शिव पुराण कथा की भव्य कलश व शोभायात्रा में झांकियां रही आकर्षक का केंद्र.. दमोह। नरसिंह मंदिर फुटेरा वार्ड में आज से होने वाली शिव पुराण कथा की बुधवार दोपहर भव्य शोभा यात्रा शहर के हृदय स्थल घंटाघर श्री जानकी रमन बूंदाबहू मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसमें बाहर से अनेक झांकियां पधारे नंदी पर शंकर पार्वती जी की चलत झांकी, राधा कृष्ण, सीताराम की झांकियां, ग्वाल नृत्य व कलश लिए हुए सैकड़ो महिलाएं शोभायात्रा में चल रही थी.
यह भव्य शिव यात्रा दमोह में विशेष आकर्षण का केंद्र रही. इसमे प्रसिद्ध सागर से पधारे श्री विपिन बिहारी महाराज जी के द्वारा श्री शिव पुराण कथा को श्रवण कराया जाएगा. यह कथा मुख्य रूप से बग्गे ठाकुर व उनके परिवार वालों की ओर से कराई जा रही है.जो बड़ा पुल दमोह के निवासी हैं, इस यात्रा में बाहर से अनेकों झांकियां भी नृत्य करने वाली पधारी थी.
इस कलश व शोभायात्रा में पंडित चंद्रकांत पौराणिक, पंडित आशीष कटारे, पार्षद मनीष शर्मा, पुष्पेंद्र तिवारी वैभव तिवारी, मनोज शर्मा के अलावा और भी क्षेत्रीय जन महिलाएं बच्चे मौजूद रहे।इस अवसर पर मुनिश्री द्वारा रचित विधान के 80 अर्घ भक्ति भाव के साथ समर्पित किए जाएगे। ब्रम्हचारी स्वतंत्र भैया के निर्देशन में होने वाले विधान के प्रथम दिवस के पुर्ण्याजन का सौभाग्य पत्रकार राजेंद्र अटल परिवार ने तथा दूसरे दिन के विधान पुर्ण्याजन का सौभाग्य राजेश हिनाती परिवार नेे प्राप्त किया है। नन्हें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला ने सकल जैन समाज से विधान में शामिल होकर धर्मलाभ की अपील की है।
संबंधित 15 दिवस में अपनी कार्यकारिणी गठित कर जिला कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष आर के मिश्रा, श्री एमएल सरैया, श्री पीएन अहिरवार, श्री ललित चौबे, श्री अशोक मिश्रा, श्री डीडी खरे, श्री गणेश दुबे एवं अन्य पेंशनर साथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
मां नर्मदा भक्त परिवार ने आरंभ किया स्वच्छ नर्मदा अभियान 2024.. दमोह। मां नर्मदा भक्त परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार समस्त घाटों में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा यह अभियान बजरंग दल के पूर्व मध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संयोजक राव उदय प्रताप सिंह कौरव गाडरवारा मार्गदर्शक मां नर्मदा भक्त परिवार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है जिसमें मां नर्मदा भक्त परिवार के संस्थापक व संयोजक अर्जुन पंडित दमोह स्वच्छता सफाई की सामग्री अपनी बाइक बजाज पल्सर में लेकर प्रत्येक घाटों में उपस्थित होने निकल गए हैं
साथ ही मां नर्मदा भक्त परिवार के सदस्य विभिन्न जिलों में एकत्रित होकर मां नर्मदा के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेंगे जिसका आरंभ कल जबलपुर से मां नर्मदा के पावन तट तिलवारा घाट से किया जाएगा संयोजक अर्जुन पंडित ने सभी से निवेदन किया है की घाटों पर प्लास्टिक ना फैलाएं मां नर्मदा में कचरा ना फैलाएं आटे का दीपदान करें मां नर्मदा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
0 Comments