Header Ads Widget

कांग्रेसजनों ने नेहरू जी को याद किया, लीनेस मैत्री क्लब, अग्रवाल, सर्वोदय स्कूल में बाल दिवस.. 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ.. एकलव्य विवि में पुस्तक सप्ताह का शुभारंभ.. मलेरिया कार्यालय में बनेगें 70+पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड..

कांग्रेसजनों ने नेहरू जी का मनाया जन्मदिवस
दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस नेहरू पार्क पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाहार कर खासकर गुलाब का फूल उनकी प्रतिमा के समक्ष रखकर आधुनिक भारत के निर्माता का जन्मदिवस मनाया। उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि नेहरू का विचारो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में पक्का विश्वास था उनके लिये लोकतंत्र और नागारिक स्वतंत्रता की दिशा में उनके द्वारा अनेको प्रयास किये गये।

पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि एक समय था जब नेता सत्य और सिद्वांत की राजनीति करते थे किंतु आज जोड़ो तोड़ो बटेगे तो कटेगें की घिनौनी राजनीति चल रही है सरकार बनाने की खातिर कई तरह के लालीपाप दिये जा रहे है। लालचंद राय, परम यादव, आशीष पटेल, कमला निषाद, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, डीपी पटेल, शमीम कुरैशी, रियाज खान, दिनेश रैकवार, बाबुलाल पटेल, राजा रौतेला, संदीप बरदिया, मिक्की चंदेल, एके चिश्ती ने कहा कि यह चाचा नेहरू के नाम से विख्यात उनका जीवन नेहरू गरिमा पूर्व था बच्चो से अत्याधिक प्यार करने वाले नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उक्त अवसर पर हेमराज अहिरवार, सफल त्रिवेदी, रामलाल, विजय कर्माकर, मुकेश रोहित आदि की उपस्थिति रहीं। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चो ने भी उनकी जयकारे लगाकर उनका जन्मदिवस मनाया।

लीनेस मैत्री क्लब ने मनाया बाल दिवस.. दमोह। 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आदर्श स्कूल के प्रांगण मे युवती सशक्तिकरण कार्यशाला का एकता बजाज द्वारा आयोजन किया गया। बाल दिवस पर बचपन के वह मीठे दिन को याद करते हुए हम जो खेल खेलते थे उन्हीं खेल सामग्री को सभी बच्चो को वितरित किया गया। उनके साथ सभी सदस्यों ने अपने बचपन के बीते दिनों को भी याद किया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई।

हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है इसकी शुरुआत वर्ष 1964 से की गयी थी। इस अवसर पर अध्यक्ष रोजी बग्गा ने कहा कि बच्चे ही हमारे समाज का आधार हैं। अध्यक्ष ने बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल करने और उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी देने की अहमियत पर जोर दिया। बाल दिवस के मौके में लाइनस पूजा सचदेव द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

बाल दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं.. दमोह। डॉ अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया  विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह पूर्वक सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया रंगोली पेंटिंग कुर्सी दौड़ नींबू दौड़ प्रतियोगिताओं आयोजित की गई इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्रीमती सीमा विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही
विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए बाल दिवस के मौके पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को पेन और बिस्किट प्रदान किए गए प्रतियोगिताएं आयोजित करने में श्रीमती गायत्री नामदेव एवं कु शिवानी चौरसिया का विशेष सहयोग रहा विद्यालय के प्राचार्य मनीष चौरसिया जोसफ एंटोनी सुनील जैन पीके पांडे प्रवीण श्रीवास्तव शिवम पांडे का सहयोग रहा।

सर्वोदय विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया

दमोह। नगर के फुटेरा वार्ड नंबर 2 में स्थित सर्वोदय विद्यालय में बाल दिवस का कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित गोविन्द तिवारी, सचिव महोदय पंडित आनंद किशोर दुबे की गरिमामयी उपस्थिती मे बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमे छात्र छात्राओ के उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न प्रकार के उपहार वितरित किये गये। बच्चे उपहार पाकर बहुत ही खुश हुए। इस अवसर पर अतिथियों ने पं. जवाहर लाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पंडित अनिल गर्ग एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाये श्रीमती दुर्गा गोस्वामी, श्रीमती प्रमिला नामदेव, श्रीमति संगीता सेन, श्रीमती विनीता पाठक, श्वेता राज, अंजलि जाटव, निकिता मेडम की गरिमामय उपस्थिती रही।

 71 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ.. दमोह। प्रतिवर्ष 14 नबंवर पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस व बाल दिवस से प्रारंभ  होने अखिल भारतीय सहाकारी सप्ताह का भव्य शुभारंभ इस वर्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दमोह के भवन पर अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता आर.पी.कोरी के कर कमलो द्वारा किया गया। सहकारी ध्वजारोहण के साथ ही दमोह जिले मे 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का विधिवत शुभारंभ हो गया।

14 से 20 नबंवर तक विभिन्न सहकारी समितियों में कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। इस अवसर पर सहकारी गीत सुंदर पटैल, अदिति जैन, कविता ठाकुर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्राजय की नई पहलो में सहकारिता आंदोलन का सुदृडीकरण विषय पर बैंक महाप्रबंधक अनुपम खरे व संजीव दुबे ने जानकारी दी। कार्यक्रम में घनश्याम दुबे, जितेन्द्र द्विवेदी, मुबारक खान, एमपी तिवारी, विजय उइके, सुनील दुबे, भावेश मंडलोई, ओमप्रकाश सेन, अशोक रैकवार, प्रदीप चौरसिया, महेश, मुन्ना सिंह आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव दुबे ने किया। 

एकलव्य विश्वविद्यालय में पुस्तक सप्ताह का शुभारंभ.. दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के केंद्रीय पुस्तकालय में आज पुस्तक सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलगुरू प्रो. (डॉ.) जैन, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. जैन, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. पर्ली जैकब, डॉ. अनिल पिंपलापुरे ,डॉ. आरती तिवारी, डॉ. विवेक गेडाम, डॉ. सूर्य नारायण गौतम, डॉ. तनवीर खान, डॉ. आशीष जैन, श्री आनंद भल्ला की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय विभाग के श्री पी एल तंतुवाय, श्री जमना प्रसाद एवं श्री प्रतपाल लोधी द्वारा पौधा देकर किया गया। इसके बाद माननीय कुलगुरू प्रो.डॉ. जैन द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कर्तव्य बोध के साथ ही पुस्तकों के नियमित पठन पाठन का सूत्र दिया। इसके बाद क्रमशः मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया एवं अधिष्ठाता डॉ. आरती तिवारी ने पुस्तकों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकों को मित्र बताया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा बुक स्टाल का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर श्री पी एल श्रीवास्तव, श्री बी एल तिवारी, श्री प्रतपाल लोधी, श्री जमना प्रसाद, श्रीमती प्रतीक्षा गेडाम, कीर्ति असाटी, राज अहिरवार एवं केशव अहिरवार के साथ ही सभी विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया।

मलेरिया कार्यालय में बनेगें 70+पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड.. दमोह। मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष श्री आर के मिश्रा द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर श्री राकेश राय से 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की चर्चा की गई। उन्हें अवगत कराया गया दिनांक 16.11.24 दिन शनिवार को जिला मलेरिया कार्यालय में 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सभी पेंशनरों जो 70 वर्ष से अधिक उम्र के हो एवं अन्य पात्र व्यक्ति शनिवार को अपने आधार कार्ड साथ ले जाकर मलेरिया ऑफिस पहुंच कर अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए। सिविल सर्जन द्वारा को इस संबंध में श्री आर के मिश्रा, श्री स्वामी अशोक तिवारी, श्री एमएल सरिया, श्री कमल सिंघाई, श्री भरत दुबे आदि वरिष्ठ पेंशनरों ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments