फुटेरा में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव पर विशाल घट यात्रा.. दमोह।
धर्म नगरी फुटेरा में सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में तीन
दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य एवं मंगलमय शुभारंभ आज शनिवार 15
फरवरी के शुभ दिन ध्वजारोहण एवं जिनवाणी अस्थाप से होगा साथ ही रात्रि में 9
बजे से पंडित संजीव जैन उस्मानपुर दिल्ली की सुंदर भजन संध्या होगी। महोत्सव
के मीडिया प्रमुख दीपक राज जैन ने बताया कि महोत्सव की पूर्व बेला पर
शुक्रवार के शुभ दिन सकल समाज द्वारा श्री तारण तरण दिगंबर जैन बड़ा
चैत्यालय में मंदिर विधि कर मां जिनवाणी की पूजा आराधना की गई जिसमें बाल
ब्रह्मचारी बसंत महाराज के साथ अन्य त्यागी व्रती ब्रह्मचारी भाई बहन एवं
विद्वतगण सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु सम्मिलित हुए पश्चात दोपहर के
समय मुख्य पंडाल में विविध अनुष्ठानों के माध्यम से सभी मांगलिक क्रियाएं
सम्पन्न करा कर घटयात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में श्राविकाओं ने
हिस्सा लिया और कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार सहित नगर के समस्त
चैत्यालयों में मंगल का प्रतीक घट स्थापित कर अनुष्ठान का शुभारंभ किया।
महोत्सव
संयोजक सुरेन्द्र जैन, अमित जैन व्या एवं अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि
दोपहर के समय जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का
निरीक्षण किया जिसमें पथरिया एसडीएम अनिकेत चौरसिया, एसडीओपी रघुकेसरी, सीओ
अश्विन कुमार, बतियागढ़ टीआई नेहा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारी उपस्थित रहे सभी का महोत्सव समिति ने आत्मीय अभिनंदन किया। इस
अवसर पर समिति के साथ प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल, भोजन शाला, पार्किंग
स्थल, शौभायात्रा के मुख्य मार्ग सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लेकर सभी
आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महोत्सव
समिति द्वारा पशु पालन मंत्री लखन पटेल, सांस्कृतिक एवं धार्मिक न्यास
मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद राहुल सिंह, दमोह विधायक एवं पूर्व
मंत्री जयंत मलैया, रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा महिला मोर्चा
जिलाध्यक्ष शिखा जैन के साथ प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर सुधीरकुमार
कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रण
पत्रिका देकर महोत्सव में सम्मिलित होने का मंगल निमंत्रण दिया।
महोत्सव
के महामंत्री सुधीर जैन ने बताया कि आज महोत्सव प्रथम दिवस शनिवार 15
फरवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 05:30 बजे सामायिक ध्यान एवं
प्रभातफेरी से होगा पश्चात 07:00 बजे से मंत्रजप, श्री तारण त्रिवेणी पाठ,
भाव पूजा, 08:00 से मंदिर विधि, 08:30 से प्रवचन, 09:30 से ध्वज दान
प्रभावना, आरती, ध्वजवंदन व ध्वजारोहण, 11:00 से पात्र भावना पश्चात 1 बजे
से श्री बृहद् मंदिर विधि एवं श्री जिनवाणी जी अस्थाप समारोह, संध्या 7 बजे
से आरती, भक्ति, स्तुति एवं प्रवचन के पश्चात विशेष आयोजन में रात्रि 9
बजे से भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें सुप्रसिध्द जैन भजन गायक
पं. संजीव जैन उस्मानपुर, दिल्ली द्वारा आध्यात्म की गंगा बहाई जावेगी
जिसमें सकल समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने
की अपील महोत्सव समिति द्वारा की गई है।
आशारामजी आश्रम में मनाया एक अनोखी पहल एक अनोखा त्यौहार.. दमोह।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 14 फरवरी को संत श्री आशारामजी बापूजी की
प्रेरणा से भारत के साथ कई अन्य देशों में भी मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया
जाने लगा है। इसी श्रृंखला में संत श्री आशारामजी आश्रम दमोह में 14 फरवरी
को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। सैकड़ों माता-पिता का हुआ सामूहिक पूजन
जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता को ऊँचा आसन देकर सामने बैठाया, बच्चों ने
माता-पिता को तिलक किया, बच्चों द्वारा माता-पिता पर अक्षत व पुष्प वर्षा
के साथ माता पिता को पुष्पमाला पहनाई, बच्चों ने माता-पिता को मिठाई खिलाई,
बच्चों ने माता-पिता को सादर प्रणाम किया, बच्चों द्वारा माता पिता की
आरती उतारी गई, माता-पिता ने बच्चों को गले लगा कर, मिठाई खिलाकर एवं बड़े
ही भाव के साथ अपने गले की पुष्पमाला बच्चों को पहना कर आशीर्वाद
दिया,बच्चों ने माता-पिता की परिक्रमा की , ऐसे भावपूर्ण सच्चे व पवित्र
प्रेम के कार्यक्रम को देखकर सभी माता-पिता एवं बच्चों की आँखें नम हो गई
सभी का ह््रदय भाव से भर गया सभी ने संत श्री आशारामजी बापू द्वारा शुरू
किए गए इस अनोखे त्यौहार अनोखी पहल की बहुत ही सराहना की। संत श्री
आशारामजी बापू गुरुकुल एवं साधक परिवार के बच्चों व ग्लोबल निताई पब्लिक
स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए श्री योग
वेदांत सेवा समिति के संरक्षक जी ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति में
माता-पिता को देव कहा गया है। मातृदेवो भव। पितृदेवो भव। माता-पिता ने
हमारे पालन-पोषण में कितना कष्ट उठाया है। इनकी पूजा-अर्चना व सेवा करने से
छोटे-से-छोटा व्यक्ति भी महान बन जाता है। शिवपुराण में आता है दृ ‘जो
पुत्र माता दृ पिता की पूजा करके उनकी प्रदक्षिणा करता है। उसे
पृथ्वी-परिक्रमाजनित फल अवश्य सुलभ हो जाता है। श्री योग वेदांत सेवा समिति
के सदस्यों ने कहा हमारे सद्गुरूदेव संत श्री आशारामजी बापू ने
माता-पिता-बच्चों के रिश्ते को पुनर्जीवित करने, माता-पिता के लिए प्यार और
सम्मान को फिर से जगाने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस की शुरुआत की। यह न
केवल उनका आशीर्वाद पाने में मदद करता है बल्कि हमारे भविष्य को आकार देने
में भी सहायता करता है। शिक्षा जगत से आए निताई स्कूल के प्रमुख श्री अमोल
पटैल जी ने कहा यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है जो बच्चों को बड़ा ही भावुक व
सही दिशा देने का काम करता है जो परम पूज्य बापूजी की प्रेरणा से चलाया जा
रहा है मुझे बहुत अच्छा लगा यहाँ आकर और ऐसी संस्कृति की सेवाएं इतने बड़े
संघर्ष के बाद भी सतत जारी है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से आए श्री
रामजी मिश्रा जी ने कहा मातृ-पितृ पूजन बड़ा ही सराहनीय कार्य है पूज्य
बापूजी के आश्रम व समिति लगातार ही ऐसे संस्कृति सेवा के कार्य करते रहते
है सनातनी संस्कारो को बडाने में सहायक है। संत श्री आशारामजी बापू
कहते है मेरा हृदय इस बात से बहुत व्यथित है कि लोग कहते हैं, “यह विकास का
युग है” परन्तु मैं इसे युवाओं के लिए विनाश का युग मानता हूँ। मानव
इतिहास में ऐसा विनाशकारी युग पहले कभी नहीं आया था। उन्हें मिलावटी दूध,
प्रदूषित हवा और प्रदूषित वातावरण से उनके मन पर अशुद्ध संस्कार, बुरे
प्रभाव पड़ते हैं। जैसे ही वे युवावस्था में प्रवेश करते हैं, बुरे संस्कार
उन्हें शुरू में ही कुचल देते हैं। मैं किसीका विरोध नहीं करना चाहता,
लेकिन मानवता का विनाश देखकर मुझे दुख होता है। इस हमले की उत्पत्ति
पश्चिमी देशों में हुई है। हम इसका विरोध करने के बजाय बस इसे नई दिशा
देंगे ताकि इससे विदेशी लोगों का भी कल्याण हो। सुन के पुकार माता दृ
पिताओं की, दिल से उठी उनकी आहों की, संत श्री आशारामजी बापू का हृदय भर
आया, बापूजी ने एक नया दिवस चलाया, जो मातृ दृ पितृ पूजन दिवस कहलाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्यों के अलावा रोहित यादव,
नरेंद्र गुप्ता,नरेश जाटव, पंडित राम मिश्रा, बृजेश पटेल आदि का विशेष
योगदान रहा।
युवाओं ने रक्तदान करके वेलेंटाइन डे को बनाया यादगार..दमोह।
वेलेंटाइन डे को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी क्रम में नगर
हटा के युवाओं ने नवाचार करते हुए प्रेम दिवस को यादगार बनाते हुए अपने
माता पिता एवं पूर्वजों के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए रक्तदान महा दान
के नारे को बुलंद करते ब्लड डोनेशन वेन के माध्यम से बढचढकर रक्तदान किया।
ब्लड डोनेशन केम्प का शुभारंभ बीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल, डॉ आरपी कोरी, डॉ
सौरभ जैन, टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय, राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा
प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू, समाज सेवी पप्पू विश्वकर्मा, गुलाब बाबा
पत्थर टाल संचालक राजेश साहू आदि ने रक्तदान कर रहे युवाओं को पुष्प भेंट
कर किया।
इस मौके पर हटा टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने युवाओं का उत्साह
वर्धन करते हुए कहा कि यह रक्तदान महादान तो है ही लेकिन ऐसे अवसर पर
युवाओं का यह कार्य सराहनीय एवं प्रेरणा स्रोत से सराबोर कार्य है। उक्त
युवाओं से प्रेरणा लेकर अन्य युवाओं को भी इसी तरह नवाचार से जुड़े कार्यो
में भागीदारी लेनी चाहिए। हटा सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने भी युवाओं की
सराहना करते हुए कहा कि यह एक अद्भुत संदेश है, खास मौको पर इस तरह के
सराहनीय कार्य करके मिशाल पेश की जाए। युवा मित्र मंडल के चमन अग्रवाल,
कार्तिक साहू ने बताया कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है, लेकिन
हमने यह पुण्य कर अपने माता पिता के प्रति प्रेम और पीड़ित शोषित वर्ग की
मदद एवं जागरूकता के उद्देश्य से किया है। इस केम्प में संजय साहू छोटू
पंडा, नितिन प्रजापति, पुष्पेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र साहू, शुभम साहू,
हर्षित उपाध्याय, टिंकू पंडा, रोहित साहू, चमन अग्रवाल, मोंटी साहू,
महेंद्र साहू, शिवम ठाकुर, दिव्यांशु बजाज, आदर्श फौजदार, पुलकित बजाज,
रोहित पटेल सहित 16 नवयुवकों ने रक्त दान किया। जिसमें सभी को पुष्प भेंट
किये गए। इस ब्लड डोनेशन कैम्प में संत श्री गुलाब बाबा पत्थर टाल एवं
सुमित साहू, शुभम साहू, लालू साहू, लोकमन साहू, तीरथ पटेल, बंटी
विश्वकर्मा, सोनू साहू, कमलेश तंतुवाय, नीलेश विश्वकर्मा सहित समस्त युवाओं
की सराहनीय भूमिका रही।
नोहलेश्वर महोत्सव हेतु समितियों का हुआ गठन.. दमोह। 18 फरवरी से 28 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव नोहटा मेले का आयोजन क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृतिए पर्यटनए धर्मस्य एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सह लोधी के द्वारा दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम नोहटा में किया जा रहा है। नोहलेश्वर महोत्सव के आयोजन के लिए मेला समिति और प्रशासनिक समितियां का गठन किया गया जो अपने निर्धारित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्य कर रहे हैं। जन.जन को मेले में आमंत्रित करने के लिए जिले के सभी ग्रामों में प्रचार रथ के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है
महोत्सव के आयोजन के लिए महोत्सव परिसर में लगातार तैयारी जोरो पर हैं सांस्कृतिक पर्यटन धर्मस्य और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि 18 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले नोहलेश्वर महोत्सव केवल नोहटा और जबेरा विधानसभा के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण जिले और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है नोहलेश्वर मंदिर हमारी अमूल्य धरोहर है और नोहलेश्वर महोत्सव अमूल धरोहर के गौरव का प्रतीक है। आकर्षण का केंद्र. महोत्सव को इतिहासिक बनाने के लिए बुंदेलखंड में पहली बार 22 फरवरी से 26 फरवरी तक हेलीकॉप्टर की सवारी कर नोहटा नगर सहित आस पास के प्राकृतिक नजारे का आंनद ले सकते हैंण् कार्यक्रम में आप सभी प्रदेशवासी एवं क्षेत्रवासी अवश्य पधारें।।
नरसिंहगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन जारी.. दमोह। नरसिंहगढ़ में चल
रही श्री राम कथा के पांचवें दिवस कथा व्यास पं.नीलमणि दीक्षित ने
उत्तरकांड की कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। उत्तरकांड की कथा का वर्णन
करते हुए कथा व्यास नीलमणि दीक्षित जी ने पांचवें दिवस की कथा में कहा की
कछु राम गुण कहां हो बखानी अब का कहां हो तो कहो भवानी भगवान शंकर ने
पार्वती जी से कहा की है भवानी मैं श्री राम जी के कुछ थोड़े से गुड बखान कर
कहे अब और क्या कहूं श्री राम जी की मंगलमय कथा सुनकर पार्वती जी हर्षित
हुई और अत्यंत विनम्र कोमल बानी से बोली के हे नाथमें धन हूं धन्य हूं धन
हूं जो मैंने जन्म मृत्यु के भए को हरण करने वाली श्री राम भक्त के चरित्र
सुन प्रभु में स्वच्छता नंद प्रभु श्री राम जी के प्रताप को जान गई.. आगे कथा
व्यास ने कहा कि जो मनुष्य श्री राम जी के चरित्र को सुनते-सुनते तृप्त हो
जाते हैं उन्होंने तो उसका विशेष रस जाना ही नहीं जो जीवन मुक्त महामुनि
है देवी भगवान के गुण निरंतर सुनते रहते हैं हे नाथ आपने श्री रामचरितमानस
का जो यह चरित्र कहा है यह कथा काग बिसुंड जी ने गरुण जी से कही थी आगे
पार्वती जी ने भगवान शंकर से कहा कि हे नाथ कागबिसंड जी ज्ञानी एवं परम
वैरागवान थे फिर उन्होंने कौवे की देहकिस कारण से पाई कथा संयोजक पूर्व
विधायक अजय टंडन ने दमोह जिले के समस्त भक्तों से 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित
कथा का धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
संगठन के सदस्यों ने पकड़ी 5 पेटी अबैध शराब.. दमोह।
जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के हरदुआ ग्राम के पास भगवती मानव
कल्याण संगठन द्वारा सिंग्रामपुर से अबैध शराब ले जा रहे व्यक्ति को
कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा पकड़ा गया जिसकी सूचना तुरंत सिंग्रामपुर
पुलिस चौकी गई बताया जा रहा है कि अबैध शराब सिंग्रामपुर से पोड़ी टू
व्हीलर पर ले जा रहा था जिसे पकड़कर पुलिस को सुर्पद किया गया।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी
आलोक तिरपुडे ने बताया भगवती मानव कल्याण संगठन की सदस्यों द्वारा सूचना दी
गई हरदुआ ग्राम में अबैध शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा जिनके
पास 150 पाव लाल के 125 पाव सफेद ओर एक टू व्हीलर वाहन जप्त किया गया अबैध
शराब की कीमत 25000 आकी गई है आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत
कार्रवाई की गई। सुजान सिंह संभागीय अध्यक्ष,प्रकाश सिंह गोंड देवी
सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव लोधी संतोष रणधीर मुंशी आरक्षक दिलीप महिला
आरक्षक सारिका सैनिक शिव प्रसाद गुलाब धर्मेंद्र आदि की भूमिका रही।
0 Comments