एकलव्य विवि की टीम क्रॉफ़बॉल खेलने जयपुर पहुँची.. दमोह एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के शारीरिक शिक्षा विभाग के बीपीएड विद्यार्थियों की टीम अपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान में 20 से 23 फरवरी 2025 तक से होने वाले क्राफबॉल मिक्स ऑल इंडिया प्रतियोगिता में खेलने हेतु विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत त्रिपाठी के निर्देशन में टीम को भेजा गया।
एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं
श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवम कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार
जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में इस टीम को जयपुर,
राजस्थान भेजा गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन
कुमार जैन ने क्राफबॉल (मिक्स ) टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को इस ऑल
इंडिया प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए विजय हेतु
शुभकामनाएं दिए। टीम के कोच डॉ. रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस टीम में
मोहम्मद असलम, नाथूलाल, उमेडराज, ऋतुराज, दीपक कुमार, मोहित पुरी, सुनील,
अजय, तारा, फोरान्टा, पायल एवं नीलम शामिल हैं। राज्य अंतर्विश्वविद्यालय क्रिकेट में शुक्रवार को 4 मैच.. दमोह।
राज्य अंतर्विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय
एकलव्य विश्वविद्यालय और पीएम श्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ जिसमें
बरकतउल्ल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने अवधेश प्रताप
सिंह विश्वविद्यालय रीवा को 20 रन से शिकस्त दी। राज शंकरशाह विश्वविद्यालय
छिंदवाड़ा ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर को 9 विकेट
से हराया, वहीं क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन और रानी
अंवतीबाई विश्वविद्यालय सागर के मध्य खेला गया जिसमें खरगौन ने सागर को चार
विकेट से मात दी।
मैच के एम्पायर प्रशांत
गुप्ता,विक्रांत परिहार, प्रेम दुबे, प्रहलाद राय एवं स्कोरर प्रिंस
चक्रवर्ती, यश ठाकुर एवं मैच ऑब्जर्वर रोहित अठ्या रहें।
खेल
समिति प्रमुख डॉ रश्मि जेता ने बताया कि पी एम श्री कॉलेज के लिए अत्यधिक
गौरव का विषय है कि अनेक वर्षों के पश्चात राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय
पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्राचार्य डॉ आलोक जैन के निर्देशन
एवं सम्पूर्ण कॉलेज स्टाफ के सहयोग से सफलता पूर्वक चल रहा है इस
टूर्नामेंट का फाइनल 22 फरवरी को संपन्न होगा समस्त खेल प्रेमियों से
अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान में उपस्थित होकर
खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।
ससना कला में धूमधाम से मनाई गई शिवाजी जयंती.. दमोह। साहस और शौर्य के प्रतीकमहान योद्धाछत्रपति
शिवाजी महाराज की जयंती ससना कला में धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले
शिवाजी महाराज की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजुलत कर किया गया। शरद
पटेल मगदूपुरा ने शिवाजी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिवाजी
महाराज के उत्कृष्ट गुण को साहस और धैर्य नेतृत्व संगठन शक्ति कैसे जागृत
की जाए इसके लिए हम सभी को शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेना चाहिए।
इस
अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज तेंदूखेड़ा के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पटेल
,दशरथ सिंह लोधी कोडल , लोचन सिंह समनापुर ,देवेंद्र चौबे जैतगढ़, महेश
यादव ,काशीराम यादव, प्रभु सींग दरोली ,दयाशंकर पटेल सतना प्रदीप पटेल
,परशु पटेल, अंकित पटेल मगदूपुरा राम आधार पटेल राकेश पटेल, छोटू
विश्वकर्मा और सभी ग्रामवासी ससना की उपस्थिति रही। कुर्मी क्षत्रिय समाज
युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप पटेल ने आभार व्यक्त किया।
जिसमें
जिले को गौरवान्वित करने वाली नगर की प्रतिष्ठित प्रतिभाओं के लिए
सम्मानित किया जाएगा गौरतलब है कि समाज सेवी हाजी इकरार उल हक वरिष्ठ समाज
सेवी व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पद पर रहे जिन्होंने अपने
जीवनकाल में दमोह के शिक्षा, सामाजिक, क्रीड़ा व राजनैतिक क्षेत्र के
विशिष्ट कार्य किये और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया हाजी इकरार उस्ताद जी
की दसवीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मृति सम्मान समारोह कार्यक्रम में
दमोह की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया
जायेगा । आयोजन समिति के धर्मेंश्वर प्रसाद मिश्र, अनवारूलहक उस्ताद, विवेक
शेण्डेय , पंकजहर्ष श्रीवास्तव, श्री ललित नायक, अंसार उस्ताद डॉ. आलोक
सोनवलकर, मन्नू उस्ताद, श्री राजीव अयाची नईम भौंएये सुल्तानी , डॉ. नाज़िर
खान, परवेज खान, जियाउलहक उस्ताद ने सभी से उपस्थिति की अपील की है
जिला अधिवक्ता संघ सामान्य सभा की बैठक आज.. दमोह। जिला अधिवक्ता संघ दमोह
द्वारा आज 21 फरवरी को समय 3 बजे केन्द्रीय कक्ष में सामान्य सभा की बैठक
आहूत की गयी है उक्त बैठक के संबंध संघ के सचिव सुधीर पाण्डे अधिवक्ता
द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया है कि एडवोकेट एक्ट 1961 में संषोधन कर
नया कानून लाने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत् नये कानून के लिए
एडवोकेट संषोधन बिल 2025 का ड्राप्ट तैयार किया गया है। उक्त बिल पास होने
पर प्रस्ताव संषोधित धारा 4 के तहत् बार कौंसिल में सरकार का सीधे सीधे दखल
हो जावेगा साथ ही प्रस्तावित धारा 35 ए के तहत् अब कोई अधिवक्ता हड़ताल नही
कर सकेगा न ही कार्य से विरत् रह सकेगा न ही किसी न्यायालय का बहिष्कार कर
सकेगा एवं प्रस्तावित संषोधन धारा 26 ए के तहत् यदि वह ऐसा करता है तो उसे
राज्य की एडवोकेट पंजीयन लिस्ट से अलग कर दिया जावेगा साथ ही अन्य
प्रस्तावित धारा 9, 24 ए,49 ए (1) 49 ए में भी अधिवक्ताओ के व्यक्तिगत
अधिकारो का हनन् किया गया है और उनके अधिकारो पर कुठाराघात करने की मंषा से
यह काला कानून लाया जा रहा है। उक्त एडवोकेट एक्ट 1961 में संषोधन कर नया
कानून संषोधन बिल 2025 में किये जा रहे संषोधन के संबंध में जिला अधिवक्ता
संघ दमोह के समस्त अधिवक्ताओ से अपने सुझाव प्रदान करने हेतु सेन्ट्रल हाल
में आयोजित सामान्य सभा आहूत की गई है।
0 Comments