पंच लाइट नाटक ने दिखाया ग्रामीण परिवेश
दमोह। बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के तेरहवें दिवस
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नागरिक सम्मान, स्वर श्री, अभिनय
श्री प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण, पंच लाइट नाटक और गजल प्रस्तुति
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुंदेली दमोह महोत्सव
में तेरहवें दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश
वंदना एवं पूजन के साथ किया गया। 13 वें दिवस महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक अश्वनी नामदेव, जिला
प्रचारक भैया जी, कमलेश पटेल, जिला खनिज अधिकारी मेजर सिंह, अतिरिक्त लोक
अभियोजक एडवोकेट गिरीश राठौर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मनीष तिवारी,
भाजपा नेता अभिनव गौतम, श्रीमती बबली विश्वकर्मा, श्रीमती कुसुम खखरे,
पार्षद श्रीमती संगीता जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत
न्यास समिति सदस्यों ने दुपट्टा पहना कर किया।
बुंदेली
दमोह महोत्सव के मंच पर दमोह में नागरिक सम्मान के अंतर्गत लोकप्रिय
बुंदेली गायक एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जित्तू खरे और उनकी टीम, समाजसेवी
सामाजिक संस्था एम एच क्लब बटियागढ़ से जितेंद्र ठाकुर और उनकी टीम, सोशल
मीडिया इनफ्लुएंसर सुदीप्ति खरे, रितेश अवस्थी एवं समाजसेवी देवेंद्र दुबे
को अतिथियों न्यास समिति द्वारा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
किया गया। नागरिक सम्मान के प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा अरविंद रजक और
विजेंद्र तिवारी रहे।
बुंदेली
दमोह महोत्सव के मंच पर मुक्ति सामाजिक में सांस्कृतिक मंच के कलाकारों के
द्वारा कृष्णा तिवारी के निर्देशन में पंचलाइट नाटक का मंचन किया गया
जिसमें गांव की सीधी शादी कहानी गांव के भोले भाले लोग जो कि आपस में
छोटी-छोटी बातों पर अनबन करते हैं और समय आने पर सब एक हो जाते हैं नाटक
में सरपंच रंजीत परोचे गोधन अखिलेश गोस्वामी मुंदरी और अम्मा के रोल में थे
संजय रजक और दीप्ति जबकि ग्रामीण का रोल किया मोहित सिंह ठक्कर और गौरव
रोहिताश में संगीत में आदित्य ने दिया।
स्वर श्री एवं अभिनय श्री प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित.. बुंदेली
दमोह महोत्सव में आयोजित स्वर श्री प्रतियोगिता के विविध आयु वर्ग के
विजेताओं की घोषणा की गई। ग्रुप ए में प्रथम स्थान अयांश दुबे, द्वितीय
स्थान प्रतिभा तिवारी, तृतीय स्थान अनुश्री पटेल और सांत्वना पुरस्कार, गुप
बी में प्रथम स्थान भाग्यश्री कुररिया, द्वितीय स्थान श्रुति जैन एवं
राधिका राठौर, तृतीय स्थान देवांश दुबे तथा सांत्वना पुरस्कार अनिका राजगीर
गुप सी में प्रियंक विश्वकर्मा और अमन पटेल को प्रथम, हर्ष पटेल को
द्वितीय, रानी ठाकुर को तृतीय स्थान तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए आस्था
राजपूत को चयनित किया। समूह डी के अंतर्गत 23 वर्ष से अधिक उम्र के सभी
प्रतिभागियों में फ़यानाथ तिवारी को प्रथम, डॉ हरिओम दुबे तथा धर्मेंद्र
अहिरवार को द्वितीय, तृतीय स्थान पर डॉ अनिल कुमार यादव तथा संतोष जैन का
चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया। इस आयु वर्ग में जयकुमार जैन को
सनातन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। सुरों के इस महामहोत्सव में
निर्णायक के रूप में डॉ रविंद्र टांक, डॉ अरुणा उज्जैनकर, कीर्ति वरमन ,
नरेंद्र अरजरिया ने प्रतिभागियों की और साधना का मूल्यांकन किया।
इस स्वर श्री प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ स्वाति गौर एवं उनके सहयोगियों अमित चौरसिया, खेमचंद अठया, भरत राय ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रयास किया। अभिनय श्री प्रतियोगिता प्रभारी अखिलेश गोस्वामी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। न्यास समिति सचिव प्रभात सेठ, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विवेक शेंडेय, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, मनीष तिवारी, देवेंद्र सिंह, संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव आदि शामिल रहे।
इस स्वर श्री प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ स्वाति गौर एवं उनके सहयोगियों अमित चौरसिया, खेमचंद अठया, भरत राय ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रयास किया। अभिनय श्री प्रतियोगिता प्रभारी अखिलेश गोस्वामी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। न्यास समिति सचिव प्रभात सेठ, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विवेक शेंडेय, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, मनीष तिवारी, देवेंद्र सिंह, संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव आदि शामिल रहे।
इलेक्ट्रेशियन अशोक जैन की सेवानिवृत्ति पर विदाई.. दमोह जिला चिकित्सालय दमोह में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ अशोक कुमार जैन
का 31 जनवरी को अपने 37 वर्ष की सेवा काल के उपरांत सेवानिवृत हुए। अशोक
कुमार जैन के सेवानिवृत होने पर उनके साथी सहकर्मियों ने विदाई समारोह का
आयोजन किया..
जिसमें उनके द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान दी गई सेवा के लिए
आभार प्रकट किया एवं पुष्प हार पहनाकर उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सिविल
सर्जन डॉक्टर राकेश राय, डॉक्टर एन के पटेल परिवार जन से पत्नी श्रीमती
संगीता जैन, पुत्र -पुत्रवधू श्रीमती अंकित आदित्य जैन, पुत्री डॉक्टर
हिमांशी जैन एवं पौत्र अष्विक जैन सहित जिला चिकित्सालय एवं अन्य विभागों
के स्टाफ की उपस्थिति रही।
संस्कार जीवन को महान बना देता है - श्रमणोंपाध्याय विरंजन सागर जी
दमोह।
वर्तमान परिवेश में हर व्यक्ति तनाव में है, और परिवार को चलाने वाला
व्यक्ति हर तरह के तनाव से मुक्त रहना चाहता है। परिवार में बने रहने के
लिए तनाव को दूर करना आवश्यक है। इसलिए संस्कार करना आवश्यक है। क्योंकि
संस्कार जीवन को महान बना देता है। यही वजह है कि विवाह के बाद दंपति को
अपने गुरु के पास जाकर संस्कार कराने चाहिए। जिससे पति पत्नी आपस में प्रेम
से रह सके। प्रेम जीवन का महामंत्र है। प्रेम नामक महामंत्र परिवार और
समाज तो क्या यह पूरी दुनिया को अपने वश में रखने की ताकत रखता है। प्रेम
ही वह मंत्र है जिससे अपने तो अपने पराए भी अपने हो जाते हैं। यह बात परम
पूज्य श्रमणोंपाध्याय रत्न विरंजन सागर जी महाराज ने अपने प्रवचनों के
दौरान कही।
संस्कार
महोत्सव का हुआ आयोजन - दमोह जिले के पथरिया में स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर
जैन बड़ा मंदिर में दंपति संस्कार महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
संस्कार महोत्सव के दौरान परम पूज्य श्रमणोंपाध्याय विरंजन सागर जी महाराज
के द्वारा संस्कार महोत्सव में पधारे दंपतियों को दांपत्य जीवन के संस्कार
दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों की मौजूदगी के बीच
विभिन्न मंत्रों के माध्यम से सभी को संस्कारित किया गया। इस दौरान भक्तों
को परम पूज्य मुनि श्री विसौम्य सागर जी महाराज, मुनि विनिशोध सागर जी
महाराज, मुनि श्री विश्वदृग सागर जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ।
टिमरी हत्याकांड को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन.. दमोह।
तेंदूखेड़ा में सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा टिमरी जिला जबलपुर हत्याकांड
को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी को
सोपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि विगत दिवस जबलपुर जिला की पाटन
तहसील अंतर्गत ग्राम टिमरी (बेनीखेड़ा) में ब्राह्मण परिवार के चार सदस्यों
की निर्मम हत्या कर दी है। जिससे समस्त ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त
है ब्राह्मण समाज शासन से इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है, की दोषियों
के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दी जावे दोषियों के
मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए उनके मकान गिराए जावे, जिससे प्रदेश
में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो, साथ ही साथ पीड़ित
परिवार को समुचित सुरक्षा प्रदान की जावे। तथा उचित मुआवजा के रूप में
प्रत्येक तक के परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि दी जावे एवं मृतकों
के बच्चों की उचित शिक्षा - प्रबंध करते हुए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था
सरकार अपने व्यय पर करें । ज्ञापन सौपनों वालों में विप्र समाज के अध्यक्ष
पंडित ओंकार मिश्रा, संरक्षक पंडित रमेश तिवारी, एडवोकेट राकेश शर्मा
नर्मदा दुबे संतोष गर्ग कपिल गोटिया अनिल पाराशर राजकुमार शर्मा राजा
तिवारी विनोद कुमार सरैया रोशन दुबे दीपक कटारे रामकृष्ण मालवीय कमलेश
शर्मा सुधीर पटेरिया लकी मिश्रा दीपक मिश्रा नारायण पाठक प्रकाश चौबे सुरेश
आचार्य जागेश्वर तिवारी हेमंत कुमार रवि शंकर सहित सैकड़ों ब्राह्मण
उपस्थित थे।
0 Comments