मस्तक हमेशा वीतरागता के सामने ही झुकना चाहिए-मुनि श्री चन्द्र सागर जी..
दमोह।
मनुष्य को भावना भानी चाहिए कि जब भी उसका मरण हो उसे मुनि महाराज का मंगल
सानिध्य प्राप्त हो देव शास्त्र गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण
होना चाहिए समर्पण से ही कल्याण संभव है अपना सिद्धांत मजबूत होना चाहिए हर
स्थान पर मस्तक नहीं झुकना चाहिए मस्तक हमेशा वीतरागता के सामने ही झुकना
चाहिए जब मन की मुराद पूरी होती है तो आनंद का झरना स्वयं फूटने लगता है।
उपरोक्त
विचार मुनि श्री चंद्र सागर जी महाराज ने नसिया मंदिर जैन मंदिर में
अभिव्यक्त किये। इस अवसर पर बड़े बाबा छोटे बाबा के चित्र के समक्ष ज्ञान
ज्योति का प्रज्वलन हुआ विशिष्ट अतिथियों ने श्रीफल अर्पित किए कांच मंदिर
एवं नेमीनगर मंदिर समितियां ने मुनि संघ के मंगल आगमन हेतु निवेदन किया। इसके
पश्चात मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि
दमोह वालों पर गुरु की बहुत बड़ी कृपा रही है गुरु देव ने बीमार अवस्था में
भी दमोह शिवनगर के पंचकल्याण के लिए आशीर्वाद प्रदान किया था हम लोगों को
भी पंचकल्याणक कराने की आज्ञा प्रदान की थी उसी को सफल बनाने के लिए
मुनिराज आपके मंदिरों में आमंत्रण पत्रिका लेकर आए हैं ताकि भगवान का
पंचकल्याणक महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो सके पुरुषार्थ करने वालों को सफलता
प्राप्त होती है सही दिशा में किया गया पुरुषार्थ कभी व्यर्थ नहीं जाता..
एक
दृष्टांत सुनाते हुए उन्होंने कहा कि एक बार एक राजा को एक निमित्त ज्ञानी
ने बताया कि उसका सातवें दिन बिजली गिरने से अंत हो जावेगा राजा के तीन
मंत्री घबरा गए और उन्होंने राजा का साथ छोड़ दिया किंतु चौथा मंत्री
पुरुषार्थवान था उसने राजा से कहा कि 7 दिन के लिए आप राज पाठ त्याग दें
राजा ने अपना पद त्याग दिया और अपने जैसा ही पुतला बनाकर रख दिया सातवें
दिन बिजली गिरी और वह पुतला नष्ट हो गया। राजा सुरक्षित बच गया इस तरह
पुरुषार्थ करने से राजा की जान बच गई
मीडिया प्रभारी
सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर को प्रातः 8:30 बजे से
मुनिश्री के मंगल प्रवचन एवं आहारचर्य कांच मंदिर स्टेशन चौराहा मैं संपन्न
होगी जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई एवं शिव नगर पंचकल्याणक समिति के
संयोजक सुनील डबुलिया ने सभी से कांच मंदिर पहुंचने की अपील की है। बुधवार
को निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के संघ सहित मंगल प्रवचन नसिया
जैन मंदिर में हुए उसके पश्चात आहारचर्य संपन्न हुई। गुरुवार को मुनि संघ
के प्रवचन व आहार चर्या पड़गाहन कांच मन्दिर परिसर से होगा।
एकलव्य विवि सोशल सर्विस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर.. दमोह।
एकलव्य विश्वविद्यालय के सोशल सर्विस क्लब के द्वारा जिला
चिकित्सालय के निर्देशन तथा रेड क्रॉस सोसायटी एवं एचडीएफसी
बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर
स्थित विजयंत हॉस्पिटल में किया गया है। कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा
मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के नेतृत्व में कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन
कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवं जिला अस्पताल के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर सहयोगी के रूप में
विजयंत अस्पताल से डॉ.सुरेन्द्र पटेल एवं उनकी टीम उपस्थित रही। शिविर में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार परोहा रेड क्रॉस सोसायटी एवं रक्तदाता दीपक जैन, जिला अस्पताल से डॉ. प्रशांत सोनी, सौरभ खरे, मकसूद बेग, मनोज जोशी की
उपस्थित रही। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा एवं समाज में
रक्तदान की उपयोगिता को प्रदर्शित करना है। रक्तदान शिविर में छात्र कल्याण
अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निधि असाटी, सोशल
सर्विस क्लब की प्रभारी डॉ. प्रमीला कुशवाहा, डॉ. दीपक रजक, श्री संदीप
कुशवाहा के साथ ही विश्वविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस अधिकारी डॉ. हृदय
नारायण तिवारी के साथ ही प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, एनसीसी
कैडेट्स एवं एनएसएस स्वंयसेवकों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में सौ से अधिक रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया
था, लेकिन विभिन्न परीक्षणों के बाद 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों का इंडस्ट्रियल विजिट.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के अंतर्गत
गठित स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों को में
इंडस्ट्रियल विजिट प्रोग्राम के तहत " गौरव फूड एंड बेवरेज (Aqua
Os)मकरोनिया सागर" का भ्रमण कराया गया, यह भ्रमण मानक ब्यूरो( बी. आई.एस
भोपाल). के एक्सपोजर विजिट के तत्वाधान में आयोजित किया गया था ।
महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ. पी.एल. जैन के मार्गदर्शन में डॉ.
प्रणव मिश्रा मेंटर बी. आई.एस. और डॉ.आरती.सोनी द्वारा छात्राओं को ले जाया
गया जहां प्रभारी श्री मुकेश कुमार दक्ष एवं इंजी. अनीता रजक द्वारा पानी
की मानक अनुरूप गुणवत्ता जांच एवं उसकी पैकेजिंग पर महत्वपूर्ण जानकारी
दी । बी आई एस भोपाल द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई ।
संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा बाल विवाह मुक्त बनाने कार्यशाला आयोजित.. दमोह। महिला
एवं बाल विकास विभाग और संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा मिशन शक्ति एवं
बाल विवाह मुक्त भारत की एक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय जे पी वी कन्या
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया। दरअसल संकल्प समाज सेवी
संस्था लगातार बाल विवाह मुक्त जिला बनाने प्रयासरत है और इसी के तरह
लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है पर अब सरकार ने इस कार्यक्रम को
अपने हाथों में लिया है आज से देश और प्रदेश के साथ दमोह जिले को बाल विवाह
मुक्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ यह संस्था कार्य
करेगी। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के
रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजीव मिश्रा, विधिक
सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक अधिकारी रजनीश चौरसिया, संकल्प समाजसेवी
संस्था के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे एवं अतिथि वक्ता के रूप में वरिष्ठ
रंग कर्मी राजीव अयाची, फिल्मकार मनीष सोनी,एडवोकेट अंकित आहूजा, की
गरिमामय उपस्थित रही। दीप प्रजनन एवं सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का
शुभारंभ हुआ, पल्लवी और प्राची ठाकुर ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत
प्रस्तुत कर किया, पीएम श्री कॉलेज से दिशा पटेल ने बाल विवाह पर अपना
उद्बोधन दिया इस अवसर पर अतिथि वक्ता अंकित आहूजा ने कानून के विभिन्न
पहलुओं पर प्रकाश डाला वही फिल्मकार मनीष सोनी ने संस्था संकल्प समाजसेवी
संस्थान की उपलब्धियां और उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी..
रंगकर्मी राजीव अयाची ने बाल विवाह रोकने ओजस्वी भाषण दिया, स्वागत भाषण
एवं आयोजन का प्रयोजन जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे ने प्रस्तुत किया, महिला
एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजीव मिश्रा ने अपनी बात यहां से
राखी कार्यक्रम के अंत में बच्चों को यहां से सम्मानित किया गया, यहां शाला
के प्रभारी प्राचार्य नरेश अहिरवार, बाल संरक्षण अधिकारी अनंत राम जी,
यूनिसेफ कार्यक्रम के समन्वयक वीरेंद्र जैन, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट शरद
मिश्रा, विष्णु शर्मा, विपिन तिवारी, एच एल अहीरवाल, रीना चौरसिया, नीलू
जैन, रामरतन विश्वकर्मा, वीरेंद्र दुबे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन
शासकीय उद्घोषक विपिन चौबे ने किया और आभार समाज सेवी सुजात खान ने माना।
0 Comments