खरगोन को हराकर भोपाल ने जीता राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब.. दमोह।
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रधानमंत्री कॉलेज आफ
एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे
राज्य स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) टूर्नामेंट के अंतिम दिन भोपाल की टीम ने
खरगोन को हराकर ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व सेमी फाइनल मैच उज्जैन और खरगोन
के बीच में खेला गया जिसमें खरगोन ने विजय हासिल की थी। टूर्नामेंट के
बेस्ट बैट्समैन भोपाल के गुरमिंदर सिंह रहे जिन्होंने 4 मैचों में 125 रन
बनाए और बेस्ट गेंदबाज हर्ष सेन रहे जिन्होंने 4 मैच में 6 विकेट लिए।
वहीं फाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब चिरंजीव को दिया गया जिन्होंने 43
रन बनाए और 2 विकेट लिए तथा मैन ऑफ द सीरीज खरगोन के खिलाड़ी प्रणव को दिया
गया जिन्होंने 93 रन और 4 विकेट लिए।
समापन समारोह
के मुख्य अतिथि एडवोकेट दीपक श्रीवास्तव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक
जैन, टूर्नामेंट प्रभारी डॉ रश्मि जेता सहित सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों ने
विजेता और उप विजेता को टूर्नामेंट कप और सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले
खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। इस दौरान टीम मैनेजर, एंपायर, स्कोरर,
सहित इस टूर्नामेंट में सहयोग देने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि खिलाड़ी को अपने आपको
बड़ा नहीं समझना चाहिए बल्कि बड़ा बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए वही
डां रश्मि जेता ने अपने क्रिकेट के अनुभव को साझा करते हुए खिलाड़ियों को
प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया। प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने टूर्नामेंट आयोजन
समिति सहित सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया और टूर्नामेंट में पधारे सभी
खिलाड़ियों और टीम मैनेजर के प्रदर्शन और सहयोग की सराहना की। उन्होंने
महाविद्यालय को मिली इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी पर उच्च शिक्षा विभाग को
भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भोपाल टीम के कप्तान श्रृषभ ने भी
संबोधित किया और यहां की व्यवस्थाओं और सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का
संचालन डॉ अनिल जैन और आभार डॉ एन आर सुमन ने व्यक्त किया।
संत गाडगे जयंती पर जिला स्तरीय संगठन समीक्षा व कार्यकर्ता सम्मेलन आज.. दमोह।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संत गाडगे जी की जयंती के अवसर पर जिला
स्तरीय संगठन समीक्षा व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आज 23 फरवरी को दोपहर
12 से स्थानीय डॉ. अंबेडकर भवन कचौरा में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि
के रूप में एडवोकेट दिलीप बुद्ध जी एवं विशिष्ट अतिथि इंजीनियर रमाकांत
पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर
गोवर्धन राज जिला अध्यक्ष बसपा द्वारा की जाएगी। जिला प्रभारी बसपा
विधानसभा दमोह कोमल प्रसाद अहिरवार ने समस्त कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्यरा
में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
लक्ष्मण कुटी हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह.. दमोह। पीएम
श्री शासकीय हाई स्कूल लक्ष्मण कुटी में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह
आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई
विद्यालय में पधारे संगीतक्षां द्वारा छात्र हित एवं शिक्षा पूर्ण
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पूर्व जिला
परियोजना समन्वयक राजेंद्र पटेल, पूर्व सहायक संचालक श्री आर एस राजपूत,
एसएमडीसी अध्यक्ष लखन पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता आरबी सिंह संकुल के समस्त
शाला प्रमुख एवं शिक्षक छात्रों के पालक जिले के मशहूर संगीतकार अर्जुन
पटेल, धीरेंद्र पाराशर, सदन नेमा, चित्तर सिंह, राजाराम श्रीवास्तव एवं
भव्य जन्म समूह स्थानीय नागरिकों लक्ष्मण धाम मंदिर के पुजारी एवं अध्यक्ष
जी विद्यालय के प्राचार्य आरपी पटेल एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में
वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के
शिक्षक अनिल खरे द्वारा मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन किया गया। क्षेत्र के
समस्त नागरिकों द्वारा इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की
गई। कार्यक्रम समापन में वर्ष अधिक अंक प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक
कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में पारितोषिक वितरण किया गया छात्रों एवं
सभी को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
जबेरा में पिच्छिका परिवर्तन समारोह आज होगा..दमोह। जबेरा संत शिरोंमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं 108 समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जबेरा नगर में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूज्य आर्यिका मां 105 प्रशांत मति माताजी व आर्यिका मां विशुद्ध मति माताजी के मंगल सानिध्य में संपन्न हो रहा है नगर में इस समय धर्म वर्षा हो रही है। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी संजीव भैया कटंगी के द्वारा सुबह से ही अभिषेक, शांति धारा इसके उपरांत विधान व शाम को महाआरती व मंगल प्रवचन संपन्न होते हैं।
आज विधान में ब्रह्मचारी संजू भैया
के द्वारा 1008 अर्ध समर्पित किए गए। इसके उपरांत पूज्य आर्यिका मां के
मांगलिक प्रवचन संपन्न हुए। जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों के लोगों
की उपस्थिति रही। आज 23 फरवरी दिन रविवार को पूज्य आर्यिका मां के
चातुर्मास के उपरांत पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन दोपहर 1 किया
जाएगा। जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज जबेरा के लोगों ने जबेरा सहित के आसपास
के ग्राम नोहटा,सगरा,बनवार, चोपरा, परवाहा,दमोह, कटंगी सहित विभिन्न
ग्रामों से बड़ी संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की अपील की है।
0 Comments