Header Ads Widget

पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने शिव नगर महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया.. भाईजी मंदिर में निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी के प्रवचन.. जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने बच्चो को गर्म कपड़े बांटे.. सांई मंदिर बेलाताल में काव्य समारोह संपन्न

 पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया

दमोह आगामी 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक दमोह के शिव नगर कॉलोनी में निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में होने जा रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के आयोजन स्थल का प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह के वर्तमान विधायक जयंत मलैया ने निरीक्षण किया एवं कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया
कार्यकर्ताओं की उन्होंने सराहना की इस मौके पर आयोजन समिति के मुख्य  संयोजक महेश दिगंबर सोधर्म इंद्र सुनील डबुलिया दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई महामंत्री पदम खली सह संयोजक रेशु सिंगइ पंडित आशीष अभिषेक जैन  कुबेर रिंकू खजरी विवेक नायक आदि की उपस्थिति रही।
हमें यह जीवन निर्वाह के लिए नहीं अपितु निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है-निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी.. दमोह। मनुष्य का जीवन कमाने धमाने में ही निकल जाता है बहुत ही विरले जीव यह सोच पाते हैं कि हमें यह मनुष्य जन्म क्यों प्राप्त हुआ खाने और खिलाने मैं ही पूरा जीवन बर्बाद जाता है। वह यह नहीं समझ पाता कि यह जीवन निर्वाह के लिए मिला अथवा किसी विशेष उद्देश्य के लिए मिला है। गुरुदेव कहते हैं की हमें यह जीवन निर्वाह के लिए नहीं अपितु निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त विचार निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज ने सिविल वार्ड भाई जी मंदिर में प्रातः कालीन प्रवचनों में अभिव्यक्त किय इसके पूर्व मंगलाचरण उपरांत एस जे एम के द्वारा आचार्य विद्यासागर जी महाराज की संगीतमय पूजन की गई इस मौके पर शास्त्र दान करने का सौभाग्य रूपचंद जैन शोभा जैन सौरभ गौरव के परिवार को प्राप्त हुआ उनके परिवार को निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी को आहार दान देने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघइ पंचकल्याणक महोत्सव संयोजक महेश दिगंबर सोधर्म इंद्र सुनील डबुलिया सीएमएचओ मुकेश जैन पूर्व सीईओ रूपचंद जैन नवीन निराला पवन जैन विवेक नायक शैलेंद्र मयूर संजीव शाकाहारी सुनील वेजीटेरियन विकल्प जैन विनय जैन आदि ने द्रव्य समर्पित की इस अवसर पर डॉ देवेंद्र जैन नेमचंद बजाज राहुल लहरी सुनील इलेक्ट्रिकल आदि ने मंडलेश्वर बनकर महोत्सव में सहभागी होने के लिए श्री फल समर्पित किया
मुनिश्री ने अपने मंगल प्रवचन में आगे कहा कि मनुष्य जीवन भर कमाता है और अपनी कुटिया को ही महल बनाने के लिए कर्तव्य करता रहता है किंतु वह कभी मोक्ष महल को पाने के लिए प्रयास नहीं करता मुक्ति प्राप्त करने के लिए जिन दीक्षा धारण करना जरूरी है तुष अलग मास अलग अर्थात आत्मा अलग शरीर अलग यह भेद विज्ञान जिसे आ जाता है उसकी आत्मा परमात्मा बनते देर नहीं लगती अनंत काल की भटकन दूर हो जाती है शिवनगर वह है जहां से मोक्ष की यात्रा प्रारंभ होती है शिव का अर्थ मोक्ष होता है पंचकल्याणक में आत्मा से परमात्मा बनते हुए निकट से देखने का सौभाग्य मिलता है
इसके पूर्व छुलक श्री गरिष्ठ सागर जी महाराज ने अपने मंगल उद्बोधन ने कहा कि जैन दर्शन पतित से पावन की ओर ले जाता है प्रभु की भक्ति करने से परमात्मा के  पद को प्राप्त किया जा सकता है भक्ति के प्रभाव से भगवान भक्त को भी अपना जैसा बना लेते हैं पंचकल्याणक पाषाण से परमात्मा बनने की यात्रा है महोत्सव में ठंड की परवाह नहीं करना ठंड तो हर वर्ष आती है किंतु महोत्सव कभी कबार आते हैं यह पंचकल्याणक जिसमें परम पूज्य आचार्य श्री का अंतिम आदेश था और नवाचार्य का प्रथम आदेश है जीवन में समस्या कभी कम नहीं होती समस्या जब भी कम होती है जब हम तीन लोक के नाथ के पास जाते हैं। मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि दिनांक 1 दिसंबर को मुनि संघ की आहार चर्या नेमी नगर कॉलोनी में संपन्न होगी प्रातः 8:30 बजे मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे
जैन मिलन वरिष्ठ शाखा ने बच्चो को गर्म कपड़े बांटे.. मोह। जैन मिलन वरिष्ठ शाखा की बैठक शाखा अध्यक्ष वीर ऋषभ जैन (खडेरी) के सौजन्य से जैन पुत्री शाला भवन मे आयोजित की गई।  शाखा मंत्री वीर संतोष जैन ने पूर्व बैठक् का वाचन एवं संक्षिप्त समीक्षा कर प्रस्तावित विंदुओ पर क्रमश की जिसमे शाखा की एक सामूहिक धार्मिक यात्रा, पुत्री शाला एवं लगभग 10 शालाओ के सभी विद्यार्थीओं को नवीन वस्त्र वितरण करने, शाखा बरिष्ठ वीर पदम् चंद जुझार के पुण्यार्जन से अष्टानहिका पर्व पर श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान मे सभी वीर बंधु शामिल हो कर धर्म लाभ ले प्रस्ताव पारित हुए।
उपरोक्त प्रस्तावो के अनुसार ष्एक दान हजार मुस्कान के तहत पुत्री शाला के सभी विद्यार्थी को नवीन वस्त्र (ड्रेस) स्टेशनरी एवं जूते मोजे, कंप्लीट सेट वितरित किये गए बच्चो की मुस्कान अति मनमोहनी रही पुत्री शाला कमेटी एवं समाज वरिष्ठ जनो ने इस कार्य की खूब खूब प्रशंसा की। अंत मे वीर अखिलेश जैन पंडित जी ने सभी का आभार प्रकट कर अरिहंत वंदना के साथ बैठक संपन्न हुई।
सांई मंदिर बेलाताल में काव्य समारोह संपन्न.. दमोह। नगर के ख्यातिलब्ध भगवताचार्य, कथा व्यास पं. कमलेश्वरानंद जी “मोनू महाराज“ के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री सांई सेवा भाव परिवार एवं राष्ट्रीय कवि संगम दमोह के संयुक्त तत्वावधान में श्री सांई मंदिर बेलाताल टापू परिसर में विगत संध्या काव्य समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। सांई सेवाभाव परिवार द्वारा वैदिक विधि विधान से दीप प्रज्वलित करते हुए मंगलाचरण के साथ कमलेश्वरानंद जी को शतायु होने की शुभकामनाएं अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं मंदिर पुजारी पं. राधेश्याम मिश्रा ने की, सर्व श्री राकेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कपिल सोनी, मोंटी रैकवार, हर्षवर्धन गौतम रहे।
राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष आशीष तंतुवाय कबीर के संयोजन एवं व्यंग्यकार इंजीनियर अमरसिंह राजपूत के कुशल संचालन में नगर एवं जिले के रचनाकारों में ओज और श्रृंगार की कवयित्री बबीता चौबे शक्ति, विमला तिवारी, सीमा जाट, सुधा कनौजे, हास्य व्यंग्य कवि बीएम दुबे, गज़ल कार पीएस परिहार, मुशायरों की शान आसिफ़ अंजुम ,बुंदेली कवि डॉ. गणेश राय ,युवा शायर अनीस खान एवं हटा से राष्ट्रवादी बालकवि अनुज कुशवाहा अंगार के अविस्मरणीय काव्य पाठ ने श्रोताओं को देर शाम तक बांधे रखा। कार्यक्रम के उपरांत श्री सांई सेवाभाव परिवार एवं भगवता चार्य कमलेश्वरानंद जी महाराज ने समस्त साहित्यकारों को शॉल श्रीफल प्रदान करते हुए आशीषित किया।
इस अवसर पर समिति सर्वश्री डॉ. आलोक गोस्वामी,कपिल दुबे,निताई ग्रुप के सीईओ उमर खैयाम,समिति व्यवस्थापक प्रकाश पटेल गुड्डा, सेवादार भोले वर्मा, भवानी पटेल, दीपक चौरसिया, सौरभ नेमा, भूपेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर, राजा असाटी, राजू नामदेव,संदीप नामदेव,सचिन दुबे, कमलेश दुबे, मुकेश सोनी, अभिषेक साहू, अमित पांडे, राहुल सोनी, शिवम सोनी, ललित गुप्ता, अभिषेक दुबे, अमित अरेले, प्रताप सेन, आशीष राजपूत, बबलू गर्ग, राजकुमार सोनी, ईश्वरदास शर्मा, सुरेंद्र धोड़ेला, शशिकांत शशि सहित बड़ी संख्या में जनमानस की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0 Comments