Header Ads Widget

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह बालसखा समागम संपन्न.. डॉ अनीता नायक की सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों ने दी विदाई.. अवैध शराब की विक्री पर लगेगा 11 हजार रू का जुर्वाना.. लापता युवक का शव बगदरी वाटर फाल में पड़ा मिला

 सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र छात्रा मिलन समारोह

दमोह। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह बाल सखा समागम हर्षौल्लास के साथ सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुआ।।सरस्वती शिशु मंदिर दमोह में हुए बालसखा मिलन कार्यक्रम में ऐसा एक भी पल नही गुजरा जो बचपन की सुखद समृतियो से अछूता रहा हो।कार्यक्रम की शुरुआत मंगल दीप के दीपायन से हुई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया एवं राज्यमंत्री लखन पटेल के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर की पूर्व प्राचार्या गुणमाला जैन, मुन्नी दीदी, कसुम खरे दीदी ने सहभागिता दर्ज कराई। स्वागत भाषण कार्यक्रम प्रभारी सत्येंद्र साहू प्रस्तुत करते हुए कहा कि 2012में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ था 12साल बाद फिर पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित करने जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व दीदी आचार्य जी का सम्मान पूजन किया जाएगा। वर्तमान के प्राचार्य जी आचार्य जी दीदी जी का पूजन कर सम्मान किया जाएगा। एवं पूर्व सीनियर छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया। सभी दूर दूर से आए भैया बहिनों ने अपना परिचय दिया।
कहते हैं कि बीता हुआ समय वापस नहीं लौटता किंतु उक्त कार्यक्रम में यह भी संभव हुआ जब 1987-88 बेच के विद्यार्थी अपने समय के गुरुजनों का सम्मान करते हुए नजर आये सभी की आंखें नम थीं, गुरुजन भी बीते हुए समय के प्रसंगों को एक एक कर याद कर रहे थे।कार्यक्रम में सैकडो मील की दूरी तय करते हुए अहमदाबाद, दिल्ली, पूना, बंगलोर, इंदौर, भोपाल आदि अनेक शहरो से पधारे हुए भूतपूर्व विद्यार्थियों की आंखों मे अपने दोस्तों एवं गुरूजनो से मिलने की चमक साफ़ दिखाई दे रही थी, गुरूजन भी अपने विद्यार्थियों को लंबे अंतराल बाद देखने पर अपने आंसू रोक नही पाये।कार्यक्रम में एक ओर ज हां मन को भावुक कर देने वाला दौर दिखाई दिया वहीं दूसरी ओर गीत एवं नृत्य के माध्यम से मस्ती होती भी दिखाई दी,पूर्व छात्र अनुनय श्रीवास्तव ने जिंदगी इक सफर है सुहाना गीत के माध्यम से महौल में मस्ती सराबोर कर दी वही दूसरी ओर संदीप अयाची के बांसुरी वादन ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम के मध्य में भूतपूर्व शिक्षको, वर्तमान शिक्षको एवं वरिष्ठ पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी आयोजक समीति द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में अनेक भूतपूर्व छात्रों ने अपनी अपनी स्मृतियां साझा कर वर्तमान विद्यार्थियो को नया मार्ग भी प्रस्सत किया।इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में संयोजक प्रभात सेठ, प्रभारी सत्येंद्र साहू नीलेश जैन विकास पटेल सतीश चौरसिया नवीन राय नीलेश बजाज विपुल खरे,मानव बजाज, संदीप अयाची मनोज जैन,उमेश पाठक सुरजीत सिह राजपूत राकेश शर्मा, राजेश कोटवानी, गोपाल पटेल, शंभू जैन,अनुराग खरे, अमरजीत सिंह, नीरज हुरा राखी जैन स्वाती सिचई,साधना जैन राजीव अयाची, एड राजीव ठाकुर आलोक सोनवलकर, अंजली सिनघई,सोनल राय ,श्वेता  शर्मा,नेक नारायण, सौरभ जैन, महेन्द्र ताम्रकार, राजेंद्र चौरसिया मोनू, राम जैन,विवेक मोदी,सहित सैकडों लोगों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येन्द़ साहू एवं आभार प्रदर्शन नीलेश जैन द्वारा किया गया। अंत में पूर्व प्राचार्य स्वर्गीय श्री अजय सिंह जी, पूर्व आचार्य जी दुर्ग सिंह जी,सहपाठी स्वर्गीय राम पाल यादव, उदय सिंह, देवेश सोनी विभा नायक रत्नेश ठाकुर नीलेश पटेल गोविंद सिंह, छाया जैन को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।। उदघोष के साथ जन गण मन के साथ समापन किया गया।। सभी ने एक साथ दाल बाफले भोजन का आनंद लिया।
डॉ अनीता नायक की सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों ने दी विदाई.. दमोह। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता नायक आज सेवानिवृत्त हो गयी...उन्होंने अपने जीवन के 32 साल इस महाविद्यालय में सेवाएं दी..विदाई समारोह के छोटे से गरिमामय कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कर्मचारी उनके हिंदी विभाग पहुंचे जहां उनका शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया..
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से सतीश पटैल धर्मेन्द्र बेबाक़ राय माधव राजपूत आकांक्षा श्रीवास्तव हेमेंद्र यादव राजधर सिंह आशा अहिरवार प्रह्लाद सिंह गोविंद उपाध्याय रामसेवक राजकुमार लक्ष्मीबाई सहित समस्त तृतीय चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे..
महगुवांखुर्द एवं रोसरा ग्राम अवैध शराब की विक्री पर लगेगा 11 हजार रूपए का जुर्वाना.. दमोह। नशा एक सामाजिक बुराई है इसे हटाकर ही दम लेंगे उक्ताशय ग्राम के प्रबुद्ध जनों एवं नगर निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत महगुँवाखुर्द एवं रोसरा दोनो में ग्राम वासियो ने निर्णय लिया है। आए दिन शराब के प्रति व्यक्तियों की सोच बदलती जा रही है। जिसके कारण कई ग्राम पंचायतो, ग्रामो में शराबबंदी हो गई है। तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत 40-50 गांव में अवैध रूप से शराब का विक्रय एवं कच्ची शराब बनाए जा रही थी। जिसके खिलाफ जागरूक लोगों द्वारा एवं पुलिस और ग्रामवासियों के सहयोग से निरंतर ग्रामों में नशा मुक्ति का संदेश देकर ग्राम वासियों के बीच सामनजस बनाकर ग्राम में पनप रहे अवैध नशे की कारोबार को बंद कराया जा रहा है। जिसमें महिलाओं में उत्साह है। क्योंकि आज शराब के कारण कई महिलाएं प्रताड़ित है
ऐसे ही महगुवाखुर्द एवं रोसरा ग्राम में थाना प्रभारी विजय अहिरवार की मोजूदगी में ग्रामवासियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम में कोई भी शराब नहीं बेचेगा जो बेचता पाया जाएगा उसके लिए 11000 रुपए का अर्थ दंड रखा गया है। साथ ही शराब पीकर उत्पात करता हुआ कोई पाए जाएगा उसे 5100 रूपए अर्थदंड के साथ सामाजिक गतिविधियों से वंचित कर दिया जाएगा। उस पर कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी। खासतौर शोभा सिंह, नारायण यादव, गुडडू दुवे सहजपुर, सरपंच कुम्मू यादव, ग्राम सचिव राजेश तिवारी मोजूद रहे।

15 दिन से लापता युवक का शव बगदरी वाटर फाल में पड़ा मिला..दमोह। शिवम पिता गोपाल पाल 18 वार्ड क्रमाक 6 राम मंदिर के पास तेंदूखेड़ा का शव पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगरी वाटर फाल में मिला है। बगदरी फाल दमोह तेंदूखेड़ा एवं पाटन जबलपुर की सीमा के लगा हुआ है। साथ ही नगर से 17 किलोमीटर की दूरी पर है। यहा पर अनेक लोगो आना जाना रहता है। मामले में पाटन पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनो के हवाले कर दिया है। इसके अलावा मामले की जाॅच में पुलिस लगी हुई है।
परिजनो से लगी जानकारी के अनुसार लगभग 15 दिन पहले षिवंम घर से खाना खकर लगभग दो बजे लापता हो गया था। पजिनो ने रिस्तेदारो एवं जान पहचान के लोगो से पता किया गया। लेकिन षिवंम की जानकारी नहीं लगी थी जिसके वाद परिजनो ने तेंदूखेड़ा थाने में गुमइंसान का मामला दर्ज कराया था। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी विजय अहिरवाल ने बताया है कि पाटन पुलिस को शुक्रवार की शाम को बगदरी फाल में शव पडे होने की जानकारी लगी थी। लेकिन गहराई होने के कारण रात में शव को नहीं निकाल गया था। जिस कारण शनिवार की सुबह शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही की गई है। अभी कुछ नही कहां जा सकता है कि घटना कैसे हुई है। लेकिन अंदेसा है कि शेल्फी लेते समय यह घटना हुई हो।

Post a Comment

0 Comments