नृत्य श्री सहित सायबर क्राईम पर लधु नृत्य नाटिका
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के दसवें दिवस
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नागरिक सम्मान, नृत्यश्री, स्वर
श्री, सीनियर नागरिक क्लब द्वारा गीत प्रस्तुति, जैविक कृषि किसान
प्रशिक्षण के सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन, महोत्सव में सुरक्षा प्रभारी
दल कर्मियों के साथ समिति सदस्यों का सहभोज एवं सम्मान, जिला चिकित्सालय
स्थित क्षय विभाग में 10 टीवी मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण, सायबर
क्राईम से बचने नृत्य नाटिका एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। बुंदेली दमोह महोत्सव
में दसवें दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश
वंदना एवं पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वित्त
मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व मंत्री पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप
सिंह, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुरु, जिला पंचायत दमोह
उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू कटारे, नगर पालिका दमोह सीएमओ प्रदीप शर्मा,
पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेश मिश्रा, दमोह कोतवाली टीआई आनंद राज,
भाजपा पूर्व महामंत्री किशोर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य संतोष आठ्या,
भाजपा मंडल अध्यक्ष दान सिंह, नगर पालिका सभापति एवं पार्षद मिक्की चंदेल,
पार्षद धीरज घारू, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं पार्षद
गणेश जाटव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत न्यास समिति
सदस्यों ने दुपट्टा पहना कर किया। पूर्व मंत्री
पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन बुंदेली भाषा में दिया
और कहा कि बुंदेली बहुत ही मधुर भाषा है इसमें हमें अपनत्व की झलक देखने को
मिलती है आज के समय में हमारी जो युवा पीढ़ी है वह इस भाषा को भूलती जा
रहा है यह सराहनीय कार्य है की बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन बुंदेली गौरव
न्यास द्वारा कराया जा रहा है न्यास की संपूर्ण टीम जो इस आयोजन को सफल
बनाने के लिए कार्यरत है वह बधाई की पात्र है यहां बुंदेली परंपरा को जीवंत
करने के उद्देश्य से व्यंजन मेला, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं
बुंदेलखंड से जुड़े हुयें विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया जाता है यही
हमारे बुंदेलखंड की संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य करेगी। पूर्व मंत्री
पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं उपस्थित सभी अतिथियों का आभार
सिद्धार्थ मलैया द्वारा प्रकट किया गया।
ईको क्लब केअंतर्गत वेटलैंड संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन.. दमोह।
प्
रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय दमोह में ईको क्लब के अंतर्गत “वेटलैंड संरक्षण“ पर पेंटिंग
प्रतियोगिता का आयोजन, प्राचार्य डॉ0 आलोक कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं ईको
क्लब प्रभारी डॉ0 मीरा माधुरी महंत के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के
वनस्पति शास्त्र विभाग में आज संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पर्यावरण शिक्षण
कार्यक्रम के तहत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), मध्यप्रदेश
शासन भोपाल के माध्यम से पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने हेतु नवयुवक
साथियों को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने एवं आसपास को स्वच्छ रखने हेतु एक
पेड़ अनिवार्य रूप से लगाऐं,यह संदेश प्रेषित किया जा रहा। इस अवसर पर
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता किए नवयुवक
छात्र-छात्राओं को नम भूमि संरक्षण के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में
जानकारी साझा किए तथा ईको क्लब के अंतर्गत हुए पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता
के परिणाम के अनुसार सृष्टि गुप्ता (एम.ए. तृतीय सेमस्टर) प्रथम, सतीश
अहिरवार (बी.ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय एवं निधि सिंह (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने
तृतीय स्थान प्राप्त किए। उक्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार
से सम्मानित किए गए। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी
एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। आनू में शराबबंदी की मांग की, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.. दमोह। ग्राम
पंचायत आनू में समस्त ग्रामवासियों के द्वारा निर्णय लिया
गया है कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश के 17 स्थानों पर शराबबंदी की
गई है। उसी को ध्यान में रखकर ग्राम आनू में भी शराबबंदी की जाएं एवं ग्राम
में मॉंस मछली अंडा सार्वजनिक स्थानो पर विक्रय नहीं किया जाये क्योकि
ग्राम से कुछ ही दूरी पर प्रसिद्व तीर्थ स्थल श्री जागेश्वर नाथ मंदिर
बांदकपुर है एवं 500 मीटर दूरी पर मड़िया एवं सड़िया टोला पर मुख्य मार्ग पर
अवैध शराब विक्रय की जाती है.. जिससे इसी मार्ग से लाखो धर्मप्रेमी
तीर्थयात्रियो का आना जाना बना रहता है जिससे उन्हें यात्रियों को यात्रा
के समय शराब माफिया और शराब पीने वाले लोग मार्ग अवरूद्व करते है जिससे की
यात्रियों को काफी परेशानी होती है। आनू में दादू तिवारी, प्रकाश पटेल,
कमलेश सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। ज्ञापन
सौंपते हुए मांग की है उक्त अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने हेतु
कार्यवाही करे जिसमें हम सभी ग्रामवासियों की सहमति है। हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.. दमोह। स्व.श्री दयाशंकर अग्रवाल
स्मृति अंतर्गत कलब हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी दमोह के तत्वाधान में
28 जनवरी को एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि श्री नरेन्द्र दुबे वरिष्ठ पत्रकार, चन्द्रशेखर राय, जयंत अग्रवाल,
संतोष रामसेवक सोनी, आरपर सिंह, आलोक सोनवलकर वरिष्ठ व्याख्यता रहें। प्रथम
मैच ताज क्लब विरूद्व एमआईसीएस क्लब के मध्य खेला गया। जिसके निर्णायक
विकास जैन तन्मय राय एवं राजीव खोसला रहें। प्रतियोगिता के दौरान हरिशंकर
यादव, राजेश सालोमन, भगवान सींग, राजेन्द्र खरे, विजय सिंह, मो.अंसार,
इमरान उपस्थित रहें। वैश्य महा सम्मेलन की तीसरी मासिक बैठक संपंन.. दमोह
जिले में वैश्य महा सम्मेलन के बैनर तले वैश्य समाज के द्वारा प्रत्येक
माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें पारिवारिक मिलन समारोह भी
आयोजित किया जाता है इसी क्रम में तीसरी मासिक बैठक पारिवारिक मिलन समारोह
कार्यक्रम का आयोजन वैश्य भवन में किया गया जिसमें सभी ने पंक्चुअलिटी गेम
सहित अन्य प्रश्नोत्तरी गेम खेलकर गेम का आनंद लिया सर्वप्रथम कार्यक्रम
में माता लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद वैश्य गान किया गया
सभी ने गेम का आनंद लिया वहीं चाट चौपाटी का आनंद उठाया वहीं बैठक में 8
तारीख को वैश्य युवा इकाई नगर इकाई के द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान सिविर
के संबंध में चर्चा कर सभी को आमंत्रित किया गया

बैठक में मुख्य रूप से
संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल संभागीय महामंत्री सुशील गुप्ता महिला
संभागीय अध्यक्ष रितु अग्रवाल जिला प्रभारी पदम इटोरिया जिला अध्यक्ष के सी
अग्रवाल महिला प्रभारी विद्या असाटी अध्यक्ष सुनीता गुप्ता युवा अध्यक्ष
विकास अग्रवाल नगर महिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश
असाटी युवा नगर अध्यक्ष राजू नामदेव सुमन अग्रवाल कंचन असाटी रमा अशोक
अग्रवाल निशा अग्रवाल राजेंद्र असाटी दिनेश गुप्ता ज्योति स्वप्नेशअग्रवाल
सीमा अनिल अग्रवाल नीलू राजेंद्र अग्रवाल शिखा संतोष अग्रवाल सविता मनीष
जैन संगीता सुशील अग्रवाल निर्मला गुप्ता बरखा बंटी गुप्ता नंदा मुकेश
असाटी मालती असाटी विष्णु गुप्ता गिरजा साहू रश्मि ललित असाटी हेमा नामदेव
रश्मि संदीप नामदेव सरोजिनी राजकुमार नामदेव सरिता अनिल नेमा मोना वीरेंद्र
असाटी अनामिका सचिन असाटी लकी सोनी मंजू अनिल अग्रवाल रजनी गुड्डा साहू
लक्ष्मी अग्रवाल साधना विनोद गुप्ता कमला भगवान दास साह निवेदिता अनुराग
साहू ज्योति प्रदीप गुप्ता माया राजेश गुप्ता मनीषा गिरधारी गुप्ता माधुरी
सोनू गुप्ता नूतन राजेश साहू वीणा किशोरी लाल अग्रवाल संगीता मनीष नायक
कल्पना प्रभु पोद्दार शोभा राजकुमार असाटी सुषमा विश्वकर्मा छाया राजेश
साहू बबीता महेंद्र साहू अमित विकल्प जैन नीलिमा वीरेंद्र अग्रवाल तुलसा
बृजेश नामदेव निक्की रेणु गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वैश्य बन्धुओं की
उपस्थिति रही।
मां सिद्धिदायिनी पाटोत्सव पर सहस्त्र चंडी महायज्ञ शोभायात्रा 30 को.. दमोह।
मां सिद्धिदायिनी धाम मंदिर प्रोफेसर कालोनी दमोह में मां सिद्धिदायिनी के
25 वें पाटोत्सव के उपलक्ष्य में चतुर्थ पंचकुडात्मक सहस्रचंडी महायज्ञ
संपन्न होने जा रहा है जिसमें वाराणसी से पधारे पं. डा.नारायण उपाध्याय के
आचार्यत्व में यज्ञ संपन्न होगा।आपके साथ वाराणसी से अन्य विद्वान पंडितों
का आगमन भी हो रहा है, जो यज्ञ में सहयोगी होंगे।अन्य 36 विद्वान पंडितों
द्वारा, सात दिन में, 1000 दुर्गासप्तशती के पाठ किए जाऐंगे। प्रत्येक दिन
के यजमान द्वारा दिन में 100 यजमानों द्वारा) प्रातः काल 8:30 से ,
यज्ञमंडप में आवाहित देवताओं का पूजन अर्चन किया जाएगा एवं, सांयकाल 2:30
से दुर्गा सप्तशती के सभी 700 मंत्रों एवं बीजमंत्र द्वारा आहूती हवन किया जाएगा। 29 जनवरी को सांयकाल 4 बजे से मुख्य यजमान द्वारा गणेश पूजन एवं
"नांदी - श्राद्ध" होगा।30 जनवरी को सुबह 8:30 पर
कलश यात्रा होगी। कलश यात्रा उपरांत 9:30 से यज्ञ मंडप में सभी देवताओं का
आवाहन एवं पूजन होगा तथा 11 बजे ब्राम्हण पूजन के बाद 36 विद्वान पंडितों
द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ (नित्य 144) प्रारंभ होंगे।दिन में 12 बजे
के बाद सभी यजमानों का फलाहार होगा।दिन में 1:30 बजे अरणी मंथन किया
जाएगा,जिसके उपरांत हवन (आहूति देना ) प्रारंभ होगा। जो उस दिन के यजमानों
द्वारा किया जाएगा, सांय काल 6:30 के बाद आरती होगी। उसके बाद 7:30 से सभी
विद्वान पंडितों एवं उस दिन के यजमानों का भोजन होगा । दिनांक 31 जनवरी से 5
फरवरी तक प्रत्येक दिन के यजमानों द्वारा प्रातः काल 8:30 से 11:30 तक
पूजन अर्चन होगा। पूजन के साद 36 विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गासप्तशती के
पाठ (नित्य 144) होंगे। 12 30 से फलाहार एवं 2 बजे से हवन होगा
एवं सांयकाल 6:30 पर आरती होगी । उसके बाद 7:30 से सभी विद्वान पंडितों एवं
उस दिन के यजमानों का भोजन होगा। 6 फरवरी को प्रातः काल आवाहित देव पूजा
के बाद, कन्या पूजन एवं बटुक पूजन होगा । दिन में 11
बजे से पूर्णाहुति होगी जिसमें सभी यजमानों की उपस्थिति रहेगी पूर्णाहुति
उपरांत आरती होगी। तत्पश्चात, कन्या भोज एवं ब्राह्मण भोज उपरांत प्रसादी प्रारंभ होगी ।
0 Comments