पंचकल्याणक महोत्सव हेतु महापात्रों का चयन..
दमोह। जैन
धर्मशाला प्रवचन हाल परिसर में दोपहर में पूज्य मुनि संघ के सानिध्य में
शिव नगर
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के महापात्राओं का चयन महा बोलियों के साथ
प्रारंभ किया गया।
जिसमे सुनील डाबोलिया को सौधर्म इंद्र, रिंकू खजरी को
कुबेर इंद्र, सुभाष बमोरिया को महा यज्ञ नायक, अंकित खजरी को राजा
श्रेयांश, विनोद कुमार फैशन साड़ी को यज्ञ नायक, विनोद कुमार फैशन साड़ी को
यज्ञ नायक, विवेक सिद्धार्थ नायक को राजा सोम, रोहित विनोद फैशन साड़ी को
बाहुबली, विवेक नायक को बाहुबली बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।भगवान
के माता-पिता बनने का सौभाग्य क्षमा श्रेयांश लहरी परिवार को प्राप्त
हुआ। अंकित एशान को सनत इंद्र, मनीष मलैया को माहेंद्र, अमित प्रकाश को ईशान इंद्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बुधवार 27 नवंबर को मुनिश्री अभय सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन
प्रातः बेला में नसिया जी मंदिर परिसर में होंगे।
मानव के लिए मोह बला है जबकि मोक्ष कला है- निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी.. दमोह।
महाकवि आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने अपने महाकाव्य मुकमाटी मैं लिखा है
कि मोह क्या बला है, और मोक्ष क्या कला है जीवन के इस रहस्य को जो जान
लेता है उसका शीघ्र ही कल्याण हो जाता है आचार्य श्री दमोह को दमदार मोह
वाली नगरी कहते थे किंतु दमोह के एक सुधी श्रावक ने अपने आप को निर्मोह बना
लिया और अपने आप को आचार्य श्री के चरणों में समर्पित कर दिया वास्तव में
दमोह वह है जिसने अपने मोह को दमित कर दिया मोह और मोक्ष के अंतर को
जानाना मानव को आवश्यक है आत्मा जब तक विषम परिणाम में जीती है उसमें राग
और द्वेष की मात्रा बढ़ती और घटती रहती है.. उन्होंने कहा कि बनिया वही है जो
जीवन भर संकलन तो करता है किंतु समय आने पर समर्पित भी कर देता है जिस तरह
बांध में अथाह जल राशि होती है किंतु दबाव के पूर्व जल निकासी के रास्ते
भी होते हैं..
इसके पूर्व छुलल्क श्री गरिष्ठ सागर जी
महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि अवसर मिलने पर पुण्य के संचय से वंचित
नहीं रहना चाहिए क्योंकि कोरोना में सभी को पता लग गया की नोटों की
गड्डियां काम नहीं आती विद्या गुरु के आशीर्वाद से हमें पंचकल्याणक महोत्सव
का यह अवसर प्राप्त हुआ है इसके पश्चात शिव नगर
पंचकल्याणक महोत्सव मुख्य प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी जय कुमार निशांत भैया
जी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि यह पंच कल्याणक हमें शरीर से नहीं
अपनी आत्मा से करना है यह भगवान का पंचकल्याणक यह पांचों का पंचकल्याणक
नहीं है हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूर्ण श्रद्धा और लगन से निभानी
चाहिए जिसको जो जिम्मेदारी मिले उसे निभाना है हमें आचार्य श्री की भावना
के अनुरूप इस पंचकल्याणक को ऐतिहासिक बनाना है प्रतिष्ठाचार्य पंडित आशीष
एवं अभिषेक ने कहा कि इस पंचकल्याण को नई ऊंचाइयां प्रदान करना है दमोह में
पंचकल्याणक से धर्म की माहिती प्रभावन होगी बिना किसी भेदभाव की विशुद्ध
भावना से पंचकल्याणक को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे। इस
अवसर पर शिवनगर पंच कल्याणक गजरथ महोत्सव समिति ने मुनि संघ को
प्रतिष्ठाचार्य को श्रीफल भेंट कर आचार्य निमंत्रण दिया।
राठौर क्षत्रिय समाज की जिला स्तरीय बैठक संपन्न.. दमोह। राठौर क्षत्रिय समाज की जिला स्तरीय बैठक किशुन तलैया हनुमान मंदिर के
पास, जबलपुर नाका दमोह में करन राठौर अध्यक्ष के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक
में सभी समाज बंधुओं बताया गया है कि राठौर क्षत्रिय समाज की जिला स्तरीय
बैठक का आयोजन भूमि पूजन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कहा
कि हम सभी मिलकर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए आवश्यक निर्णय ले सकें।
बैठक में सभी की सक्रिय भागीदारी समाज की दिशा और आगामी योजनाओं के लिए
अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।
बैठक में समाज के यह बैठक
प्रोफेसर आर एन राठौर की मार्गदर्शाता में एवं अध्यक्षता करण राठौर जी की
मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर पत्रकार राघवेंद्र
राठौर,पार्षद रमेश राठौड़, सरपंच शेखर राठोर, सरपंच खेलन प्रसाद राठौर,
अर्जुन राठौर, महेंद्र राठौर, बृजेश राठौर, एडवोकेट, योगेंद्र राठौर,
बृजेंद्र राठौर, साहित्य समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे..
शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सम्मेलन मे जिले के पदाधिकारी शामिल हुए.. दमोह। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस भोपाल के
प्रांतीय सम्मेलन एवं दिवाली मिलन समारोह में दमोह जिले के जिला अध्यक्ष
श्री अमित सिंह के नेतृत्व में 22 साथियों ने मिलकर भोपाल मे प्रांत
अध्यक्ष सतीश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित प्रांतीय बैठक में शामिल हुए..
बैठक में मुख्य
अतिथि पीसी शर्मा पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन, रमाकांत द्विवेदी पूर्व
प्रांत अध्यक्ष, बालकृष्ण शर्मा, एनडी वैष्णव शिक्षक कांग्रेस, राज्य
प्रशासनिक सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष जी पी माली, कर्मचारी कांग्रेस के
संरक्षक वीरेंद्र खोंगल, सुरेंद्र निगम अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस, मध्य
प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमपी द्विवेदी,
स्वास्थ्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष एस बी सिंह, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के
विजय रघुवंशी, पेंशनर्स एसोसिएशन से एल एन कैलाशिया, राज्य कर्मचारी संघ
के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सहायक शिक्षक/ शिक्षक संघर्ष मोर्चा
के प्रांतीय प्रमुख भाई सुभाष शर्मा, नियमित शिक्षक संगठन से अश्विनी
चौबे, निगम मंडल से अनिल बाजपेई जी के समक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस
दमोह के जिला अध्यक्ष श्री अमित सिंह ने अपने सभी साथियों के साथ , पुराने
शिक्षक संवर्ग की , 35 वर्षीय क्रमोन्नति वेतनमान , 300 दिवस का अर्जित
अवकाश, उच्च पद प्रभार पदोन्नति में व्याख्याता प्राचार्य के लिए b.ed की
अनिवार्यता समाप्त करने एवं नवीन शिक्षण संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से
वरिष्ठता अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए
अपना ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया। दमोह जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव राजीव
विश्वकर्मा इमतलाल अठया ,सरजू प्रसाद, संतोष कुमार, नरेंद्र सिंह ठाकुर
विजय साहू ,अनंत राम, लच्छू प्रसाद ,राजेंद्र तिवारी, कृपाल सिंह ,लक्ष्मण
प्रसाद ,मुकेश कुमार अहिरवार ,संतोष कुमार अहिरवार आदि की विशेष उपस्थिति
रही।
0 Comments