गायों की मौत, संचालन कर रहे समूह को हटाया
दमोह।
हर्रई सिंगौरगढ की गौषाला में दो मवेषियों की मौत होने के कारण लोगो ने
आरोप लगाया कि भूख के कारण इन मवेषियो की मौत हो गई है। जिस कारण एसडीएम
सौरंभ गंधर्व एवं जनपद सीईओ मनीष बागरी अपनी टीम के साथ गौषाला की जाॅच
करने पहुंच गए। जिन्हांने तत्काल मृत गौवंष का पोस्टमार्टम कराने का आदेष
दिया साथ ही वर्तमान में गौषाला संचालन कर रहे स्वसहायता समूह का अनुवंध
निरस्त करने के आदेष जारी कर दिए गए। ज्ञात हो कि हर्रई सिंगौरगढ की गौषाला
में जाॅच के दौरान अनेक अनिमितताए पाई गई है। जैसे पानी की कमी के अलावा
साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी पाई गई है। जिस कारण गौषाला के अधिकतर
मवेषियों की चमड़ी में रोग होना पाया गया है। जिस कारण पषु चिकित्सा की टीम
के द्वारा मवेषियां को टीकाकरण किया गया है। साथ ही एसडीएम सौरभ गंधर्व ने
पषु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद सीईओ से मवेषियों की मौत पर जाॅच प्रतिवेदन
मांगा गया है। साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहां गया
है।जनपद सीईओ मनीष बागरी ने कहां है कि मृत मवेषियों में एक
मवेषी को अभी 4 दिन पहले ही गौषाला में लाया गया था जिसकी हालत खराब थी।
साथ ही गौषाला में मवेषियों के खाने के लिए गोदाम में पर्याप्त भूसा भरा
हुआ है। लेकिन कुछ अव्यवस्था पाई गई है। जिसको लेकर गौषाला का संचालन कर
रहे समूह का अनुवंध निरस्त कर अलग किए जाने का आदेष जारी किया गया है। जब
तक नए समूह का अनुबंध नही होता है तब तक ग्राम पंचायत ही गौषाला का संचालन
करेगंी। पषुचिकित्सा अधिकारी हरिकांत विल्वार ने बताया है कि मेरे द्वारा
आरआई एवं पटवारी के समक्ष दोनो मवेषियों का पोस्टमार्टम किया है। जिनके पेट
में पर्याप्त भोजन था। मवेषियो की मौत भूख से नहीं हुई है। दोनो पषुआंे की
मौत सामान्य हुई है। मवेषियों में फैलने बाली बीमारी जैसे इल्ली लगना,
जुआं हो जाना जिससे मवेषी कमजोर हो जाते है। इसके अलावा खुर पक जाना जैसे
बीमारियां होती है। जिनका समय समय पर इलाज किया जाता है। अभी खुर पक जाने
के इंजेक्षन लगाए थे। इसके अलावा मैं स्वयं हर माह प्रत्येक गौषाला का
निरीक्षण करता हूॅ। इसके अलावा विभाग का अमला भी सप्ताह में एकबार निरीक्षण
करता है। निरीक्षण के दौरान मवेषियो के चरने के लिए पर्याप्त भूंसा है कि
नही विषेष तोर पर देखा जाता है।
निरोगी काया अभियान तहत निशुल्क जांच निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में.. दमोह। पहला सुख निरोगिक काया हैए इसी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निरोगी काया अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा इस अभियान के अंतर्गत 20 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर शुगर फैटी लीवर और कैंसर की जांच निरूशुल्क की जाएगी। उन्होंने कहा 30 वर्ष से अधिक के जितने भी लोग हैं ब्लड प्रेशर शुगर फैटी लीवर और कैंसर की जांच अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में करा सकते हैं यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।
KN गर्ल्स कालेज में दो
दिवसीय वार्षिक वार्षिक स्नेह सम्मेलन.. दमोह।शासकीय
कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में दो
दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य डॉ. जी पी चौधरी के
मार्गदर्शन एवं चंद्रभान पटेल अध्यक्ष जन भागीदारी समिति , एवं श्रीमती
शिखा जैन भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष के विशिष्ट अतिथि
रहीं ।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अवधेश जैन के अनुसार प्रथम दिवस मेहंदी
,रंगोली, एवं कुर्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । मेहंदी अरेबियन
प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभा सूर्यवंशी द्वितीय पूजा शर्मा तृतीय अर्चना
पाल रही दुल्हन मेहंदी प्रतियोगिता में विलियमसन और प्रिया राठौर प्रथम
तृतीय अंजलि पटेल रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय आरती पटेल रहीं। कुर्ती
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम भारती तिवारी ,सावित्री पटेल, द्वितीय, कुमकुम
पटेल तृतीय।महिला स्टाफ कुर्ती प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती अनुभा तिवारी, द्वितीय सूत्री आरती सोनी, डॉ ममता संघी तृतीय नहीं इसी तरह पुरुष स्टाफ
में डॉ. दिनेश पटेल प्रथम, केशव अहिरवार द्वितीय डॉ.राजेश पौराणिक तृतीय
स्थान पर रहे।
द्वितीय दिवस श्री गणेश वंदना सरस्वती वंदना आजा रे नटखट मुझे रंग दो लाल भारतीय परंपरा पर आधारित ग्रुप डांस राजस्थानी डांस रंगीलो मारो ढोल बरसो रे मेघा मां भवानी जैसी सुंदर परिस्थितियों रही । निर्णायकों में श्रीमती अनीता मराठी श्रीमती वंदना पचोरी श्रीमती सिंधु राजपूत राखी चौहान मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. किरण गोस्वामी डॉ. इंदिरा जैन डॉ प्रीति नायक श्रीमती प्रियंका सुरेखा ,श्रीमती अनुराधा गोस्वामी रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एन.पी नायक डॉ. अवधेश जैन डॉ. आराधना श्रीवास मैं किया इस अवसर पर डॉ रेखा जैन डॉ. मालती नायक, डॉ. शिरीन खान ,डॉ असलम खान सहित महाविद्यालय स्टाफ की उपस्थिति और बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थित रहीl
सुपर ओवर में छिंदवाड़ा को हराकर भोपाल फाइनल में.. दमोह।
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय
में चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट पुरुष टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये।
पहला मैच रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने जबलपुर को 4 विकेट से पराजित कर
सेमिफाइनल में जगह बनायी। सेमिफाइनल मैच भोपाल और छिंदवाड़ा के बीच खेला
गया जिसमें सुपर ओवर में भोपाल ने छिंदवाड़ा को 5 रन से पराजित कर फाइनल
मुकाबले में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।
पहला
मैच में जबलपुर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआत
में बल्लेबाजों ने धुंआधार रन बटोरे लेकिन बाद के बल्लेबाज कुछ ज्यादा
करिश्मा नहीं दिखा सके और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर की जगह 18 ओवर में ही
135 रन बनाकर धराशाई हो गई। टीम ने 11चौके और 5 छक्के लगाए। साहिल लोधी ने
19 गेंद पर शानदार 32 और सुमित पटेल ने 15 गेंद पर 24 रन बनाकर सर्वाधिक
रनों का योगदान दिया। वहीं भोपाल ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर जबलपुर
को 4 विकेट से पराजित किया। इस मेच में भोपाल टीम के गुरविंदर सिंह ने 4
छक्के और 8 चौकों की मदद से 50 गेंदों में 87 रन की नाबाद पाली खेली। भोपाल
टीम की तरफ से 4 छक्के और 8 चोके मारे गये। जबलपुर के इल्ज़ाम ने 4 ओवर
में 41 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिये। सेमीफाइनल
मैच में छिंदवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी की और 15.2 ओवर में 10 विकेट खो कर
127 रन बनाकर भोपाल को 128 रन बनाने का लक्ष्य दिया। अभिषेक ने 24 गेंद पर
40 रन बनाए। वहीं भोपाल के खिलाड़ियों ने भी अच्छी बल्लेबाजी कर 20 ओवर
में 127 रन बनाए और मैच टाई हो गया। जीत हार के लिए सुपर ओवर खिलाया गया।
भोपाल की ओर से 1 ओवर में एक विकेट पर 10 रन बनाए वहीं छिंदवाड़ा की तरफ एक
ओवर में एक विकेट पर 5 रन ही बटोर पाते। इस प्रकार भोपाल ने सेमिफाइनल मैच
जीतकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
0 Comments