ध्वजारोहण से शुरू हुआ फुटेरा वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव
दमोह।
धर्म नगरी दमोह के नगर फुटेरा में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का
भव्य शुभारंभ शनिवार को मंगलकारी ध्वजारोहण से हुआ इस अवसर बाल ब्रह्मचारी
बसंत महाराज सहित बड़ी संख्या में साधकगण, विद्वतगण, श्रेष्ठिजनों के साथ
गुरुभक्त श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहें।
इस अवसर
पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष खारगराम
पटेल, मंडल अध्यक्ष अरविंद पटेल, योगेश चौधरी पार्षद के साथ अन्य
जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिनका समिति अध्यक्ष नरेंद्र जैन, संयोजक अमित
जैन व्या, सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन, मंत्री सेठ मनोज
जैन, चंद्रकुमार जैन उपाध्यक्ष सहित अन्य जिनशासन सेवकों ने आत्मीय अभिनंदन
किया।
महोत्सव के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन ने
बताया प्रातः काल की मंगल बेला पर मुख्य पंडाल में शांति जैन, मंत्र जप कर
मंदिर विधि के माध्यम से वीतरागी देव - शास्त्र - गुरु की आराधना की पश्चात
ध्वजदान प्रभावना की गई जिसमें सकल तारण समाज ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया एवं
भक्ति भाव पूर्वक ध्वजारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसमें मेला नायक
बनकर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य कमलाबाई, अशोक जैन, प्रेमचंद जैन, राजेश
जैन पांडे परिवार फुटेरा को प्राप्त हुआ। दोपहर की
सभा में बड़ी मंदिर विधि का आयोजन हुआ और सकल समाज मंगलगान करते हुए बड़ा
चैत्यालय पहुंची जहां सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा मंगलकारी ध्वजाएं फहराई
गई और मनोहारी वेदी पर विधि विधान पूर्वक मां जिनवाणी का अस्थाप कर छत्र -
चंबर लगाए गए।
सौभाग्यशाली परिवार.. बड़ा
चैत्यालय पर ध्वजा रोहणकर्ता सौभाग्यशाली परिवारों में सर्वश्री अनिल
कुमार आशीष कुमार जैन, पुरा वाला परिवार, उर्मिला जैन अभय जैन, गोठिया
परिवार, सौरभ जैन सौम्य जैन जबलपुर, सुनील संजय जैन टट्टा वाला परिवार,
विनोद जैन प्रिंस जैन मिठ्या परिवार, लालचंद जैन गुड्डी बाई परिवार तेजगढ़,
प्रेमचंद जैन प्रेमी डॉक्टर देवेंद्र जैन फुटेरा, नंदन जैन संजय जैन
समनापुर वाला परिवार, कैलाश जैन शैलेन्द्र जैन पीपल वाला परिवार फुटेरा,
राजकुमार जैन नीतेश जैन, सरिया वाले, जयकुमार दिनेश कुमार जैन पांडे
परिवार, कलू जैन राजमती जैन काकर वाले दमोह,विजय सेठ तारादेही, रमेश जैन,
डॉक्टर अनिल जैन पीपल वाला परिवार फुटेरा के साथ अन्य सौभाग्यशाली परिवारों
द्वारा किया गया।
संध्या के समय जिनवाणी भक्ति के
बाद सकल समाज ने त्यागी व्रतियों के श्रीमुख से मंगल प्रवचनों का श्रमण
किया पश्चात उस्मानपुर दिल्ली से पधारे जैन भजन गायक पंडित संजीव जैन की
भजन संध्या में सम्मिलित होकर आध्यात्म की गंगा, भक्ति की यमुना एवं
सिद्धांत की सरस्वती ऐसी पावन त्रिवेणी में स्नान कर जिनशासन की मंगल
प्रभावना की।
आज मनेगा कलशारोहण महोत्सव.. महोत्सव
संयोजक अमित व्या, अध्यक्ष निर्मल जैन एवं निखिल जैन ने बताया कि आज
द्वितीय दिवस रविवार 16 फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 05:30 बजे
सामायिक ध्यान एवं प्रभातफेरी से होगा पश्चात। 07:00 से मंत्रजप, श्री तारण
त्रिवेणी पाठ, भाव पूजा, 08:00 से श्री बृहद् मंदिर विधि, 09:30 से प्रवचन
10 से कलश दान प्रभावना, 11:30 से पात्र भावना पांडे परिवार छिंदवाड़ा
द्वारा दोप.01:00 से मंदिरविधि एवं श्री जिनवाणी पालकी जी शोभायात्रा एवं
कलशारोहण, सायं 04:30 से पात्र भावना जैनम् कलेक्शन एवं शक्ति ट्रांसपोर्ट
परिवार पिपरिया, होशंगाबाद द्वारा, रात्रि 07:00 से आरती, भक्ति, स्तुति,
08:00 से प्रवचन, 09:30 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सत्यवादी राजा
हरिश्चन्द्र नाटिका की सुंदर प्रस्तुति डायरेक्टर सौरभ जैन द्वारा
निर्देशित भारतीय तपोवन आर्ट ग्रुप दिल्ली द्वारा दी जावेगी जिसमें सभी
धर्म प्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील महोत्सव समिति
द्वारा की गई है।
नोहलेश्वर महोत्सव के द्वितीय चरण के ऑडिशन आज पी जी कॉलेज में होंगे.. दमोह।
18 से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन क्षेत्रीय
विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक
न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी के द्वारा दमोह
जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम नोहटा में किया जा रहा है। नोहलेश्वर
महोत्सव संयोजक सत्येंद्र सिंह लोधी ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां
जोर-शोर से चल रही हैं महोत्सव मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के
लिए ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं से संपर्क किया जा
रहा है जिससे ग्रामीण अंचलों के हमारे प्यारे विद्यार्थियों द्वारा जो
सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर किए जाते हैं उन्हें हम महोत्सव मंच
पर स्थान दे सके..
साथ ही संपूर्ण नोहटा में महोत्सव की तैयारी को लेकर
निरंतर सफाई अभियान जारी है नोहटा पुल पर प्रकाश हेतु लगे विद्युत पोलों का
सुधार कार्य भी किया जा चुका है महोत्सव प्रारंभ होने के पूर्व ही सभी
कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।नोहलेश्वर महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों के
स्वागत के लिए हम सभी उत्साहित है। नोहलेश्वर महोत्सव में होने वाले
विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर 16 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
दमोह के शासकीय ज्ञानचंद श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज
में द्वितीय चरण का ऑडिशन का आयोजन किया जायेगें जिसमें दमोह जिले के
स्थानीय कलाकार जो भी महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं वह
ऑडिशन में सम्मिलित हो सकते है।ऑडिशन में विभिन्न विधाएं जैसी एकल नृत्य,
सामूहिक नृत्य, एकल गायन, सामूहिक गायन आदि के कलाकार ऑडिशन में शामिल हो
सकते हैं।
पीजी कॉलेज केरियर मेले में 250 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन 120 हुए शार्ट लिस्टेड.. दमोह।
उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार स्वामी
विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के तत्वावधान में प्रधानमंत्री कालेज आफ
एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदेश
स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान के तहत कॅरियर मेले का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक जैन और जिला रोजगार अधिकारी एल पी लड़िया
ने दीप प्रज्वलित और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर
पर डॉ पी के जैन, डॉ एन आर सुमन, डॉ इन्दिरा जैन, डॉ संध्या पिंपलापुरे मंच
पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ एन आर सुमन ने इस कार्यक्रम की
विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों से साझा की, वहीं जिला रोजगार अधिकारी लड़िया
ने बताया कि इस अभियान में लगभग 08 कंपनी ने भाग लिया है जिनमें ग्यारह सौ
से अधिक रिक्त पद हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी के सामने उपस्थित
होकर साक्षात्कार देने प्रेरित किया। वहीं डॉ इन्दिरा जैन ने कहा कि देश का
सबसे बड़ा संसाधन, मानव संसाधन हैं देश में पेंसठ प्रतिशत युवा हैं। इन्हें
रोजगार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। डॉ पी के जैन ने कहा कि कंपनी नौकरी
देने के लिए महाविद्यालय में आयी है विद्यार्थियों को इसका लाभ लेना
चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने नई शिक्षा नीति के उन
विषयों पर जानकारी दी जो विद्यार्थियों को रोजगार दिला सकते हैं। उन्होंने
बताया की महाविद्यालय में ए आई और फिनटेक ए आई का शुभारंभ किया गया है
जिसमें 16 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा की आगे आने वाले समय में
और भी रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। वक्ताओं के उद्बोधन के
बाद सभी कंपनी के विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी कंपनी के बारे में जानकारी दी
तथा रिक्त पद उसकी भूमिका वेतन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस
अभियान में शामिल कंपनी में डी एम सी एफ एस जो पुणे से आई हुई थी ने स्किल
डेवलप्मेंट मैन्युफैक्चरिंग, स्टाफिंग रिक्रूटमेंट और एजूटेक सेक्टर में
पंजीकृत विद्यार्थियों का चयन किया वही डीएमसीएफएस इस हियरिंग फार
मानाबुकी अनअकैडमी ने एजुकेटेड और मैन्युफैक्चरिंग तथा फ्लिपकार्ट ने
ई-कॉमर्स, वही शिवशक्ति एग्रो टेक लिमिटेड ने कृषि क्षेत्र में तथा आईपीएस
ग्रुप एटीएस ऑटोमेटिक ने मैन्युफैक्चरिंग जय के बायो एग्रीटेक ने कृषि
प्रगतिशील बायोटेक ने कृषि, उत्कर्ष ने माइक्रो फाइनेंस और डिस्टिल एजुकेशन
ने टेक्निकल के क्षेत्र में पंजीकृत विद्यार्थियों का चयन किया। इस अभियान
में लगभग 250 से अधिक विद्यार्थियों ने आंन लाइन पंजीयन किया। इस अवसर पर
स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा कमला नेहरु महाविद्यालय
की छात्राओं ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन में
शामिल सहायक प्राध्यापक, साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, सह प्राध्यापक,
सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। संचालन डॉ जी पी अहिरवार ने किया।
नरसिंहगढ़ में चल रही श्री राम कथा का समापन कल.. दमोह। नरसिंहगढ़
में चल रही संगीतमय राम कथा के छठवें दिवस कथा व्यास पं.नीलमणि दीक्षित ने
भजन गाते हुये कि रामजी का नाम है रतन अनमोल, सीताराम सीताराम बोल-कया के
आगे कथा व्यास ने कहा कि है पार्वती जब आपने राजा दक्ष के यज्ञ में अपने
प्राण त्यागे मैं तुम्हारे भियोग मै दुखी होकर सुमेरु पर्वत की उत्तर दिशा
में नील पर्वत पर गया उसमे चार सुन्दर शिखर मेरे मनको बहुत ही अच्छे लगे
पर्वत पर एक सुन्दर तालाब शोभित है जिस की सीढ़ियों को देखकर मेरा मन मोहित
हो गया उस सुन्दर पर्वत पर वही पक्षी काग भूसुंडी जी बसते हैं.. उसका नास
कल्प के अंत में भी नहीं होता माया रचित गुण दोष मोह काम आदि जो सारे जगत
में छा रहे हैं वहां कभी नहीं फटकते रहे है। हे भवानी इस प्रकार का भूसुंडी
जी उसे पर्वत पर बस कर निरंतर हरि भजन करते रहते हैं और दूसरा उनको कोई
काम नहीं है अनेकों पक्षी प्रतिदिन आकर राम कथा का श्रवण करते हैं मैं भी
हंस का रूप धारण करके अमृतमई श्री राम कथा श्रवण की इस प्रकार कुछ दिन वहां
रहकर मैं वापस कैलाश को आ गया हे भवानी मैंने वह सभी इतिहास कहा जिस समय
में काग भूसुंडीजी के पास गया था। कथा संयोजक श्री अजय टंडन ने बताया की 9
फरवरी से चल रही श्री राम कथा का समापन 17 फरवरी को होगा समस्त श्रद्धालु
भक्तजन प्रतिदिन कथा में आवश्यक रूप से पहुंचे।
0 Comments