Header Ads Widget

शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन.. स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ.. राष्ट्र पिता पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम.. KN कालेज में मानव श्रृंखला बनाई.. जिला सूर्यवंशी अहिरवार जाटव समाज समिति ने सौंपा ज्ञापन

शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
दमोह।
ईको क्लब के अंतर्गत वेटलैंड पर शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं हरित शपथ का आयोजन जलवायु एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में ईको क्लब के अंतर्गत वेटलैंड संरक्षण पर शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं महाविद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त बनाने हरित शपथ का आयोजन, प्राचार्य डॉ0 आलोक कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं ईको क्लब प्रभारी डॉ0 मीरा माधुरी महंत के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम पर्यावरण हितैषी जीवन शैली अपनाने हेतु नवयुवक साथियों को पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने एवं अपने आसपास को स्वच्छ बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता किए छात्र-छात्राओं को नमभूमि  पर शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार सुषमा लोधी गुप्ता (बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष) प्रथम, अंकिता पटेल (बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष) द्वितीय एवं  अनिल सिंह गोंड (बी.एस.सी. तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किए गए। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
 स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ.. दमोह। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर जिला कुष्ठ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दिनांक 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विक्रांत सिंह चौहान, जिला क्षय अधिकारी डॉ. गौरव जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विशाल शुक्ला, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. रजनीश गांगरा की उपस्थिति में सीएमएचओ द्वारा जिले को कुष्ठ मुक्त करने की कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई एवं उपस्थित कुष्ठ रोगियों को तिलक लगाकर माला पहनाई गई। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है, यह लक्षणों की शीघ्र पहचान कर बहु औषधि उपचार के नियमित सेवन से ठीक हो जाता है। इस अवसर पर रतन सिंह, बीएस ठाकुर, केआर पांडे, संजय दुबे आशुतोष सेन, लखन चक्रवर्ती, डीसी गुप्ता, संजू जैन, अभय तिवारी, सुधांशु सोनी आदि की मौजूदगी रही।

महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं विचार है-अजय टडंन.. दमोह। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के आहवान पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी जी के चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं विचार है। एक लाठी की दम पर देश को आजाद कराने को लेकर अग्रेजो को खदेड़ दिया किन्तु हिंसा की फितरत रखने वाले नाथूराम गोडसे ने उनकी गोली मारकर हत्या करदी गोड़से की विचार धार वाले लोग आज बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रहे है।

संविधान तोड़ने का प्रयास कर रहे है। राजेश तिवारी, रजनी ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, आशीष पटेल, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कमला निषाद, अरूण मिश्रा, विक्रम सिंह, दिनेष रैकवार, शुभम तिवारी, रियाज खान, पप्पू कसोटया, संदीप बरदिया ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिन्हें आज पूरा विश्व सीख लेता है। पूछता है उनका बंदन करता है। और उनकी पुण्यतिथि पर शपथ लेते है कि बापू के सिद्धांतो पर चलते हम संविधान की रक्षा करेगे देश को बचाकर रहेगे तत्पश्चात् डी.पी. पटेल, मदन सुमन, विजय कर्माकर, पुरूषोत्तम कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, जावेद रोजान, इनायत अली एवं अनेको कांग्रेसजनों के साथ घंटाघर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यायण करते हुए रामधुन की।

जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, नशे को हाथ भी नहीं लगाना है.. शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह में एक और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।इसके पश्चात मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेखा जैन द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । इसके पश्चात छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई l
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन.पी .नायक ने सभी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया ।संयोजक डॉ. अवधेश जैन ने कहा नशे की गिरफ्त से बचने के लिए सभी को नशा मुक्ति का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका तोमर ,जागृति लोधी द्वितीय, मेघा रजक तृतीय पोस्ट प्रतियोगिता में देवांश सेन प्रथम, सना अहिरवार द्वितीय सपना अहिरवार तृतीय एवं वाद  विवाद प्रतियोगिता में अन्वेशा मेहता प्रथम, हरि बाई लोधी, द्वितीय माही राजपूत तृतीय स्थान पर रही । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।
जिला सूर्यवंशी अहिरवार जाटव समाज समिति ने सौंपा ज्ञापन.. दमोह। एक ज्ञापन कलेक्टर एवं एक ज्ञापन एस.पी. महोदय के नाम जिला सूर्यवंशी अहिरवार जाटव समाज संगठन के सदस्यों द्वारा सौंपा गया जिसमे प्रमुख मांगे रखी। पहली मांग सभी अनुसूचित जाति वार्डो तथा ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो में विक रही अवैध शराब पर तत्काल पूर्णतः रोक लगाई जाये जिससे इन वार्डो तथा क्षेत्रो का विकास हो सके तथा समाज की मूल धारा से जुडकर जीवन यापन कर सकें। यदि अवैध शराब विक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता तो सम्पूर्ण समाज एसक वृहद आन्दोलन करने को विवश होगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी वहीं दूसरी मांग पंजाब में हुई घटना जिसमें बपाबा साहेब की मूर्ति को खण्डित करने का प्रयास किया गया तथा संविधान प्रति जलाने का कार्य किया गया उस घटना के अपराधी पर राष्टद्रोह का मामला पंजीवृद्ध करके फांसी की सजा सुनाई जाये जिससे एक कड़ा संदेश जाये.. 
वही जिले के लक्ष्मण कुटी को शाला में 26 जनवरी को ध्वजारोहण के समय बाबा साहेब की फोटो रखने की बात छात्रों द्वारा बोली गई जिस पर शाला के शिक्षक अरूण सेन ने बाबा साहब का अपमान कर बोला गया कि हम गांधी को मानने वाले है बाबा साहेब की फोटो नहीं रखेगे न ही उनको मानते तथा उसी दिन दूसरी घटना हटा के गांधी वार्ड की हे जिसमें एक शिक्षिका द्वारा मालती जैन ने बोला कि बाबा साहेग की फोटो का बजट हमें सरकार नहीं देती इस लिए हम फोटो नही रखेगे। बही उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं फोटो लानें की बात कही गई तो ये कहके इनकार किया गया कि प्राचार्य की अनुमति नहीं इसलिये हम फोटो नहीं रखेगे। ऐसी सोच रखने बालो को सस्पेंड किया जाये तथा उनके उपर मामला पंजवृद्ध किया जाये। अगर शासन प्रशासन इनपर कोई कार्यवाही नहीं करता तो जिला सूर्यवंशी अहिरवार जाटव समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा। ज्ञापन में उपस्थित समिति के अध्यक्ष की भगवानदास चौधरी, संरक्षक मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल भारती समिति के शहर अध्यक्ष सुनील आनंद, हिम्मत बाबू, पारसनाथ चोधरी, मदन सुमन, गंगाराम ,केपी. सर, श्यामलाल, हरिबाबू, मोहनीश राव, हरवेन्द्र लारिया, अशोक रोहित, शुभम आनंद विपिन जाटव, मनीष अहिरवाल, अजय बौद्ध सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments