Header Ads Widget

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद ने किया स्वास्थ्य शिविर आयोजित.. पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा के पूर्व आचार्य सौभाग्य सागर विद्यालय की अनोखी पहल.. जबलपुर नाका देवी मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन.. जिला पंचायत सीईओ का सिंग्रामपुर गुवरा में निरीक्षण..

जैन महिला परिषद ने किया स्वास्थ्य शिविर आयोजित

दमोह। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद प्रिय कारिणी संभाग आराधना महिला शाखा दमोह संभागीय अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता जैन, चेयर पर्सन श्रीमती आशा चौधरी, चेयर पर्सन श्रीमती रोशनी जैन ने डॉ प्रियंका के सानिध्य में 23 मार्च दिन गुरुवार महिला शिक्षक दिवस के दिन स्वास्थ्य शिविर डॉ.प्रियंका तारण आयुष विभाग दमोह द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रंजीता पाटिल एवं डॉक्टर मनीषा सिंघई एवं अन्य अतिथियों ने पधार कर शिविर की शोभा बढ़ाई।
स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, डायबिटीज एवं रक्तचाप का निशुल्क परीक्षण हुआ इसमें आराधना महिला शाखा दमोह अध्यक्ष श्रीमती नलिनी चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन, सचिव श्रीमती भावना जैन, संरक्षक मंडल की सदस्य श्रीमती रोशनी जैन, एवं सरिता जैन कोषाध्यक्ष वंदना जैन, श्रीमती ममता जैन ने वहां उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर एवं उनके स्टाफ का श्रीफल से सम्मान किया।
आचार्य सौभाग्य सागर विद्यालय की अनोखी पहल
दमोह। कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गई है । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।अशासकीय विद्यालय वाले विद्यार्थी काफी वक्त के बाद बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। बच्चों को किसी भी प्रकार की चिंता ना हो और उनको घबराहट ना हो और बच्चों का प्रोत्साहन प्रगति पथ पर रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए आचार्य सौभाग्य सागर विद्यालय के प्राचार्य नितिन वर्मा के निर्देशन में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने परीक्षा केंद्र पर जाकर बच्चों को तिलक लगाकर और मीठा दही खिलाकर प्रोत्साहित किया एवम शुभकामनाएं दी।
बच्चों को परीक्षा केंद्र में जाने की पूर्व तिलक लगाना और  मीठा दही खिलाना एक मां का कर्तव्य होता है। लेकिन  आचार्य सौभाग्य सागर जे.ई.एस विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एक अनोखा कदम उठाया है और उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि एक शिक्षिका मां से कम नहीं होती। इस अनोखी पहल को देखकर   छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में प्रसन्नता देखी गई।
जबलपुर नाका देवी मंदिर में अखंड संकीर्तन आयोजन
दमोह।
नवरात्रि के पावन पर्व पर जबलपुर नाका स्थित परशुराम टेकरी के समीप देवी मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन नौ दिवस तक भक्तो का लगातार की सैलाब उमड रहा हैं। तुलसीदास जी कहते हैं कि बालकांड में कहा गया हैं कि जो भी वे मन से भी भगवान के नाम का उच्चारण करते है उनके अनेक जन्मो के पाप जल जाते हैं।इसी प्रकार वेद व्यास कहते है कि भगवान के नाम का संकीर्तन सारे पापो को नष्ट कर देते हैं। नौ दुर्गा में कीर्तन का महत्व 1000 गुना बढ जाता हैं।
 कार्यक्रम संयोजक पुरूषोत्तम चौबे हरिओम ने सभी भक्तो से अनुपम लाभ लेने की अपील की हैं, अपील करने वालो ने दिलीप राय, राजू गुप्ता, डॉ गिरीश मिश्रा, शंकर चौबे, संदीप यादव, मनोज चौबे, ज्ञानचंद यादव, गुड्डू दुबे, बबलू भगवान कृष्ण यादव, राकेश रैकवार, जयपाल यादव, श्याम विश्वकर्मा, विजय मिश्रा, कोमल यादव, अंकित श्रीवास्तव, जमना चौबे, संजू यादव, बबलू ठाकुर, भवानी यादव ने की हैं। 


जिला पंचायत सीईओ का सिंग्रामपुर गुवरा में निरीक्षण

जबेरा। शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के  अंतर्गत आज से फॉर्म भरना शुरू हुए हैं। हर ग्राम पंचायत स्तर पर फॉर्म भरे जाने के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हुए थे ।जिस पर ग्राम पंचायत गुवरा सिंग्रामपुर में जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव द्वारा पहुंचकर निरीक्षण किया गया ।जिसमें जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत जबेरा मैं जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल व  स्टाप के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है।

 जिसमें लाडली बहन योजना के लिए 2 दल बनाए गए हैं पहला दल लैपटॉप बायोमेट्रिक द्वारा महिलाओं की ईकेवाईसी करता है साथ ही डीवीटी स्टेटस चेक करता है ।यदि सभी चीज सही पाई जाती हैं तो दूसरे दल के पास भेजा जाता है जहां उनके लाडली बहन योजना के फॉर्म भरे जाते हैं। और यदि डीबीटी इनेबल नहीं  है तो उन्हें बैंक भेजा जाता है फिर दोबारा आने की सलाह दी जाती है। इसके उपरांत महिला से आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली जाती है यदि नहीं बना है तो उसे तत्काल ही बनाया जाता है उन्होंने कहा कि सभी सीईओ इस पर विचार करें जिस प्रकार की जबेरा जनपद में व्यवस्थाएं की गई हैं अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की जावे ताकि लाडली बहना योजना के फॉर्म जल्द से जल्द भरे जा सके। ब आयुष्मान कार्ड भी बन सके। इन पंचायतों में महिलाओं को बैठने और अन्य प्राथमिक व्यवस्थाएं भी ठीक हैं। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल, पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह, उपयंत्री एनके अहिरवार, सरपंच भगवानदास यादव, सहित सचिव की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments