Header Ads Widget

संत रविदास जयंती सत्संग सभा आयोजन.. नरसिंहगढ़ में राम कथा का समापन.. घनश्यामपुरा में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम.. एकलव्य विवि एनसीसी कैडेट्स परीक्षा सागर में.. छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट कराई.. काव्य कृति मुझमें ज़िंदा का विमोचन..

संत रविदास जयंती तहत सत्संग सभा का आयोजन

दमोह। संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास जी की 648 वी जयंती पखवाड़ा देशभर में विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दमोह जिला मुख्यालय पर आम चोपरा ग्राम में सत्संग सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद सहित अनेक गणमान्य जनों ने सहभागिता दर्ज कराई।
आम चोपरा सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित श्री रविदास जयंती सत्संग समारोह में सांसद श्री राहुल सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर गुरुद्वारा से पधारे ज्ञानी जसपाल सिंग दर्दी ने समधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सागर से पधारे प्रबुद्ध गुरु सत्संग सभा के संयोजक श्री हरिराम चौधरी ने रविदास जी की वाणी एवं उनके जीवन पर विस्तार से विचार रखें।
 कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों में भगवान दास चौधरी, प्यारेलाल भारती, अजाक्स जिलाध्यक्ष मोहन आदर्श, संतू लाल रोहित सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर जानकीबाई द्वारा भजन तथा बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों को पुरस्कार वितरण उपरांत विशाल भंडारे से आयोजन से समापन हुआ। कार्यक्रम में आसाराम चौधरी, बीएल रोहित अशोक अहिरवार इंजीनियर अमित कुमार ओपी राज, राकेश अहिरवार सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों की मौजूदगी रही।
कली मल घिरे धर्म सब लुप्त भय सब ग्रंथ दम भिन्ननिज मति कल्पकार प्रकट किए बहुपंत- नीलमणि दीक्षित दमोह। नरसिंहगढ़ में चल रही श्री रामचरितमानस की संगीत में राम कथा के आठवें दिवस कथा वाचक नीलमणि दीक्षित ने कलयुग के प्रभाव और धर्म के विषय में कथा को आगे बढ़ते हुए कहा की हे भवानी काग भूसंड जी के जब सब संदेहों  का नाश हो गया और भगवान के प्रति उनकी पूर्ण निष्ठा जागी तब काग भूसंड जी ने कहा कि है हरी बहन यह कलिकाल बड़ा ही कठिन था इसमें सभी नर नारी पाप प्राण थे सभी लोग मोह के बस हो गए शुभ कर्मों को लोग ने हड़प लिया अब मैं कलयुग के कुछ धर्म कहता हूं कलयुग में ना वरुण धर्म रहता है और ना चारों आश्रय रहते हैं ..
सभी स्त्री पुरुष वेद के विरोध में लगे रहते हैं ब्रह्म वेद को बेचने वाले और राजा प्रजा को खा डालने वाले होते हैं वेद की आज्ञा को कोई नहीं मानता जिसको जो अच्छा लगे वही मार्ग पकड़ता है जो डींगे मारता है वही पंडित है जो आडंबर रचता है उसी को सभी संत कहते ह  जो दूसरों के धन को हड़प लेते हैं वही बुद्धिमान कहलाते हैं और जो आचार्य हैं वेद मार्ग को छोड़कर कुमार्ग अपनाते हैं वही ज्ञानी बैरगमन कहलाते हैं जो भक्षण भक्त खाते हैं वह बैरगवान कहलाते हैं कलयुग में मनुष्य स्त्रियों के वश में होकर बंदरों की तरह नाचत रहता है..
ब्राह्मणों को शुद्ध उपदेश देते हैं कलयुग में लोग थोड़े लाभ के लिए गो एवं ब्राह्मणों की हत्या तक कर डालते हैं इस प्रकार यह कलिकाल पाप पारायण है कलयुग में केवल भवसागर से पर उतरने का एक ही आधार है श्री राम जी का गुणगान  सारे भरोसे को छोड़कर श्री रामचरितमानस का भजन करना चाहिए जिससे मनुष्य बिना ही परिश्रम इस भवसागर से पार हो जाए कथा के समापन पर कथा संयोजक पूर्व विधायक अजय टंडन ने कथा व्यास पंडित नीलमणि दीक्षित एवं टीम का स्वागत सत्कार कर सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंगल कामनाएं की इस अवतार पर डॉ अनिल टंडन नवीन तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
घनश्यामपुरा में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर बटियागढ़ के घनश्यामपुरा पहुंचकर खेल परिसर में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन में शामिल हुए। कलेक्टर सुधीर कोचर ने कार्यक्रम में कक्षा दसवीं और बाहरवीं के विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके पाठ्यक्रम शिक्षा और भविष्य के कैरियर के विषय मे चर्चा की। विद्यार्थियों ने भी कलेक्टर श्री कोचर से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं पूरी की। कार्यक्रम में मौजूद युवाओ से संवाद भी किया।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के भी सपने बड़े हैं इनको आगे बढ़ना है इसलिए भविष्य मे भी इनको मार्गदर्शन आवश्यक है।
 बटियागढ़ में हुआ कैरियर गाइडेंस का आयोजन
 दमोह कलेक्टर श्रीमान सुधीर कोचर अर्जुन पटेल प्राचार्य शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बटियागढ़, इंजी. प्रियांश जैन बटियागढ़ की उपस्थिति में बटियागढ़ में आज कैरियर गाइडेंस का आयोजन किया गया। जिस में शास.  मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बटियागढ़, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटियागढ़ एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खड़ेरी के बच्चे शामिल हुए।

 कलेक्टर सुधीर कोचर  से बच्चों ने बोर्ड परीक्षा को लेकर एवं भविष्य में अध्ययन संबंधी चुनाव को लेकर कई प्रश्न पूछे। जिनके उचित समाधान  माननीय कलेक्टर महोदय जी द्वारा बच्चों को दिए गए। इस बीच कलेक्टर महोदय ने बच्चों के साथ अपने कई ऐसे अनुभव साझा किए जिनकी जरूरत विद्यार्थी जीवन में बच्चों के लिए है।  कार्यक्रम के आयोजक  प्रशांत जैन, योगेंद्र विश्वकर्मा एवं श्री तारण तरण युवा परिषद, वैश्य महासम्मेलन इकाई बटियागढ़ रहे।
 
एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की 'सी' प्रमाणपत्र परीक्षा सागर में सम्पन्न.. दमोह11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के मार्गदर्शन में एकलव्य  विश्वविद्यालय दमोह के  10 एनसीसी कैडेट्स की तृतीय वर्ष 'सी' प्रमाणपत्र की दो दिवसीय परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल सागर में सकुशल सम्पन्न हुई। एनसीसी कैडेट्स की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 15 फरवरी को आर्मी पब्लिक स्कूल के सामने 56 इएनजीआर ग्राउंड सागर एवं लिखित परीक्षा 16 फरवरी को आर्मी पब्लिक स्कूल, सागर में आयोजित की गयी।
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने सभी  कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए एनसीसी के ध्येय वाक्य "एकता और अनुशासन" को व्यावहारिक जीवन में पालन करने की बात कही। एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी के मार्गदर्शन एवं एनसीसी पी आई स्टाफ श्री साहिल कुर्मी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन पूर्वक सभी गतिविधियों में सहभागिता की। इस परीक्षा में कुल 10 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 एसडी(छात्र) एवं 5 एसडब्लू(छात्राएं) शामिल थीं।
छात्र-छात्राओं को  एक्सपोजर विजिट कराई गई.. दमोह।जनपद शिक्षा केंद्र दमोह के निर्देशानुसार जन शिक्षा केंद्र टोरी में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय जोरतला के 200 छात्र-छात्राओं को  एक्सपोजर विजिट कराई गई। भ्रमण  के अंतर्गत बच्चों ने स्थानीय गाँधी वेयरहाउस में जाकर अनाज भंडारण एवं अनाज की सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, नोडल अधिकारी राकेश उपाध्याय एवं सत्येंद्र परिहार द्वारा बताया गया की विजिट का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ व्यवसाय से जोड़ना है
सहायक नोडल अधिकारी डॉ मोहन सिंह आदर्श द्वारा बताया गया कि, डी पी सी एवं बी आर सी दमोह के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र टोरी, माध्यमिक विद्यालय जोरतला के 200 छात्रों की व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत एकस्पोजर विजिट कराई गई जिसमें बच्चों को नौकरी के अलाबा बड़े व्योसायिक बनने हेतु प्रेरित किया गया अनेक बच्चों नें विजिट को एक प्रेरणादायक भ्रमण माना और बच्चों द्वारा बताया गया कि हम भी एक बड़े व्यवसायी बनकर अन्य लोगों को रोजगार देना चाहते हैं। इसी के साथ सभी बच्चों को एकस्पोजर टीम द्वारा विशेष भोज   व मिष्ठान वितरण किया गया।
काव्य कृति मुझमें ज़िंदा का विमोचन समारोह.. स्मृतियाँ और शोकगीत जब व्यक्ति और समाज को वर्तमान में आगे बढ़ने की, जूझने की शक्ति देने लगे तो साहित्य महनीय बनता है, ओंकार-प्रसाद खैरा जी की कविताएं समाज को ताकत देने का कार्य करतीं हैं यह वैचारिक चिंतन से परिपूर्ण वक्तव्य देते हुये सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. श्यामसुंदर दुबे ने यह बात कही।  अवसर था ओंकार प्रसाद जी खैरा वरिष्ठ पत्रकार-गुलाबगंज (विदिशा) की सद्यः प्रकाशित कृति ‘‘मुझमें जिंदा’’ के विमोचन समारोह का। उन्होंने रूप में खैरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के सभी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के पक्षों पर विस्तार से विद्वतापूर्ण चिंतन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से एवं उनके प्रसिद्ध गीत को प्रदीप अग्रवाल ने लयबद्ध कर संगीतिक प्रस्तुति से हुआ। कृति समीक्षक नंदलाल सिंह ने उनकी कविताओं को शोकशीत की लंबी साहित्यिक परम्परा से जोड़ा तथा उनकी कविताओं का मूल्यांकन किया। विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र दुबे ने उनके लेखकीय रचनाकर्म को सामाजिक चेतना और मिशन से जोड़कर देखा तथा उनके पत्रकार से पहले साहित्यकार होने के गुणधर्म की सुंदर व्याख्या प्रस्तुत की। अपने अध्यक्षीय उदद्बोधन में प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी, लेखक एवं समाजसेवी डॉ. एल. सी. जैन ने कहा कि कृतिकार के दामाद प्रदीप अग्रवाल और उनके परिवार ने विशेष प्रयास करके कृति की प्रकाशित कराने का जो कार्य किया है. वह अत्यधिक प्रशंसनीय है।
यह साहित्यिक विमोचन कार्यक्रम खैरा जी के दामाद प्रदीप अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ने जिले के साहित्य एवं कला कर्म से जुड़े लोगों को जोड़कर किया। कार्यक्रम में प्रकाशन सहयोगी के रूप में कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लोकप्रिय मंच संचालक डॉ. आलोक सोनवलकर ने किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण अग्रवाल परिवार, खैरा परिवार गुलाबगंज के साथ खैरा परिवार के संबंधियों, पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रसिद्ध साहित्यकार श्री सराफ, मूलचंद जैन, श्रीनिवास द्विवेदी, प्राचार्य डॉ. कीर्तिकाम दुबे, संतोष जैन, श्यामसुंदर शुक्ला, कविमित्री डॉ. प्रेमलता नीलम, प्राचार्य रमेश व्यास, नेम कुमार, प्रमोद कुमार जैन सहित अनेक साहित्य प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की !

Post a Comment

0 Comments