Header Ads Widget

ओलावृष्टि का जायजा लेने खेतों में पँहुचे कलेक्टर.. फसल नुकसान की जांच कराने ज्ञापन, कांग्रेस ने की क्षतिपूर्ति मांग की.. जरूरतमंदों को किया रक्तदान.. कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष बने जागेश्वर लोधी

ओलावृष्टि का जायजा लेने खेतों में पँहुचे कलेक्टर
दमोह। पटेरा के कुंडलपुर फतेहपुर आदि क्षेत्रों में आकस्मिक हुई वारिश और ओलावृष्टि का आज प्रातः11 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने पटेरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने किसानों से चर्चा कर हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अधिकारियों और राजस्व अमले को खेतों में जाकर सर्वे के निर्देश दिए गए हैंए प्राथमिकता से सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसान बंधु बिल्कुल भी चिंतित ना हो।

निरीक्षण के दौरान एक खेत तक कलेक्टर की गाड़ी नहीं पहुंच पाने की स्थिति में कलेक्टर स्थानीय नागरिक के साथ बाइक पर सवार हुए और खेत तक पँहुचे। भ्रमण के दौरान एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी पटेरा तहसीलदार राजेश सोनी सहित अन्य अधिकारी. कमर्चारीगण मौजूद रहे। सभी जगह सर्वे हो जाये.कलेक्टर श्री कोचर.. कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है जिले के कुछ क्षेत्र में ओलावृष्टि की घटना हुई है उसके बाद हमारे सभी राजस्व अधिकारी एसडीएम है उनके नेतृत्व में तत्परता से फील्ड पर पहुंचकर एक आकलन कियाए जायजा लिया फसलों की प्रारंभिक क्या स्थिति है। उसके बाद आज सुबह से भी सभी अधिकारी इस काम में जुटे है कुंडलपुर कुड़ई पटेरा क्षेत्र में जितने ग्राम प्रभावित है उन सभी के लिए निर्देश दिए है कि आज से सभी जगह सर्वे शुरू हो जाए।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी राजस्व अधिकारी पटवारी भी फील्ड पर है पूरी टीम लगी है। अब सबसे पहला काम है सर्वे पूरा करने का तो सर्वे अगले 3.4 दिन में सभी खेतों का पूरा हो जायेगा। सर्वे पूरा होने के बाद वास्तविक स्थिति सामने आयेगी की किसका कितना नुकसान हुआ हैएऔर उसके हिसाब से फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब सर्वे किया जाता हैए एक.एक खेत का तब पूरी वास्तविक स्थिति सामने आती है।  कृषि विभाग के अधिकारी और राजस्व के अधिकारी दोनों की टीम बनाई गई है। यह टीम पूरा सर्वे करेगीए सर्वे करके एक वास्तविक आंकलन जो तकनीकी आधार पर होता हैए वह सामने लायेगी और उसके बाद आगे कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री कोचर ने सभी किसानों को आश्वस्त किया है की किसान बिल्कुल चिंता ना करें। सरकारए प्रशासन हमेशा उनके साथ है और जल्दी से जल्दी यह सर्वे का काम कंप्लीट कराएँगे ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।    

ओलावृष्टि से फसल नुकसान की जांच कराने ज्ञापन.. दमोह। पटेरा ग्राम पंचायत बरखेरा बैश से सरपंच सहित ग्राम पंचायत के किसानों ने पटेरा जनपद पंचायत पहुंचकर तहसीलदार राजेश सोनी को जिला कलेक्टर के नाम प्राकृतिक आपदा से अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से फसलों और कछवारों में सब्जी एवं आम बगीचों में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम वासियों ने एकजुट होकर ग्राम  बरखेरा बैश एवं खमरिया में अतिवृष्टी एवं ओलावृष्टी में गेहू, सरसो, चना, आम बगीचा एवं कछवारो की फसले पूर्ण रूप से नष्ट हो गयी है

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आर्थिक सहायता की जाये। ज्ञापन देने वालों में जगवेंद्र सिंह रूप सिंह लाल सिंह क्षेत्रपाल विश्वकर्मा और रोशन सिंह हीरा सिंह, सुरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह दलसिंह देवेंद्र सिंह रूप सिंह ,रामस्वरूप विश्वकर्मा देव सिंह वीर सिंह प्रमोद अहिरवार,राजकुमार सिंह बहादुर सिंह गुलजार सिंह ,दुरग सिंह अशोक कटिहार लाल सिंह भानु प्रताप सिंह लक्ष्मण विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र सिंह खुशीराम विश्वकर्मा उत्तम सिंह भगत लाल विश्वकर्मा भूपत विश्वकर्मा रामसेवक विश्वकर्मा उपेंद्र विश्वकर्मा दीनदयाल विश्वकर्मा रामगोपाल भोला रजक हरगोविंद कुशवाहा माही लाल प्रजापति कमल प्रजापति अंकित सिंह देवेंद्र सिंह प्रकाश साहू मोहन राठौर उत्तम प्रजापति नवल प्रजापति गोकल प्रजापति सुनील प्रजापति उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति मांग की.. दमोह। जिले में अचानक भी भारी ओलावृष्टि से दमोह जिले की किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है जिसकी क्षति पूर्ति हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं पूर्व विधायक अजय टंडन ने हटा एवं पथरिया विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रत्याशी रहे घनश्याम यादव, प्रदीप खटीक, रामेश्वर चौधरी, लक्ष्मण सिंह, पप्पू पटेल, राव बृजेंद्र, रत्नेश सोनी, राजेश राय ने आग्रह किया है कि अति शीघ्र किसानों के खेत खलियान का भ्रमण पर ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति एवं कृषि से संबंधित क्षति का आकलन कारण निश्चित रिपोर्ट जिला कांग्रेस कार्यालय के कंट्रोल रूम  प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजपूत सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के नंबर 9630163254 पर 3 दिवस के अंदर भेजना सुनिश्चित करें साथी जिला प्रशासन को किसानों की छतिपूर्ति का उचित मुआवजा  दिलाया जा सके।
जरूरतमंदों को जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान.. दमोह। महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के द्वारा तीन यूनिट किया रक्तदान जिला चिकित्सालय पहुंचकर पहले रक्तदान गोविंद सिंह ठाकुर जी ने ओ पॉजिटिव दूसरा रक्तदान राकेश सिंह लोधी ए-पॉजिटिव, तीसरा रक्तदान आकाश अग्रवाल ओ-पॉजिटिव किया। र

क्तदान और समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक जी ने बताया उन रक्तदाताओं का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना रक्त देकर कई लोगों को जीवन दान दिया है और सभी युवा दोस्तों से अनुरोध किया है। जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें समिति के सहयोगी सिविल सर्जन रविंद्र ठाकुर, डॉक्टर अमित प्रकाश जैन, कवित्री डॉक्टर प्रेमलता नीलम, आशीष रजक, रवि ठाकुर, दम्मू रजक, तिरपाल सिंह ठाकुर, दीपक जैन, उषा यादव, सौरभ खरे, मनोज जोशी, अनुपम खरे, सुमन चाढ़ार की मौजूदगी रही।

कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन के जिलाध्यक्ष बने जागेश्वर लोधी.. दमोह। कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल ने समाज सेवी श्री जागेश्वर सिंह लोधी को जिला अध्यक्ष दमोह नियुक्त किया सामाजिक गतिविधियों में हमेशा तत्पर रहने वाले दिव्यांग जागेश्वर सिंह लोधी ने बताया कि मुझे सामाजिक कार्य करना बहुत अच्छा लगता है और साथ ही में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा इमानदारी से संगठन को आगे बढ़ाने एवं समाज हित में कार्य करूंगा।तथा KHF संगठन के उद्देशों जिनमें गरीबों को मुफ्त भोजन कराना, जूता चप्पल, कपड़ा, फल फ्रूट, वितरण करना वृक्षारोपण, नशामुक्ति, कैंप व् न्यूटेशन दवा वितरण ,कम्बल वितरण, विधिक सहायता, स्व. सहायता समूह गठन करना, बैंक से लिंकेज करना ,ऋण उपलब्ध कराना उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार कुटीर उद्योग के लिए तैयार करना उनके उत्पाद की मार्केटिंग बिक्री करना आमदनी में बढ़ोतरी करना उन्हें हस्त निर्मित हस्तकला उत्पादों को बड़े मॉल, बाजार, हॉट प्रदर्शनी मेलों में बिक्री हेतु पहुंचाना।
किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों की दोस्ती और स्नेह को प्रगाढ़ करने के लिए, उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं और क्षेत्रों में रुचि लेना, अध्ययन, शोध, अन्वेषण, सर्वेक्षण के जरिए उनके कल्याण के लिए उनकी समस्याओं के निराकरण ढूंढने में उनकी हर सम्भव मदद और सहयोग करना समाज के लोगों के कार्यशैली एवं जीवनशैली में सुधार के साथ साथ उनके सामाजिक स्तर को राष्ट्र तथा समाज के बीच ऊंचा उठाने हेतु जो भी जरूरी हो कार्य करना , रक्तदान के लिए प्रेरित करना आदि सामाजिक कार्य संस्था निरंतर करती आ रही है इस अवसर पर श्री जागेश्वर सिंह लोधी को समाज के लोगों एवं मित्रों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments