सामुहिक विवाह सम्मेलन के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 08 मई तक बढ़ाई गई.. दमोह। दमोह विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व वित्तमंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया के नेतृत्व में होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजनान्तर्गत दमोह के कृषि उपज मंडी परिसर में 11 मई को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए वर-वधु के फार्म जमा करने कि अंतिम तिथि पूर्व में 02 मई निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 08 मई 2025 कर दी गई है। समस्त वर-वधु के परिजनों से अपील है कि वह संबंधित जनपद पंचायत दमोह एवं नगर पालिका दमोह में अपने विवाह सम्मेलन के फार्म अतिशीघ्र ही जमा करें। विवाह सम्मेलन में दमोह विधायक जयंत मलैया कन्या दान लेंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शामिल हो रहे वर बधु के लिए आवश्यक दस्तावेज जो निम्न प्रकार है। वर-वधु की परिवार समग्र आई डी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अंकसूची, जन्म प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर, कन्या का मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाणपत्र,वर का पार्षद/सरपंच द्वारा प्रमाणित शौचालय का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज की दो-दो फोटो फार्म के साथ अति आवश्यक जमा करना है।
लाडली लक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के गार्गदर्शन में ष्लाडली लक्ष्मी उत्सवष् जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष्य श्रीमति रंजीता गौरव पटेल श्रीमत्ति प्रीति ठाकुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राम यादव जनपद सदस्य जनपद दमोह एवं श्री सतीश जैन पार्षद सिविल वार्ड 04 दमोह की गरिमामय उपस्थिति में शासकीय प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय दमोह सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत जिले की हितग्राही बालिकाओं को उपस्थित अतिथियों द्वारा मंच से प्रमाण.पत्र वितरण किये गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने अपने उदबोधन में शासन द्वारा बालिकाओं के हित में चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को हमेशा पीछे खींचने का काम किया है लेकिन आज समय बदल रहा है और बालिकाओं को भी उनका हकए सम्मान एवं प्रतिभा की दम पर लगातार मिल रहा है आज यह मंच इसका जीता जागता उदाहरण है। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार द्वारा विभिन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिकए सामजिकए राजनैतिक एवं शैक्षिणिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब जरूरत है महिलाओं को जन प्रतिनिधि के रूप में स्वयं आगे आकर निर्णय लेना चाहिए।
उन्होंने कहा महिलाओं में निर्णय लेने के अद्भुत साहस एवं शक्ति है हर फैसलों में महिलायें हों न की आपके घर के लोग। संचालन कुमारी;लाडली ईशा तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग संजीव मिश्रा श्रेयस रावत वीरेंद्र सेन ज्योति झारिया नीलम गुप्ता एवं महिला बाल विकास जिला कार्यालय की टीम सहित बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाएं लाडली क्लब की बालिकाओं की उपस्थित रही।नीट परीक्षा 4 मई को दमोह के 02 केन्द्रों पर.. दमोह। दमोह में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा 4 मई 2025 को 02 परीक्षा केन्द्रों यथा एमपी श्री केन्द्रीय विद्यालय दमोह एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा 4 मई को 2 बजे से 5 बजे तक नीट की परीक्षा का आयोजन है पुलिस अधीक्षक और सारे अधिकारी इनकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिये केंद्रीय विद्यालय और एक्सीलेंस स्कूल का भ्रमण किया है संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैए ताकि परीक्षा पूरी निष्पक्षता पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 4 मई को नीट की परीक्षा बहुत ही प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा होती है दमोह में लगभग 1200 के आस.पास अभ्यर्थी सम्मिलित होगे इस संबंध में दोनों सेंटरों का भ्रमण किया हैए कहॉ पर क्या सुरक्षा देनी है एग्जाम सेंटर पर क्या सुविधा देनी हैए माता.पिताए बच्चो को एग्जाम कराने के लिये क्या.क्या सहूलियत दी जा सकती है ओवरऑल उस पर खाका तैयार हुआ है कल तक इनको फाइनल कर लेंगे और मैं आशा करता हॅू कि 4 मई को अच्छा से पेपर कराये जायेगा।भ्रामक समाचारों के नियंत्रण एवं निगरानी के लिए समिति गठित.. दमोह। नीट परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया में भ्रामक समाचारों के नियंत्रण एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने कहा नीट परीक्षा 2025 का 04 मई को जिले के दो परीक्षा केंन्द्रों पीएम श्री विद्यालय दमोह एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में आयोजित की जायेगी। उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों पर सतत् निगरानी करने एवं नियंत्रण के लिए समिति का गठन किया है। यह समिति नीट परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग करने प्रश्न पत्रों के संबंध में भ्रामक जानकारी फैलाने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का दावा करने वालों के विरूद्व तत्काल वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित करेगी। जिला स्तरीय समिति में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दमोहए जिला जनसंपर्क अधिकारी दमोह प्रबंधक ई.गर्वेनेंस सोसायटी दमोहए जिला प्रभारी साईबर सेल ;पुलिस दमोह एडीपीसी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह शैलेन्द्र असाटी एवं प्रभारी आईटीसेल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह हिमांशु पांडे समिति में रहेंगे।
0 Comments