Header Ads Widget

बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित.. संत स्वामी देव प्रकाश जी का 87 वा जन्मोत्सव मनाया.. KN कालेज में वर्मी कंपोस्टिंग पर सतत जीवन कार्यशाला का आयोजन..

बुंदेली महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
दमोह बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के ग्यारहवें दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नागरिक सम्मान, स्वर श्री, राष्ट्रीय व्यंजन मेला प्रतियोगिता, सारंगी वादन और राम भजन पर आधारित नृत्यत्य नाटिका आयोजन किया गया। बुंदेली दमोह महोत्सव में ग्यारहवें दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं पूजन के साथ किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगत सिंह, पारस चिकित्सालय संचालक डॉ गौरव नायक, अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार सोनी, राजेंद्र यादव, यातायात थाना टी आई दलवीर सिंह मार्को, लिपिक संघ अध्यक्ष राकेश हजारी, आंगनबाड़ी संघ की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि मिश्रा, जनपद पंचायत सदस्य पप्पू सिंह लोधी, पार्षद विवेक सेन, श्रीमती सुहाना राय, श्रीमती साधना तिवारी, सरपंच अजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत न्यास समिति सदस्यों ने दुपट्टा पहना कर किया। 
बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच पर दमोह के ऐसे विद्याथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो शिक्षा के साथ खेल साहित्य आदि में दमोह के गौरव को बढ़ाने का कार्य करते हैं कक्षा दसवीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रगति असाटी, पंकज पटेल, साक्षी लोधी एवं कक्षा 12वीं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मोनिका साहू, वेदांश नेमा, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर सम्मानित स्नेहा लोधी, सत्येंद्र प्रजापति, राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने पर सम्मानित किसन ठाकुर, विजय पटेल एवं बुंदेली दमोह महोत्सव के प्रारंभ में आयोजित मैराथन दौड़ में विशेष सहयोग के लिए शिक्षक विवेक दत्त शर्मा, मोहन राय, आदित्य चौरसिया, रानू जैन, कमलेश सेन, शरद मिश्रा को न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्री राम भजन नृत्य ने सभी को किया मंत्रमुग्ध.. कथक नृत्य कलाकार प्रीति सिंह एवं उनकी टीम द्वारा श्री राम भजन, स्वयंवर एवं रामचरित पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया जब कथक कलाकार अपने नृत्य का प्रदर्शन कर रहे थे तब सभी एकाग्र मन से उनके नित्य प्रदर्शन को देख ने को आतुर थे कथक प्रीति सिंह एवं उनकी टीम का न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रीति सिंह ने कथक की शिक्षा गुरु श्री मति विद्या हरि देशपांडे एवं पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी से प्राप्त की. प्रीति सिंह दिल्ली दूरदर्शन से ग्रेडेड आर्टिस्ट है एवं कथक नृत्य की शिक्षा दिल्ली एवं सतना दोनों ही जगहों में अपने विद्यार्थियों को प्रदान कर रही है। प्रीति सिंह ने अपने कथक नृत्य की प्रस्तुति देश के प्रतिष्ठित मंचों के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे यूरोप के कई स्थानों में अपनी नृत्य की प्रस्तुति देने का अवसर प्राप्त हो चुका है। धर्मपाल सिंह और उनकी टीम के द्वारा गजल गायन किया, जिसे सभी ने आनंद के साथ सुना। 
व्यंजन मेले में बुंदेलखंड एवं मारवाड़ी व्यंजन रहे प्रथम.. बुंदेली दमोह महोत्सव के 11 दिन राष्ट्रीय व्यंजन मेला का आयोजन महिला कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रोजी बग्गा के संयोजन में आयोजित किया गया जिसमें प्रथम बुंदेलखंड व्यंजन एवं मारवाड़ी व्यंजन, द्वितीय राजपूत व्यंजन एवं तृतीय गुजराती व्यंजन एवं सिंधी व्यंजन रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मोटे अनाजों को प्राथमिकता देकर व्यंजन बनाने पर श्रीमती सीमा जाट को विशेष पुरस्कार दिया गया। विजयी टीमों को महोत्सव मंच से न्यास समिति एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अरुणा उज्जैनकर के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। व्यंजन मेला में निर्णायक कमलेश छाबड़ा एवं कविता संगतानी रही।
मुख्य अतिथि निशांत मलैया, अक्षत गोस्वामी, संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी , विवेक दत्त शर्मा, आर बी सिंह, की उपस्थिति में ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं के विजय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु और वजन वर्ग के खिलाड़ियों द्वारा इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया था न्यास समिति सचिव प्रभात सेठ, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विवेक शेंडेय, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, मनीष तिवारी, देवेंद्र सिंह, संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव, मयंक वाधवा, महेन्द्र राठौर, भीम पटेल, कृष्णा तिवारी, अखिलेश गोस्वामी रही सहित सदस्यों की उपस्थिति रही। 
संत स्वामी देव प्रकाश जी महाराज का 87 वा जन्मोत्सव मनाया.. दमोह। सिंधी कैंप में संत स्वामी के प्रकाश महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी कृष्णा सूरत एवं लाली दीदी वृंदावन द्वारा संत स्वामी देव प्रकाश महाराज के फोटो पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई
इसके बाद साध्वी जी ने बताया कि स्वामी कितने सरल स्वभाव के है कितनी ऊंची अवस्था में खुद को सेवक ही मानते हैं सबसे प्रेम से व्यवहार करते हैं इतना विनम्र स्वभाव की मिलते ही व्यक्ति श्रद्धा से भर जाता है सतनाम साखी जय श्री कृष्णा  28 जनवरी शाम 6 बजे से सिंधी धर्मशाला में हम सब के परम प्रिय सतगुरु स्वामी देव प्रकाश महाराज कल्याण का जन्म उत्सव अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़े पर्दे पर स्वामी देव प्रकाश महाराज का लाइव सत्संग दिखाया गया। सत्संग द्वारा बताया जैसे बल्ब पावर हाउस से जुड़ा हो तो कभी बंद नहीं हो सकता कभी फ्यूज नहीं हो सकता
जिसमें भोपाल से आए सेवक साध्वी घटि प्रिया ईश्वर प्रेम आश्रम भोपाल, रोशनी माता हरसिद्धि मंदिर बैरागढ़, वर्षा खुशलानी, मुस्कान चंदनानी, निलेश गंगवानी, दयाल तोलानी, शीला जीवलानी, श्यामलाल इसरानी, दयाल गोधलानी, कोसी चंदनानी, दादी पुष्पा स्वामी टेउराम आश्रम भोपाल दमोह से आयोजक स्वामी शांति प्रकाश सेवा मंडल दमोह द्वारा मोहित अरोड़ा, मदन लालवानी, अनिल कोटवानी, विनोद अमुलानी, हरगोविंद लालवानी, मनीष आहूजा, पं महेश महराज द्वारा सबका स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात आम भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया। 
वर्मी कंपोस्टिंग पर सतत जीवन कार्यशाला का आयोजन.. शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह मे इको क्लब के तत्वावधान मे  पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम  के अन्तर्गत "वर्मी कंपोस्टिंग" पर एक दिवसीय सतत जीवन कार्यशाला का आयोजन मुख्य संरक्षक डॉ रेखा बरेठिया, अतिरिक्त संचालक, सागर संभाग एवं संरक्षक तथा प्राचार्य डॉ जी .पी .चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया | कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती पूजन, बंदना एवं अतिथियों के स्वागत से हुआ कार्यशाला समन्वयक डॉ. बृजेंद्रसिंह कुसमरिया ने कार्यशाला के प्रयोजन एवं महत्व पर प्रकाश डाला | प्रथम तकनीकी सत्र प्राचार्य डॉ. जी. पी. चौधरी ने अपने शुभाशीष  वचन देते हुए सभी को रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करने का संदेश दिया ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।  इसी तारतम्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमश्री महाविद्यालय दमोह के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन ने अपने वक्तव्य में बताया कि घरों के वेस्ट को वर्मी कंपोस्ट मे परिवर्तित कर  शुद्ध जैविक उत्पाद प्राप्त कर सकते है जो हमरे स्वस्थ एवं पर्यावरण के लिए आवश्यक हैं। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.पी.एल.जैन  ने बताया कि जैविक उत्पादों का प्रयोग पर्यावरण एवं जीवन के लिए अति आवश्यक है । कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार अहिरवार जे.एन.के. विज्ञान केन्द्र दमोह ने वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया एवं उनका प्रयोग पर सविस्तार जानकारी देने के साथ ही बताया कि जैविक कृषि कम बजट कृषि है, इसका पंजीयन भी होता है एवं पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। उन्होंने जैविक कृषि से संबंधित छात्रों के प्रश्नो का समाधान भी किया । द्वितीय तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता मेहता आर्गेनिक फर्म दमोह से पधारे  श्री श्री राम कुररिया जी ने वर्मी कंपोस्टिंग के द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती के व्यवहारिक पहलुओं  पर सविस्तार चर्चा करते हुए छात्रों को वर्मी कंपोस्टिंग निर्माण की विधि बताई तथा उनके प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित जैविक उत्पाद प्रदर्शित किए गए ।
कार्यशाला के समापन सत्र में कार्यशाला का सार बताते डॉ अपर्णा गोस्वामी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह कार्यशाला, जैविक और प्राकृतिक खेती को अपनाने एवं  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक होगी।इको क्लब द्वारा आयोजित पोस्टर एवं वेस्ट मटेरियल से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान माही राजपूत, तृतीय स्थान पर प्रतिभा सूर्यवंशी रही।प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर अर्चना अहिरवार, द्वितीय अन्वेषा, तृतीय प्रशून श्रीवास्तव,मुस्कान असाटी रही।कार्यक्रम का संयोजन इको क्लब प्रभारी श्रीमति प्रीति वर्मा , डॉ बृजेंद्र कुसमरिया, डॉ.प्रणव मिश्रा, डॉ. असलम खान एवं आयोजन समिति सदस्यों  के द्वारा किया गया ।मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ अवधेश कुमार जैन,डॉ.अराधना श्रीवास  द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ.एन.पी. नायक, आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरूणा  एम. जैन , डॉ रेखा जैन, डॉ डी. के. नेमा, डॉ मालती नायक, डॉ राधा ताम्रकार एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments