आचार्य श्री समयसागर जी की भव्य मंगल अगवानी
दमोह।
सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि, महा समाधि
धारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रभावक शिष्य विद्या शिरोमणि
परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का विशाल संघ के साथ भव्य मंगल
पदार्पण हुआ। आचार्य संघ के साथ परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि श्री अभय
सागर जी महाराज ससंघ का भी भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या
में उपस्थित जनसमूह द्वारा आचार्य संघ की भव्य अगवानी की गई। 16 अप्रैल
2024 को कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण के पश्चात लगभग वर्ष भर बाद आचार्य
श्री का प्रथम आगमन हुआ। जगह-जगह आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन, आरती,
वंदन ,नमन किया गया। कुंडलपुर से 4 किलोमीटर दूरी पर कोटा ग्राम में आचार्य
संघ की आहारचर्या हुई, सामायिक के उपरांत आचार्य संघ का मंगल विहार हुआ,
बड़ी संख्या संख्या में लोग विहार में साथ चल रहे थे। रास्ते को
तोरणद्वारों एवं रंगोली से सजाया गया। कुंडलपुर से आगे कटनी रोड पर विभिन्न
क्षेत्र से आये मंडल वाद्य यंत्रों के साथ विहार मार्ग में शोभा बढ़ा रहे
थे। हाथी, घोड़ा, जैन धर्म ध्वज लेकर युवा वर्ग, शिर पर कलश लेकर विभिन्न
परिधानों में महिला मंडल ,बालिका मंडल दिव्य छटा विखेर रहे थे। टीकमगढ़
अहिंसारथ दिव्य घोष के कलाकार, गंजबासौदा दिव्य घोष,सर्वोदय बालिका मंडल
हटा की बालिकाएं लेझम की खूबसूरत प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही, रानी
लक्ष्मीबाई का भेष धारण कर बालिकाएं घोड़े पर सवार, विभिन्न जगहों की
पाठशालाओं के बच्चे मनमोहक प्रस्तुति दे रहे थे, अलग-अलग जगह से आए दिव्य
घोष मंगल ध्वनि गुंजायमान कर रहे थे, मुड़िया बैंड पार्टी एवं डमरू पार्टी
अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मनमोह रहे थे..
दमोह जिला से बड़ी संख्या
में महिला मंडलों की अलग-अलग प्रस्तुति जन आकर्षक का केंद्र रही। आचार्य
श्री समय सागर जी महाराज के साथ विशाल आचार्य संघ देश के कोने-कोने से
पधारे श्रावक श्रेष्ठी जन, विशालजनसमूह, महिला वर्ग समूह विभिन्न नगरों
ग्रामीण अंचलों से आए श्रद्धालु भक्तगण, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के
पदाधिकारी सदस्यगण, ब्रह्मचारी भैया ,दीदी जी, हथकरघा, पूर्णायु के
भैया, कुंडलपुर स्टाफ आदि ने पाद प्रक्षालन कर आचार्य संघ की भव्य अगवानी
की। आचार्य श्री ने ससंघ बड़े बाबा मंदिर पहुंचकर पूज्य बड़े बाबा के दर्शन
किए।
कुण्डलपुर में प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव आज.. दमोह।
सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान
श्री आदिनाथ जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 23 मार्च रविवार को विद्या
शिरोमणि प.पू.आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ सानिध्य में धूमधाम से
मनाया जाएगा । इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, श्री आदिनाथ बड़े
बाबा विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान होगा
।श्रीजी का पालना झुलाया जाएगा। इस अवसर पर प.पू. आचार्य श्री समयसागर जी
महाराज के मंगल प्रवचन होंगे। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े
बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों
से कुंडलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।
0 Comments