Header Ads Widget

दमोह रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने उमड़ी भीड़.. हटा में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का समापन.. लहुर्रा के ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती 09 जून को मनाई जावेंगी..

 रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने उमड़ी भीड़.. दमोह। रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मंगलवार को लोगों की भीड़ लगी रही। दरअसल रेलवे की रियायत पाने के लिए पहले दिव्यांग जनों को दूसरे शहरों में लगने वाले कैंप में भटकना पड़ता था लेकिन इस बार रेलवे ने दमोह में ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी थी जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

दमोह स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधा हेतु शिविर  का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा रियायत प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन जमा करने वालों की लंबी कतार लगी रही  वही सहभ को 19:00 बजे तक 75 आवेदन जमा हो चुके थे।
हटा में आयोजित आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस कोर्स का समापन.. दमोह। वर्तमान जीवन शैली के व्यस्तम और भागमभाग से भरे हुए रूटीन में योग और अध्यात्म बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाते हैं गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग  द्वारा विश्व के 182 देशों में योग और अध्यात्म के संतुलन से लोगों की व्यस्तम जीवन शैली को व्यवस्थित और खुशहाल बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इसी तारतम्य में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों द्वारा हटा नगर में आठवां पाँच दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स करवाया गया। दमोह से पधारे प्रशिक्षक प्रशांत असाटी और अतुल चौबे के सानिध्य में सिद्धार्थ पैलेस हटा में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि इस आपाधापी से भरे जीवन को सकारात्मक व तनाव मुक्त रखने के लिए योग, अध्यात्म,सेवा, साधना और सत्संग का सामंजस्य जरूरी है l 
योग हमे स्वस्थ बने रहने में मदद करता है तो अध्यात्म जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करता है साथ ही सेवा से हम अपने जीवन के मूल्यवान क्षणों को जी सकतें है और विश्वकल्याण में सहभागी बन सकते हैं। इस शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने अंतिम दिन कोर्स से प्राप्त अपने अपने अनुभव साझा किए  जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र खटीक ने कहा कि इस कोर्स ने उन्हें सेवा जैसे दायित्व की प्राथमिकता पता चली और उसे वह अपनी जीवन शैली में क्रियान्वयन करेंगे, भगीरथ तंतुवाय ने बताया कि उन्हें स्वयं के अस्तित्व का ज्ञान हुआ और गुरुदेव की ज्ञान की कुंजियों को जीवनशैली में अमल में लाएंगे, दिलीप खटीक ने बताया कि हमें स्वास्थ्य और अध्यात्म दोनों के संतुलन के लिए यह कोर्स आवश्यक हैं, प्रियांक बजाज ने बताया कि उन्हें इस कोर्स से सहजता, सजगता, और वर्तमान क्षण में जीवन को खुशहाल जीवन जीने की कला पता चली, भगवान पटेल ने बताया कि आज प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य के प्रति सजग है और गहरे ध्यान के साथ साथ प्राणायाम के संगम से मानसिक और शारीरिक लाभ इस कोर्स से लोगों को प्राप्त होते हैं। 
सभी प्रतिभागियों का अनुभव बहुत अच्छा रहा लोगों ने बताया कि यह कोर्स हमारे जीवन को सहजता और प्रसन्नता से जीने की कला सिखाता है। हम सबको योग और अध्यात्म की दिशा में आगे आना चाहिए ताकि एक स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर को बनाये रख सकें, सभी प्रतिभागी योग, ज्ञान, ध्यान और अध्यात्म को गहराई से जान पाए और इस कोर्स के माध्यम से सेवा के महत्व को भी समझ पाए l इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को प्राप्त आनंद की अनुभूति व अनुभव उनके प्रसन्न चित्त चेहरो से स्वयं ही प्रदर्शित हो रहे थे l कार्यक्रम में दमोह आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सहयोगी प्रशिक्षक अभिनंदन मोदी का सहयोग रहा साथ ही हटा आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवक राजबहादुर पटेल ,उदयभान पटेल, गौरव सिंघई, ,आशुतोष सुहाने,अभिषेक सुहाने, शिव राय, सौरभ कोष्टि, बीडी पटेल और अनिल पटेल आदि के सेवा सहभागिता से सम्पन्न हुआ l कोर्स के सफल समापन पर सभी लोगों ने जीवन की गहराईयों को जानने के साथ साथ सभी को अद्भुत आनंद आया।
लहुर्रा के ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
दमोह। ग्राम पंचायत लुहर्रा के ग्रासवासियों द्वारा एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर के नाम सौंपा जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत लुहर्रा में ग्राम उमरिया में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें सरपंच महेश उपाध्याय द्वारा मजदूरो से कार्य न करवाकर जेसीबी मशीन से कार्य करवाया जा रहा है। नल जल योजना के तहत ग्राम लुहर्रा में नल कनेक्शन किये गये है लेकिन आज दिनांक तक पानी ग्रामवासियों को प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे कि हम काफी ज्यादा परेशान है। 
ग्राम पंचायत में सरपंच महोदय द्वारा साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है समय पर इनके द्वारा नाली साफ नहीं करवाई जाती है जिससे कि नालियां में गंदगी भरी रहतीह है जिससे कि कई तरह की बीमारियां होने का खतरा उत्पन्न हो सकती है। सरपंच द्वारा ग्राम में अपनी मनमानी की जाती है किसी भी प्रकार की बैठक सरपंच द्वारा सचिव व अन्य पंचों को ना ही जानकारी दी जाती है न ही बुलाया जाता है। 
ग्रामवासियों के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहित आवेदन किया गया था जिसमें पंचायत सरपंच के द्वारा वेरीफेशन किया जाना था लेकिन सरपंच द्वारा हमारे आवेदन स्वीकार नहीं किये गये उनके द्वारा साफ तौर पर लेने से मना कर दिया गया आदि मांगों को लेकर समस्त ग्रामवासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा एवं जल्द ही कार्यवाही की माग की।
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंती 09 जून को मनाई जावेंगी.. दमोहजिला राजपूत क्षत्रिय महासभा दमोह द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 09 जून 2024 दिन रविवार को राजपूत समाज के पुरोधर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जावेंगी, जिसमें वाहन रैली सायं 5ः00 बजे न्यू-कलेक्ट्ेट के सामने स्थित वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा से प्रारंभ होकर घंटाघर चौराहा, अस्पताल चौराहा, कोतवाली चौराहा, जटाशंकर चौराहा से महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में समापन होगी, इसके पश्चात् मंचासीन कार्यक्रम मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया जावेंगा, साथ ही क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र जिन्होंने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है, उन्हें स्व.हरि सिंह एवं श्रीमति श्याम बाई हजारी की स्मृति में छात्रों को मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जावेंगा, विगत वर्ष 2023 में महाराणा प्रताप जयंती के बाद म.प्र.शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का रिजल्ट आने के कारण समाज के मेधावी छात्रों को इस वर्ष सम्मानित किया जावेंगा जिसमें कक्षा 10 वीं के मेधावी छात्र अनुराग सिंह नंदवानी पिता महेन्द्र सिंह माता संगीता नंदवानी 97 प्रतिशत, कुमारी माही राजपूत पिता हरिप्रताप सिंह माता पूजा राजपूत 95.6 प्रतिशत, संस्कार सिंह परिहार पिता ज्ञानेन्द्र सिंह माता गीता परिहार 90.04 प्रतिशत, कुमारी बरखा राजपूत पिता पूरन सिंह माता लक्ष्मी राजपूत 81 प्रतिशत, देवांश सिंह कुशवाहा पिता हेमराज सिंह माता सीता कुशवाहा 80 प्रतिशत कक्षा 12 वीं के मेधावी छात्र कुमारी अयूसी राजपूत पिता अजय सिंह माता कृष्णा राजपूत 94 प्रतिशत, कुमारी अंचल तोमर पिता नरेन्द्र सिंह माता मीना तोमर 93.02 प्रतिशत, कुमारी हिमान्शी राजपूत पिता मंगल सिंह माता मनोरमा 93.02 प्रतिशत, आदित्य सिंह ठाकुर पिता भूपेन्द्र सिंह माता कविता राजपूत 88.02 प्रतिशत, उदय सिंह राजपूत पिता मोहन सिंह माता रामकली राजपूत 87.08 प्रतिशत, कुमारी राधिका परिहार पिता योगेन्द्र सिंह माता राजेश्वरी 87 प्रतिशत कुमारी शिक्षा परिहार पिता ज्ञानेन्द्र सिंह माता गीता परिहार 85.08 प्रतिशत, कुमारी सखी राजपूत पिता अनिरूद्ध सिंह माता सुलेखा 84.08 प्रतिशत, शशिकांत सिंह राजपूत पिता सागर सिंह माता सरिता राजपूत 84.00 प्रतिशत, कुमारी शिवाली राजपूत पिता धमेन्द्र सिंह माता रानू राजपूत 83.06 प्रतिशत, कुमारी यशस्वी चौहान पिता तिलक सिंह माता रानी सिंह 83.04 प्रतिशत, कुमारी शालू चौहान पिता सुरेन्द्र सिंह माता रश्मि 82.02 प्रतिशत,खुशवंत सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह माता मनोरमा 81.08 प्रतिशत, रवि सिंह राजपूत पिता कल्याण सिंह माता विजयारानी 80 प्रतिशत इसके साथ ही इस वर्ष 2024 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का रिजल्ट आ चुका है, समाज के ऐसे मेधावी छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो उन्हें भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जावेंगा, अतः ऐसे मेधावी छात्र अपनी अंक सूची राकेश सिंह हजारी, जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राजपूत वरि. उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह परिहार महामंत्री, श्रीराम सिंह राजपूत कार्यालय मंत्री, बबलू ठाकुर नगर अध्यक्ष, त्रिवेन्द्र्र सिंह राजपूत जिला युवा अध्यक्ष के पास दिनांक 31 मई 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करने का अनुरोध किया गया है, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाली अंक सूची पर विचार नहीं किया जावेंगा साथ ही जिले के समस्त राजपूत क्षत्रिय बंधुओं से अनुरोध किया गया है, कि जयंती में अपने अपने ब्लाकों से अधिक से अधिक संख्या में वाहन रैली एवं मंचासीन कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments