Header Ads Widget

एकलव्य विश्वविद्यालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला..वर्ष 2018-19 की उड़द की बकाया राशि भुगतान की मांग.. नरसिंहगढ़ मंदिर में रामकथा का चौथा दिन.. बापूजी आश्रम में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आज.. PG कॉलेज में रोजगार अवसर मेला 15 को..

एकलव्य विवि में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कार्यशाला
दमोहएकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह शिक्षा संकाय  के शारीरिक शिक्षा विभाग, अर्चना योगायतन ट्रस्ट एवं इफको बाजार के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर स्थित जय भारत पिरामिड में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के नेतृत्व एवं कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अर्चना योगा यतन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्य नारायण यादव, इफको बाजार के सेल्स अधिकारी श्री मनोज कुमार गर्ग, मारफेड गोदाम प्रभारी श्री अरविंद दुबे, श्री संदीप पटेल, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक श्री अभिषेक राय के साथ ही समस्त संकाय प्रमुख, विभागाध्यक्षों विद्यार्थियों की उपस्थिति में ऋषि विद्या और कृषि विद्या पर विस्तृत चर्चा की गयी।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया। इसके बाद सभी विषय विशेषज्ञों का स्वागत पौधा एवं साल देकर किया गया।
कुलसचिव ने जैविक खेती के साथ ही शाकाहार पर बल दिया। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. खम्परिया ने सात्विक आहार पर बल देते हुए स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग एवं शुद्ध आहार को जीवन में उतारने की बात कही। अर्चना योगायतन के अध्यक्ष डॉ. यादव ने ऋषि विद्या एवं कृषि विद्या पर बल देते हुए बताया कि हम सभी को नियमित योग करना चाहिए साथ ही शुद्ध एवं सात्विक आहार लेकर स्वस्थ जीवन यापन किया जा सकता है। इफको बाजार एवं मारफेड गोदाम प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि इफको ने यूरिया की जगह नैनो तरल खाद विकसित किया है, जिसके माध्यम से किसान कम लागत में अधिक पैदावार कर सकते हैं साथ ही इसके प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति यथावत रहेगी। अंत में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यशाला का मंच संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी द्वारा किया गया। कार्यशाला के समापन के उपरांत सोशल क्लब प्रभारी डॉ. ओमपाल सिंह एवं अन्य सदस्यों ने समस्त प्रतिभागियों को सात्विक एवं संतुलित स्वल्पाहार कराने में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यशाला में विश्व विद्यालय के लगभग दो सौ से अधिक विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने सहभागिता करके ऋषि विद्या एवं कृषि विद्या के मूलभूत सिद्धांतों को समझा।

वर्ष 2018-19 की उड़द की बकाया राशि भुगतान की मांग
दमोह। वर्ष 2018-19 की उड़द की बकाया राशि का भुगतान किसानों को शीघ्र कराने के संबंध में भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे को भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं  ने पत्र सौंपकर आग्रह किया है।

हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल ने बताया कि उड़द खरीदी का जिले के लगभग 11000 किसानों का लगभग 27 करोड़ रूपया बाकी है जो माननीय हाईकोर्ट के आदेश होने के बाद भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है इस संबंध में माननीय अध्यक्ष जी से अनुरोध किया गया कि आप अपने स्तर पर शासन से दमोह जिले के किसानों का उड़द का बकाया पैसे का भुगतान  करवाने में हम सभी किसानों का सहयोग करे।

 राम राज्य तो राम ही ला सकते है- पं.नीलमणि दीक्षित.. दमोह। नरसिंहगढ़ मंदिर में चल रही रामकथा के चौथे दिवस कथा व्यास पंडित नीलमणि दीक्षित ने विस्तार से वर्णन करते हुये कहा कि दंड जतिन्ह कर भेद वह नर्तक नृर्वक समाज श्रीराम चद्र जी के राज्य में दण्ड देने का अधिकार सन्यासियों के हाथ में है। हाथी और सिंह सीी पशु पक्षी आपस के वेर भूलकर एक साथ रहते है। वृक्ष मागने पर मधु टपका देते है।

गाये मनचाहा दूध देती है। राम राज्य तो केवल राम ही ला सकते है। सेवहि सानकूल सव भाई, राम चरन रहि अति अधिकारी। सभी भाई अनुकूल रहकर राम चन्द्र जी की सेवा करते है राम चन्द्र भी सभी भाइयों से प्रेम करते है। उन्हें नाना प्रकार की नीति सिखलाते है। नगर की शोभा का वर्णन नहीं किया जा सकता है। कथा के उपरांत दमोह के कलाकरों द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई।
कथा सयोजक अजय टंडन ने सभी धर्म प्रेमीयों से कथा में पहुंचने का निवेदन किया है। कथा में महिलाओं की बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। कथा के पश्चात् प्रसाद वितरण किया जायेगा।

बापूजी आश्रम में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम आज.. दमोह। विगत 20 वर्ष से संत श्री आशारामजी बापूजी की पावन प्रेरणा से विश्वभर में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन के विशाल एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, आयोजक समिति के पदाधिकारियों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 फरवरी हटा रोड स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम दमोह में दोपहर 12 से गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणादायक साँस्कृतिक प्रस्तुतियां व सामूहिक माता पिता पूजन वैदिक परम्परानुसार होगा।

इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य हमारे देश की बेटे बेटियों को चरित्रहीन व पथभ्रष्ट करने वालीं वेलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य जगत की विकारी कुरीतियों से बचाकर भारतीय संस्कृति के अनुसार ’मातृ देवो भवः पितृ देवो भवः’ जैसी सच्चा प्रेम प्रकट करने वाली श्रेष्ठ परम्परा से जोड़ना व अपने देश संस्कृति व माता पिता का गौरव यश बढ़ाए एवं भावी युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करे। आयोजक समिति श्री योग वेदांत सेवा समिति ने दमोह नगरवासियों से अपील कि है इस सच्चे प्रेम को प्रकट करने वाले इस दिवस का लाभ उठाने हट्टा रोड स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम दमोह में परिवार सहित अवश्य पधारे।

PG कॉलेज में रोजगार अवसर मेला 15 को.. दमोह। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में राज्य स्तरीय विशेष भर्ती अभियान का आयोजन 15 फरवरी को 11 बजे किया जा रहा है। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना रीवा संभाग तथा डी.एम.सी. फिनिशिंग स्कूल प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाध्यान में प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान 15 फरवरी को 11ः00 बजे महाविद्यालय में आयोजित होगा। प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश व प्रदेश के बाहर की कुल 08 कम्पनियां पहुॅंच रही है जो योग्यता के अनुरूप रोजगार व प्लेसमेन्ट करेगी। सभी युवाओं एवं छात्र/छात्राओं से अनुरोध है कि समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित रहें। 

Post a Comment

0 Comments