RSS का शारीरिक प्रधान एवं पथ संचलन कार्यक्रम
दमोह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दमोह का शारीरिक कार्यक्रम एवं गुणवत्ता का
कार्यक्रम शहर के एक्सीलेंस ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप
से मंच पर जागेश्वर ताम्रकार प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख, अश्विनी नामदेव
जिला संघ चालक, डॉक्टर विक्रांत चौहान नगर संघ चालक एवं समाज के बंधु एवं
भगिनी उपस्थित रहे सर्व प्रथम नगर के स्टेडियम ग्राउंड से पथ संचलन निकाला
गया जो कि किल्लाई नाका, शिशु मंदिर होते हुए एक्सीलेंस ग्राउंड में आया
इसके बाद जिले एवं नगर आए हुए स्वयं सेवकों द्वारा समता, दंड, नियुद्ध,
योग, का प्रदर्शन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर ताम्रकार
द्वारा समाज को संबोधित किया।
आज दमोह जिला का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम एवं गुणवत्ता पूर्ण संचालन हुआ जैसा
कि हम सब को पता है हम संघ के सौ बे वर्ष में प्रवेश कर चुके है डॉक्टर
साब भगीरथ के रूम में गंगा रूपी संघ को हमारे बीच लाए डॉक्टर साहब ने पढ़ाई
के लिए कलकत्ता को ही क्यों चुना बहुत सारे लोग प्रश्न करते है कि संघ का
क्या योगदान है सबको इतिहास पढ़ना चाहिए कि अभिनव पद्धति का ध्यान किया और
संघ की शाखा का निर्माण हुआ समाज कहता था आप 35 साल के डॉक्टर है और आप
14,15 साल के बच्चों के साथ खेल रहे आप क्या करना चाहते है आज जो कार्यक्रम
में संचलन हुआ, दंड का प्रयोग हुआ, योग हुआ, नियुद्ध हुआ, आपके मन में
विचार आता होगा कि ये स्वयंसेवक कही पुलिस सेना में काम करने वाले है क्या
,ये सब शाखा का विचार है और संघ क्यों कर रहा है देश के लिए समाज के लिए
करता है डॉक्टर साहब ने समाज को संगठित करने का कार्य अपने हाथ में लिया
विचार आता है कि अमर देश गुलाम क्यों हुआ जो ये अकेले चलने का भाव है हम सब
से अकेले चले हमने अपना स्वतंत्र विचार बनाया जो ये अकेले पन की पीड़ा है
ये हमारे समाज के लिए घातक है और शाखा हमारा अभिनव तंत्र है और शाखा के
माध्यम से कार्यकर्ता निर्माण होते है।
एक बार डॉक्टर
साहब ने नागपुर में एक कार्यक्रम किया और हजारों कार्यकर्ता आए लेकिन कुछ
कारण से डॉक्टर साहब नहीं पहुंच पाए और बहा भगदड़ मच गई जब डॉक्टर साहब
लौटे तो एक एक कार्यकर्ता के साथ बैठे की ऐसा क्यों हुआ जो शाखा में समता
करते है तो कदम मिलते है और कदम से मन मिलते है हम पत्ती गाते है देश हमे
देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे क्या हम ये विचार अपने जीवन में ला
पा रहे ये हम सबको सोचना होगा दत्तोपंत जी कहते थे संघ से प्रशिक्षित
कार्यकर्ता अपने जीवन में हर जगह कार्य करेगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
व्यक्ति निर्माण करता है समाज संघ के कार्यक्रम को
लेकर संतुष्ट हो जाता है जो भी करेगा संघ करेगा लेकिन संघ की भी समाज से
अपेक्षा है कि आप भी समाज कल्याण में सहभागी बने संघ हिंदुत्व को ले कर
कार्य करता है तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है कुछ लोग मतांतर करा रहे है
भारत को तोड़ने का काम कर रहे है शताब्दी वर्ष में हम सब स्वयंसेवक संघ की
शाखाओ को बढ़ाएंगे, और समाज परिवर्तन का कार्य करेंगे परिवार समाज हमारे
सभी लोग इस समाज कार्य में लगे तभी भारत को परम वैभव के शिखर पर जाएगा और
यह सभी धर्म के संरक्षण में करेंगे, साथ में हमे समरसता की भावना के साथ
समाज को आगे ले जाना होगा, पर्यावरण का संरक्षण भी समाज को आगे आ कर करना
होगा, आज समाज में देखा जा रहा है कि परिवार टूट रहे है उनको एक जुट कर के
कुटुंभ को बढ़ाना होगा, हमें अपने जीवन में नागरिक कर्तव्यों का पालन करना
होगा, और जीवन में स्वदेशी अपनाना होगा और इस कार्य को करने के लिए हमें
आयेय शक्ति चाहिए।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम आगमन.. वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल जी का दमोह प्रथम आगमन पर वैश्य भवन में कार्यक्रम रखा गया जहां सर्वप्रथम लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया तत्पश्चात आगमन एवं संगठन गतिविधि पर, उद्देश्य एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल संभाग महामंत्री सुशील गुप्ता, गणेश अग्रवाल युवा संभाग प्रभारी जुगल अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष राजू नामदेव पथरिया अध्यक्ष संजय जैन मौके आदि की मौजूदगी रही।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधीर अग्रवाल के सपरिवार आगमन पर उनकी अगुवाई सभी वैश्य बन्धु ने सागर नाका टोल पर भव्य स्वागत किया स्वागत कर्ता में जिला प्रभारी पदम इटोरिया नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश असाटी संरक्षक सुधीर असाटी कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महिला संभाग अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल लक्ष्मी अग्रवाल संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ राजकुमार नामदेव प्रिंसिपल, अनिल नामदेव युवा महामंत्री मनीष जैन स्वप्नेश अग्रवाल मनीष असाटी रवि अग्रवाल अनमोल अग्रवाल कार्यक्रम पश्चात अग्रवाल समाज दमोह द्वारा अध्यक्ष रवि अग्रवाल एमपीईबी के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्य किशोर अग्रवाल अनिल अग्रवाल नरेंद्र अग्रवाल ने माला शाल श्रीफल भेंट किया एवं वैश्य युवा पदाधिकारी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जी अभिनंदन फूल माला पुष्प वर्षा एवं जयकारों से किया।
कुंडलपुर में माघ मेला समापन पर श्री जी की शोभायात्रा.. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में माघशुक्ल पूर्णिमा को वार्षिक माघ मेला समापन पर दोपहर में शिखर मंदिर से श्री जी को विमान में विराजमान कर श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई ।
नाचते भजन गाते भक्तगण विमान के साथ कुंडलपुर स्थित पांडुकशिला परिसर में पहुंचे । जहां श्री जी का अभिषेक ,शांतिधारा, पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सौधर्मइंद्र एवं शांतिधारा का सौभाग्य शैलेंद्र जैन परिवार रीठी, ईशानइंद्र गोकुलचंद्र शिक्षक ,सनतकुमार इंद्र अशोक सराफ कोषाध्यक्ष , महेंद्र इंद्र वैभव जैन ग्वालियर, सनतकुमार इंद्र आकाश जैन डिगसर ,शांतिधारा अशोक सराफ सिद्धार्थ सराफ पटेरा, फूलमाला जिनेश जैन विभा वैभव जैन कुंडलपुर ,ज्ञानमाल ब्रह्म. लक्ष्मी दीदी ने सौभाग्य पाया।

इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों, जैन समाज कुंडलपुर, श्रद्धालुभक्त यात्रीगण, ब्रह्मचारी भैया दीदी जी, पूर्णायु, हथकरघा के भैया जी, कुंडलपुर स्टाफ की उपस्थिति रही। प्रातः भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन ,विधान हुआ। प्रथम अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य शोभित राकेश सहारनपुर ,विनोद निखिल जैन अजमेर, अशोक गुलाबचंद जैन थाणा महाराष्ट्र ,अनिल निर्मल जैन जनकपुर, अनुज ऋषित बीना, अरविंद सचिन गुना, राजकुमार राजनगर, सुधीर जैन शहपुरा भिटोनी, दीपचंद जिनेंद्र जैन सागर ,आदर्श जैन बंड़ा, बाबूलाल जैन जटवाड़ा, डॉक्टर अनिल कानपुर ,अरविंद जैन भोपाल, दीपांश जैन अभाना ,शैलेंद्र आरोन, नितिन दबग्गर पथरिया ने सौभाग्य अर्जित किया। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती संपन्न हुई।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन.. दमोह।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय दमोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के
अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् कक्षा 8वीं के छात्र
छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग (यन्त्र अधिगम) का
प्रशिक्षण दिनांक 11 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स
एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान औरंगाबाद द्वारा दिया जा रहा है।
जिसमें
श्रीअंशुल काम्बले, श्री साहिल बागडे और श्री यश पटैल अपने दृअपने कौशल
द्वारा छात्र-छात्राओं को ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’/मशीन लर्निंग (यन्त्र
अधिगम) के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्ष से अवगत करा रहे हैं। ज्ञातव्य हो
कि “मशीन लर्निंग एक अध्ययन है जो कंप्यूटरों को खुद से सीखने और करने की
क्षमता प्रदान करता है।“ सभी छात्र- छात्राएं उत्साह पूर्वक इस कार्यशाला
में भाग लेकर नया हुनर सीख रहे हैं।चंद्रशेखर नायक का आकस्मिक निधन.. दमोह। सिविल वार्ड 7 पुरानी
हाउसिंग वोर्ड कालोनी निवारी जिला पंचायत में पदस्थ रहे चंद्रशेखर नायक का
आकस्मिक निधन हो गया है वह खेल जगत से जुड़े ललित नायक के अनुज एवं अधिवक्ता
प्रमोद नायक पप्पू के अग्रज थे उनके आकस्मिक निधन पर सुरेखा कालोनी स्थित
मुक्तिधाम पहुंंचकर समाज के समस्त वर्ग के लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में
पहुंचकर अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की।
0 Comments