समाधि दिवस पर संत से अहिरहंत तक का मंचन
दमोह। तेंदूखेड़ा सहकारी बैंक के प्रांगण में समाधि सम्राट संत षिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी का प्रथम समाधि दिवस मनया गया जिसमें जन्म से समाधि तक की यात्रा की सुंदर लघुनाटिगा संत से अरिहंत तक चित्रण किया गया।
उपस्थित अतिथियो के द्वारा आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया इसके बाद
मानव भगवति संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा चित्र पर दीप प्रवज्वलित किया
गया। साथ ही लगभग 108 दीपो से आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की
भव्य आरती उतारी गई। सोनाली जैन एवं अनाया जैन के सुंदर नृत्य कर मंलाचरण
की प्रस्तुति दी गई। जिनषासन महासंघ के राहुल जैन, अंषु जैन, सत्यम जैन,
आर्दष जैन, आयुष जैन, अंकित जैन, सानू जैन, सुजल जैन बाबू जैन, विपिन जैन,
परवेस जैन, कल्लू जैन, अमन जैन अनुभव जैन, पीलू जैन, श्रेयांष जैन, सुनील
जैन एवं कुमकुम जैन, दीक्षा जैन, प्रिया जैन, अनाया जैन, प्रियंका जैन,
माही जैन ने आचार्य श्री के सम्पूर्ण जीवन पर नाटक का मंचन कर उपस्थित लोगो
का मन मोह लिया। संचालन बाल ब्रम्हचारी अंकित भैया के द्वारा किया गया।
जब आचार्य श्री का समाधि के लिए डोला निकाला गया तो अनेक लोगो की आंखू में
आंसू आ गए।
राम-राज्य शॉर्ट फिल्म का मोशन पोस्टर प्रदर्शित.. नो
फिकर संस्था द्वारा निर्मित पहली शॉर्ट फिल्म “रामराज्य” का मोशन पोस्टर
सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया गया, मोशन पोस्टर में बताया
गया की रामराज्य शॉर्ट फिल्म 6 अप्रैल रामनवमी के दिन प्रदर्शित की जाएगी,
मोशन पोस्टर में रामराज्य शॉर्ट फिल्म से अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत करने जा
रहे नो फिकर संस्था के संस्थापक अभिनव मुखुटी को बड़ी बड़ी दाड़ी और बिखरे
बालों के अंदाज में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में बोले गए
संवाद से चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगाए गए है, वैसे आपको बता दें
इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन एवं पटकथा लेखन भी अभिनव के द्वारा ही किया गया
है..
इस शॉर्ट फिल्म को बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शूट किया जा
रहा है जिसमें इंदौर, सिवनी, सिंगरौली, छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, मुरैना, अशोक
नगर, बैतूल, कटनी सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 कलाकारों ने
अभिनय किया है, रामराज्य शॉर्ट फिल्म में सभी वर्ग ब्राम्हण, ठाकुर,
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय के कलाकार
अभिनय कर रहे है, इस शॉर्ट फिल्म में शिक्षा, किसानों की समस्या, जातिवाद,
बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और दल बदल जैसे विषयों पर व्यंगात्मक चित्रण किया
गया है, रामराज्य शॉर्ट फिल्म के निर्देशक अभिनव मुखुटी ने बताया की यह
शॉर्ट फिल्म वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रख कर बनाई जा रही है जिसका
मकसद आम जनता के वास्तविक दर्द को सरकार तक पहुंचाना है..
वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा भोपाल में सम्मानित.. दमोह। मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा
प्रचार समिति द्वारा हिंदी भवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम वरिष्ठ विमर्श
में दमोह के वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा का सम्मान हुआ, श्री वर्मा
पिछले ७ दशकों से साहित्य सेवा में अग्रसर हैं साथ ही अपने कई युवा
रचनाकारों को प्रोत्साहित करते रहे हैं..
विगत दिनों मुंबई में उनके ग़ज़ल
संग्रह “कश्तियों वाला सफ़र” का विमोचन हुआ था जिसकी चुनिंदा ग़ज़लों का पाठ
भी हुआ। इस अवसर पर यतींद्र नाथ राही की पुस्तक का विमोचन भी हुआ। इस
विमर्श कार्यक्रम में बुद्धिनाथ मिश्र, कैलाशचंद्र पंत, नरेंद्र दीपक, मनोज
श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ी।
पार्षद श्री देवेंद्र राय कांग्रेस से निष्कासित.. दमोह। कांग्रेस
पार्टी के विरोधी गतिविधियों मैं संलयन होने पर आपके खिलाफ सूचना पत्र
दिया गया था जिसमें आपसे 7 दिवस में जवाब देना तय किया गया था आपके द्वारा
कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी अनुशंसाहीनता की वजह से
कांग्रेस पार्टी से श्री देवेंद्र राय जी हटा नगर पालिका पार्षद को 6 वर्ष
के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है यह
सूचना जिला कांग्रेस कमेटी दमोह द्वारा दी गई है।
0 Comments