने किया।
कलेक्टर के आदेश के बाद भी भूसा अवैध परिवहन 
दमोह। आचार्य विद्यासागर गौशाला कमेटी द्वारा पिछले दिनों कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि दमोह से बाहर बिकने जाने वाली भूसा पर प्रतिबंध लगाया जाए माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा 17 तारीख को एक पत्र के माध्यम से एक गौशाला कमेटी तेंदूखेड़ा को अवगत करा दिया था कि प्रतिबंध लगा दिया गया है उसके बाद भी तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र जबेरा थाना नोहटा थाना से कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद भी प्रतिनिधि भूसा जबलपुर जा रहा था जिसका लगातार विरोध निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिव मोदी द्वारा एसडीएम तेंदूखेड़ा एसडीओपी तेंदूखेड़ा जबेरा थाना प्रभारी को फोन के द्वारा जानकारी दी जा रही थी कि आज यहां से भूसा निकल रहा है फिर भी पूर्व कोई कार्यवाही नहीं की गई
 फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार भूसा पकड़ने के लिए गौ भक्तों को जानकारी दी जा रही थी इसी क्रम में गुरुवार की मध्यरात्रि तेंदूखेड़ा गौशाला कमेटी द्वारा पुलिस द्वारा पैसा लेकर भूसा तेंदूखेड़ा से निकाला जा रहा था गोशाला समिति सदस्यों ने रोके वाहन तो पुलिस और सदस्यो के बीच हुई तू तू में में वाहन में भरा भूसा  कराया गया गौशाला में खाली में  समिति सदस्यों ने तेन्दूखेड़ा  एवं जबेरा क्षेत्र की पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल बोले सहयोग की जगह लेनदेन करके  भूसे से भरे वाहनों को निकल रही तेन्दूखेड़ा जबेरा पुलिस गौशाला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि अगर अब पुलिस द्वारा भूसा वाहनों को नहीं रोका जाता तो जिले की शासकीय एवं शासकीय गौशाला समितियां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे वही निस्वार्थ समाज संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार 1 सप्ताह से जिम्मेदार अधिकारियों को फोन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है कि भूसा जबेरा की ओर जा रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई गौशाला कमेटियों के साथ निस्वार्थ सामाजिक संगठन भी माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments