आचार्य श्री की भावना थी किसी एक व्यक्ति का नहीं सभी भक्तों का मंदिर बने-मुनि सुब्रत सागर जी
दमोह।
बड़े बाबा जन जन के आराध्य देव है विश्व के प्रत्येक भक्त के ह्रदय में
विराजमान है बड़े बाबा का मंदिर विश्व की धरोहर है हमारे गुरुदेव आचार्य
विद्या सागर जी महाराज ने जो सपना देखा था वह बड़े बाबा के मंदिर के रुप
में साकार हो गया उनकी भावना थी की यह किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी
भक्तों का मंदिर बने। बड़े बाबा के मंदिर के निर्मित होने के बाद जब उनसे
पूछा गया कि गुरुदेव आपको कैसा लग रहा है तो उन्होंने कहा था स्वर्ग से
सुंदर और सपनों से प्यारा बड़े बाबा का दरबार।
उपरोक्त
विचार मुनि श्री सुब्रत सागर जी महाराज ने सागर नाका जैन स्कूल प्रांगण
में आयोजित अपने मंगल प्रवचन मैं प्रकट किए। मुनि संघ के सागर नाका
पहुंचने पर राष्ट्रीय जैन शिक्षण समिति के साथ सागर नाका मंदिर समिति एवं
भक्तगणों के द्वारा मंगल अगवानी की गई। राष्ट्रीय शिक्षा समिति के द्वारा
प्रवचन स्थल पर जैन स्कूल की नवीन बिल्डिंग बनाने की योजना प्रस्तावित की
गई। बिल्डिंग के निर्माण हेतु अनेक दान दाता द्वारा दान राशि घोषित की गई।
सिविल वार्ड भाई जी मंदिर राजीव कॉलोनी विजय नगर एवं वसुंधरा नगर के
भक्तगणों ने मुनि संघ के मंगल आगमन हेतु निवेदन करते हुए श्रीफल अर्पित
किए।
इसके पूर्व छुलल्क श्री उधम सागर जी महाराज ने
अपने मंगल उद्बोधन ने कहा कि श्रावक दान और पूजा दो कर्तव्य है दान से
दुर्गति का नाश होता है। सील सद्गति का कारण है पुण्य के उदय से तिजोरी
अपने आप भर जाती है और पाप के उदय में खाली हो जाती है। यह पंचम काल का
पुण्य है कि हमें पंच कल्याणक द्वारा पाषाण से परमात्मा बनाने का सौभाग्य
प्राप्त हो रहा है। यह दमोह का नहीं भगवान का पंचकल्याणक है मनुष्य को मरने
से पहले अपने जीवन में एक जिन बिन्म अवश्य स्थापित कर देना चाहिए। बार-बार
भगवान बनते हुए देखने से हमें भी भगवान बनने की इच्छा उत्पन्न हो जाती है।
पंच कल्याणक की भूमि का स्पर्श अवश्य करना चाहिए। जीवन में सात उपजाऊ भूमि
होती है जिन बिन्म स्थापना, जिनालय का निर्माण, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा,
भूमि तीर्थ क्षेत्र की वंदना, अष्ट द्रव्य, जिनवाणी का प्रकाशन और चार
प्रकार के दान इनमें एक भी का दान करने वाला व्यक्ति आगे चलकर अवश्य ही
भगवान बनता है।
इस मौके पर पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के आयोजन हेतु महेश
दिगंबर को मुख्य संयोजक एवं रेशु सिंघई को सह संयोजक घोषित किया गया।
मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर को प्रातः
8:30 बजे सिविल वार्ड भाई जी मंदिर एवं राजीव कॉलोनी में मुनि संघ के मंगल प्रवचन होंगे तथा आहार चर्या संपन्न होगी।
सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र मिलन समारोह बाल सखा समागम का आयोजन आज.. दमोह। सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत रहे भूतपूर्व विद्यार्थियों का बालसखा
समागम कार्यक्रम का आयोजन आज 30 नवंबर शनिवार को स्थानीय सरस्वती शिशु
मंदिर रेस्ट हाउस के पास आयोजित किया गया है जिसमें शिशु मंदिर में सहपाठी
रहे और अब देश भर के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न पदों व क्षेत्र में
कार्यरत छात्राएं शामिल होंगे। कार्यक्रम के संबंध
में आयोजन कमेटी के सत्येंद्र साहू व नीलेश जैन ने प्रेस वार्ता में
जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12 वर्ष बाद एक बार फिर बाल सखा समागम का
आयोजन किया जा रहा है इसमें साथ-साथ अध्यनरत रहे भैया बहनों से मिलना,
अनसुनी अनकही बातें , सरस्वती वंदना, बचपन के मजेदार खेल व सुनहरी यादों को
साझा करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 से होगी
बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं के ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है।
कार्यक्रम
में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री लखन पटेल व स्थानीय
विधायक व पूर्व मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया, पुलिस अधीक्षक श्री
श्रुतकीर्ति सोमवंशी, कलेक्टर श्री सुधीर कोचर, दीदी गुणमाला जैन,
श्रीमती कुसुम खरे, दीदी मुन्नी असाटी, प्राचार्य राजीव तिवारी रहेंगे !
इस कार्यक्रम में शिशु मंदिर में पूर्व व वर्तमान में कार्यरत आचार्यगणों व
दीदीयों का सम्मान किया जावेगा! पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम प्रभारी
सत्येंद्र साहू, निलेश जैन, नवीन राय, विकास जैन,मनोज जैन, राजेश पटेरिया
,सुधीर वैध, अनुराग हजारी, मानव बजाज, आशीष चौधरी, सतीश चौरसिया, सौरभ जैन,
आशीष राजोरिया, गोपाल पटेल, अनुराग खरे, नेक नारायण सिंह,
महेन्द्र ताम्रकार सहित अन्य अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल में बच्चा चोरी रोकने मॉकड्रिल आयोजित.. दमोह। जिला चिकित्सालय दमोह में बच्चा चोरी रोकने से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के ही एक स्टाफ द्वारा एक डमी ;नकलीद्ध बच्चे को गोद में लेकर पूरे अस्पताल परिसर में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर घुमाया गया। महिला स्टाफ को देखकर और उसके हाथों में बच्चा देखकर गार्डों को क्या सवाल करने हैंए इस संबंध में उनको सचेत किया गया। गर्भवती महिला की यदि छुट्टी होती है तो सामान्यतः उसे गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं कान ढके हुए रहते हैं और एक से दो व्यक्ति उसके साथ बाहर जाते हैं। उनके हाथ में डिस्चार्ज कार्ड भी होता है। किंतु यदि कोई अनजान महिला या लड़की या पुरुष किसी नवजात को हाथ में लिए बाहर निकल रहा हैए तो गार्डों को चार सवाल मुख्यतः पूछने चाहिए पहला यह कि आप बच्चे की कौन है नाम क्या है बच्चे से आपका क्या रिश्ता है और इसकी मां का नाम क्या है इसकी मां के पास से आप बच्चा लेकर बाहर क्यों जा रहे होए या तो बच्चे की माता.पिता से फोन पर बात कराओ या वार्ड में चलकर बच्चे की पहचान और स्वयं की पहचान बच्चे के माता.पिता और रिश्तेदारों के माध्यम से करवाये। फिर उस बच्चे को लेकर जाने वाले व्यवहार का अवलोकन करना है। इस तरह की छोटे.छोटे सवालों से किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकता है। सिविल ड्रेस में आई उस स्टाफ ने अच्छी तरह से जवाब दिए जिससे गार्डों को पूछताछ करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आज की मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह भी था की जिला अस्पताल परिसर से बच्चा चोरी होने संबंधी किसी भी घटना को रोका जा सके। यह पूरी मॉक ड्रिल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन तथा जिला क्वालिटी नोडल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई
ग्राम पंचायत घोघरा में जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न..दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत घोघरा में आज जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। अनुविभागीय अधिकारी हटा राकेश मरकाम की अगुवाई में जनपद पंचायत हटा द्वारा आयोजित किये गए शिविर में ग्राम पंचायत घोघराए चोरईया और बछामा के ग्रामीणों के आधारकार् समग्र आईडी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र खाद्यान कूपन बीपीएल आधार ई.केवाईसी राजस्व प्रकरण महिला बाल विकास सहित पँचायत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित हितग्राहियों के कार्य पूर्ण किये गए। ज्ञात हो कि गत सप्ताह कलेक्टर श्री कोचर इस ग्राम में रात में पहुंचकर चौपाल लगाकर घोघरा और आसपास के ग्रामवासियों से चर्चा की थी उनकी समस्याएं सुनी थी और उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए थे शिविर आयोजित कर उनकी समस्याओं को निराकृत किया जाये।हटा एसडीएम राकेश मरकाम नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ने घोघरा पहुंचकर शिविर का जायजा लिया और स्टॉल लगाए कर्मचारियों से बात कर ग्रामीणों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया। इस अवसर आयोजित शिविर में प्राप्त 162 आवेदन पत्रों में से 127 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इसमें समग्र ई.केवाईसी के 09 में से 09 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जनपद पंचायत को प्राप्त एक आवेदन जिसका निराकरण किया गया नवीन पात्रता पर्ची के दो आवेदन जिनकी फीडिंग कर दी गई है खाद्यान पर्ची में नवीन सदस्य जोड़ने के 19 आवेदनो का निराकरण किया गया। जाति प्रमाण पत्र के 05ए आय प्रमाण पत्र के 02 निवास प्रमाण पत्र के 03 जन्म प्रमाण पत्र के 38ए नवीन आधार कार्ड के 12 और आधार कार्ड अपडेशन के 51 आवेदन आयेए इस प्रकार इन आवेदनों को लोक सेवा के तहत लिया गया और त्वरित कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग के 15 आवेदन जिसमें से 10 का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को समय.सीमा में निराकृत करने के निर्देश एसडीएम श्री राकेश मरकाम ने दिये। शिविर में ग्राम पंचायत घोघरा सरपंच बबीता आत्मासिंह लोधी सचिव जयंत पटेल पर्यवेक्षक मिनी अर्पिता नाथन पंचायत इंस्पेक्टर राजेश पाराशर उपयंत्री राकेश खरे सहायक यंत्री अमर सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी वीरपाल चौधरी आपरेटर शिवानी साहू एडीओ गौरव सिंघाई पीसीओ पीसी कोकडे ग्राम रोजगार सचिव हरेंद्र राय सचिव स्वदेश त्रिपाठीए सरपंच गोबन्दी आदिवासी सहित अमले की उपस्थिति रही।
0 Comments