Header Ads Widget

डॉ निशांत विश्वकर्मा अमेरिकन अवॉर्ड से सम्मानित.. कर्मचारियों को ई आफिस सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण.. 39 वे सप्ताह स्वच्छता हेतु श्रमदान, 16 वे हाट बाजार में जैविक उत्पादों का विक्रय.. जल दिवस पर बटियागढ़ में शपथ कार्यक्रम

डॉ निशांत विश्वकर्मा डॉक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित.. दमोह। डॉ. निशांत विश्वकर्मा सर भारत नाट्यम गुरु, राष्ट्रीय योग ट्रेनर अंतरराष्ट्रीय कलाकार हमारे देश के साथ बैंकॉक थाईलैंड मलेशिया सिंगापुर आदि देशों में भी अपनी कला का जोहर दिखा चुके है 25 वर्ष से इस कला मैं पारंगत है गोवा मैं राष्ट्रपति से सम्मानित हुए है सन 2022 मैं इन्हें ह्यूमन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स मध्यप्रदेश बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया इन्होंने अपनी सेवाएं फिल्म इंडस्ट्री मुंबई मैं भी दी है जिसमें 25 सीरियल और 18 मूवी मैं साइड रोल किए है..

इनकी सेवार्थ फाउंडेशन है जिसमें ये सोशल वर्क से लोगो की यथा संभव मदद करने का प्रयास करते है साथ ही साथ रक्तदान समिति है जिसमे सभी के लिए निःशुल्क रक्त की व्यवस्था करते है यह स्वयं 92 वार रक्तदान कर चुके हैं इन्हे 14 सितंबर 2024 को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भरत नाट्यम गुरु अमेरिकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है वर्तमान में इन्हें दिनांक 22/032025 को मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय फरीदाबाद एन सी आर दिल्ली द्वारा मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड डॉक्टरेट मानद उपाधि अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

अधिकारी कर्मचारियों को ई.आफिस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण.. दमोह। शासन द्वारा समस्त शासकीय विभागों में ई.आफिस प्रणाली को लागू किया जाना है। ई.आफिस का प्रशिक्षण निरंतर ई.दक्ष केंद्र में दिया जा रहा है। इससे आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके कार्यालयों का संचालन किया जा सकेगा।

इस सबंध में ई गर्वनेंस मैनेजर महेश अग्रवाल ने बताया ई.दक्ष केंद्र में उक्त प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षक हर्षा मिश्रा एवं प्रशिक्षक शिवम् अरजरिया के द्वारा दिया गया। जिले के समस्त शासकीय विभागों के जिला कार्यालयों में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई.आफिस सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। 

बड़ी देवी मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता हेतु श्रमदान.. दमोह। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सभी सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से चलने वाले साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के 39 वे सप्ताह अंतर्गत आज बड़ी देवी मंदिर परिसर के आसपास तथा फुटेरा तालाब में स्वच्छता हेतु श्रमदान आयोजित किया गया। श्रमदान कार्यक्रम में विशेष रूप से होमगार्ड एवं छात्रों ने सहभागिता निभाई।  इस अवसर पर जिला न्यायाधीश राम मनोहर दांगी विशेष रूप से मौजूद रहे।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एसडीआरएफ हर्ष जैन होमगार्ड सैनिक चेन सिंह श्रीमती गीता मोहित नायक आपदा मित्र प्रतिभा बंसल वर्षा शर्मा रोमेश पटेल टाइम्स कॉलेज के एनएनएस ग्रुप अदिति चौरसिया वंश असाटी आदि के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूर्व की भांति स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।

16 वे हाट बाजार में साढ़े 4 लाख के जैविक उत्पादों का विक्रय.. दमोह। जिले के जन प्रतिनिधियों एवं किसान संगठनों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 16 वां जैविक प्राकृतिक खेती उत्पाद हाट.बाजार रविवार को जटाशंकर पार्क के पास लगाया गया। जिसमें जैविक प्राकृतिक खेती से उत्पादित हानिकारक रसायन रहित उत्पाद क्रय.विक्रय किया गया। 12 कृषको द्वारा विभिन्न 30 प्रकार से अधिक जैविक उत्पाद उनमें कोदों कुटकी रागी काला गेहूँ सोना मोंती गेहूँ का आटा बेसन ज्वार मक्का बाजरा से बने उत्पाद आटा दलिया रागी के लड्डू बिस्किट मोटे अनाज का आटा तिल के लड्डू मूगफली के लड्डू मूगफली की चिक्की मूँग की दाल उडद की दाल चना की दाल अरहर की दाल मल्टी ग्रेन आटा मौसमी हरी सब्जियों में पालक की भाजी मैंथी की भाजी बैगन आलू टमाटर सूरन हरी धनियां हरी मिर्च लौकी अदरक का मुरब्बा मसरूम मसरूम पाऊडर ’मौसमी’ फलो में अमरूद आंवला पपीता नीबू देशी गाय का घी आदि उत्पादों का विक्रय किया गया।

उप संचालक कृषि ने बताया इस हाट बाजार में सिंगल यूज पॉलीथिन प्रतिबंधित रहीं। इस हटा.बाजार में लगभग 200 से अधिक क्रेतागणों ने उत्पाद खरीदे। आजीविका मिशन के स्व.सहायता समूह द्वारा कपड़े के थैले विक्रय के लिए एक स्टॉल लगाया गया। विक्रेता कृषकों एवं क्रेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।    

जल दिवस पर बटियागढ़ में शपथ कार्यक्रम संपन्न.. दमोह। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विश्व जल दिवस पर शक्ति फाउंडेशन एवं समग्र कल्याण समिति द्वारा बटियागढ़ में शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें बताया गया है कि यदि आपने अभी से जल का संरक्षण नहीं किया तो आगे गंभीर जल संकट हो सकता है समिति के सदस्य  मनीषा ने बताया कि "जल संरक्षण हमारी दिनचर्या में भी आना चाहिए अगर हम करेंगे जल संरक्षण तो हमारे बच्चे भी यह सीखेगे" जिसमे टीना पांडेय, खुशबू ,भाग्यश्री, मनीषा सुदामा शुभम् आदि मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments