Header Ads Widget

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण, नरसिंहगढ़ में संगीतमय राम कथा.. स्वच्छता अभियान तहत 34 वां श्रमदान.. 11 वे हाट बाजार में जैविक उत्पाद बिक्री.. राज्य सेवा, वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, असाक्षरों का मूल्यांकन किया

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण संपन्न
दमोह। पूरे भारत वर्ष के साथ दमोह जिले में भी संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ, दमोह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचार्य अजय मसीह ने गायत्री परिवार के इस अभिनव प्रयोग को नई पीढ़ी को संस्कारित करने का सर्वश्रेष्ठ उपक्रम बताया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य श्री डी के मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से बहुत कम लागत में ज्ञान की पुस्तके, ओ एम आर शीट भरना सीखना, पुरस्कार में नकद राशि के साथ एक आकर्षक प्रमाणपत्र भी विद्यार्थियों को दिया जाता है। विशिष्ट अतिथि डॉ ( प्रो) पी एल जैन ने कहा कि इस वर्ष कमला नेहरू कालेज से 600 से अधिक छात्राएं इस वर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित हुई जो कि बहुत ही गर्व की बात है। 
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एव प्रधायपिकाएं इसके लिए साधुवाद के पात्र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के जैन ने महाविद्यालयीन छात्र,छात्राओं में बढ़ती अनुशासन  हीनता की प्रवत्ति का मूल कारण संस्कारों का अभाव बताया।यह परीक्षा छात्र छात्राओं में संस्कारों की स्थापना में बहुत बड़ा कार्य कर रही है। अयोध्या से पधारे श्री रामकेवल यादव जी द्वारा बतलाया गया कि गायत्री परिवार की इस परीक्षा का प्रारंभ सर्वप्रथम मध्यप्रदेश से ही हुआ जो अब संपूर्ण भारत वर्ष के अलावा नेपाल में भी आयोजित की जा रही है। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा द्वारा पुरस्कृत बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब देश का भविष्य हो,यदि आप अच्छे संस्कारों को जीवन में उतारोगे तो निश्चय ही देश का नाम रोशन करोगे।
कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक बी पी गर्ग द्वारा किया गया। आयोजन में महाविद्यालयीन स्तर पर तीन पुरस्कार, हायर सेकेंडरी स्तर, हाइ स्कूल स्तर,मिडिल स्कूल एव प्राइमरी स्तर पर भी जिला स्तर के पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही इसी क्रम में तहसील स्तर पर भी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जब रघुनाथ किन रन कीड़ा समजत चरित्र होते मोही बीड़ा- नीलमणि दीक्षित.. दमोह नरसिंहगढ़ में चल रही संगीत में राम कथा के साथ में दिवस कथा व्यास पंडित नीलमणि दीक्षित ने कथा को आगे बढ़ते हुए कहा कि हे भवानी अब वह कथा सुनो जिस समय पक्षी ानस गरुण जी काग भूषण जी के पास गए एक समय की बात है भगवान रामचंद्र जी ने अपने आप को नाग पास में बंधा दिया तब नारद मुनि ने गरुड़ जी को भेज कर भगवान को नाग पास से मुक्त कराया जिससे गरुड़ जी के मन में यह संदेह हो गया की माया मोह से परे परमेश्वर ने जगत के उद्धार के लिए अवतार लिया है और एक तुच्छ राक्षस ने कैसे उन्हें नागपास में बांध लिया गरुण जी ने अपने मन को काफी समझाया पर उनका संदेह नहीं गया तब  विचलित होकर नारद मुनि के पास गए और अपना संदेह नारद मुनि को सुनाया सुनकर नारद मुनि को बहुत ही दया आई उन्होंने कहा भगवान की माया बड़ी बलवती है उसने कई बार मुझे भी इस माया में फसाया है..
अतः आप अपने संदे को दूर करने के लिए ब्रह्मा जी के पास जाए गरुण तुरंत ही ब्रह्मा जी के पास गए वहां जाकर अपना संदेह सुनाया ब्रह्मा जी ने विचार किया यह संसार मेरा रचा हुआ है लेकिन इसकी माया मुझे भी विचलित कर देती है तब भला गरुण जी को संदेह होना कोई बड़ी बात नहीं अत उन्होंने कहा कि आप शंकर जी के पास जाएं और अपने संदे को उनसे सुनकर शांति को प्राप्त हो गरुड़ की शंकर जी के पास जा ही रहे थे कि रास्ते में भोलेनाथ से भेंट हो गई और वही संदे उन्होंने भोलेनाथ को सुना दिया भगवान भोलेनाथ तुरंत ही समझ गए की गरुण ने अपने जीवन में कभी अभिमान किया होगा तभी तो यह संदेश उन्हें हो गया है अतः भगवान शंकर ने कहा की है गरुण जी आप मुझे बीच रास्ते में मिले हो रास्ते में आपके संदे को दूर नहीं किया जा सकता इसके लिए काफी समय तक सत्संग करना होता है आप शीघ्र काग भूषण जी के पास जाए क्योंकि एक पक्षी को पक्षी ही अच्छी भाषा में समझ सकता है तथा वहां आपका संदेह अवश्य दूर होगा इसके बाद गरुड़ जी तुरंत ही जैसे कागभूंसूंडजी के आश्रम में पहुंचते हैं वहां पहुंचते ही उनका संदेश दूर हो जाता है और भगवान के चरणों में उनके प्रीति होती है उसे आश्रम में राम कथा का ऐसा आभामंडल छाया हुआ था कि जहां हजारों लाखों पक्षी प्रतिदिन राम कथा सुनकर अपने आप को धन्य महसूस करते थे इस प्रकार गरुड़जी का संदेश दूर हुआ और उन्हें भगवान के चरणों में अत्यंत प्रीति हुई कथा संयोजक पूर्व विधायक अजय टंडन ने समस्त धर्म प्रेमी जनों से कथा समय 3 से 6 बजे तक श्रवण करने का आग्रह किया है 17 फरवरी को कथा का समापन होगा समस्त भक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

साप्ताहिक स्वच्छता अभियान तहत 34 वां श्रमदान.. दमोह। सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान 34 वे सप्ताह के अंतर्गत गायत्री गेट वार्ड क्रमांक 08 में स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया। उक्त स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में सामाजिक संग़ठन विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड वासियों ने सहभागिता निभाई। इस दौरान अपने आसपास स्वछता रखने की शपथ दिलाई गई।

टंडन बगीचा वार्ड के निवासी सुधीर असाटी ने कहा लगातार 34 हफ्ते से साफ सफाई का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें लोग बढ़.चढ़ के भाग ले रहे हैं। यह अभियान सांकेतिक रूप से चलाया जा रहा है यह जागरूकता फैलाने के लिए एक कदम है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा आगे के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाएं। भूपेंद्र तिवारी ने कहा आज प्रशासन के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा गायत्री शक्तिपीठ के पीछे स्वच्छता अभियान चलाया गया।

गायत्री शक्तिपीठ के युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता प्रखर देवगन ने कहा आज टंडन बगीचा में गायत्री शक्तिपीठ के पीछे सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी से आग्रह किया इसमें अपना सहयोग करें। एमएसडब्ल्यू के छात्र अक्षय दुबे ने कहा आज सफाई अभियान गायत्री शक्तिपीठ में चलाया गया जिसमें सभी ने अपनी भागीदारी निभाई है। सभी से आग्रह है की सफाई का ध्यान रखें। गायत्री परिवार की सदस्य संस्कृति राठौर ने कहा गायत्री परिवार के द्वारा हर क्षेत्र में कार्य किया जाता है। इसी क्रम में आज स्वच्छता के प्रति वार्ड में सफाई की गई है।इसी प्रकार वार्ड के ही अन्य नागरिकों ने भी सफाई अभियान से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए।

11 वे हाट बाजार में 3 लाख की जैविक उत्पादों की बिक्री.. दमोह। जन प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 11 वां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट.बाजार रविवार को जटाशंकर पार्क के पास जैविक प्राकृतिक खेती से उत्पादित हानिकारक रसायन रहित उत्पाद क्रय विक्रय हेतु हाट बाजार लगाया गया।

जिसमें 13 कृषको द्वारा विभिन्न 30 प्रकार से अधिक जैविक उत्पाद उनमें कोदों कुटकी रागी काला गेहूँ सोना मोंती गेहूँ का आटा बेसन ज्वार मक्का बाजरा से बने उत्पाद आटा दलिया रागी के लड्डू बिस्किट मोटे अनाज का आटा तिल के लड्डू मूगफली के लड्डूए मूगफली की चिक्की मूँग की दाल उडद की दाल चना की दाल अरहर की दाल मल्टी ग्रेन आटा मौसमी हरी सब्जियों में पालक की भाजी चने की भाजी मैंथी की भाजी बथुआ की भाजी बैगन आलू टमाटर सूरन हरी मटर हरी धनियां हरी मिर्च लौकी आंवले की चटनी अदरक का मुरब्बा मसरूम मसरूम पाऊडर मैसमी फलो में अमरूद आंवला पपीता नीबू देशी गाय का घी आदि अनेक उत्पाद विक्रय हेतु लाए गए। इस हाट बाजार में सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंधित रहीं। इस हटा.बाजार में लगभग 250 से अधिक क्रेतागणों ने उत्पाद खरीदे। आजीविका मिशन के स्व.सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले विक्रय के लिए एक स्टॉल लगाया गया। विक्रेता कृषकों एवं क्रेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा सम्पन्न.. दमोह। संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत ने बताया मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा.2025 का आयोजन आज 16 फरवरी दिन रविवार को दमोह जिले के 03 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में प्रातः तथा दोपहर में किया गया। प्रथम पारी में 853 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 187 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में 844 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 196 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पारी का उपस्थित प्रतिशत 82ण्02 तथा दूसरी पारी का उपस्थित प्रतिशत 81 15 रहा हैं।

साक्षरता कार्यक्रम तहत असाक्षरों का मूल्यांकन किया.. दमोह। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 15 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त लोगों को साक्षर बनाने हेतु वर्ष 2022से 2027तक उल्लास-नवभारत साक्षरता  कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत आज दिनांक 16/02/2025 को मूल्यांकन प्रातः काल 10 बजे 5 बजे तक  शासन के आदेशानुसार तथा कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, मुकेश कुमार द्विवेदी डीपीसी के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया में नोडल अधिकारी श्रीमती शीला पटेल द्वारा संपन्न कराया गया। बीआरसी जिनेन्द्र कुमार जैन तथा विकास खण्ड समन्वयक  द्वारका करकरे ने बताया कि ब्लाक का मूल्यांकन शांतिपूर्ण हुआ, जिसमें, जनशिक्षक, संकुल सह समन्वयक तथा नोडल अधिकारियों ने सफलतापूर्वक मूल्यांकन संपन्न करवा गया।

Post a Comment

0 Comments