Header Ads Widget

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजन.. तेंदूखेड़ा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजन.. पथरिया में बारिश से मंडी में किसानों का नुकसान.. कुण्डलपुर में आचार्य श्री समयसागर जी का पदार्पण 22 को.. अधिवक्ता संघ का होली मिलन 23 को..

 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर हुआ आयोजन

दमोह। प्रतिवर्ष खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में 15 को रंगोत्सव अवकाश के चलते 21 मार्च को इस कार्यक्रम का आयोजन पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया उभोक्ताओं को जागरूक करने के दृष्टिकोण से उपभोक्ताओं को उनके हितों व अधिकारों की जानकारी शिविर के माध्यम से दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश ताम्रकार सदस्य उपभोक्ता फोरम दमोह रहे जिन्होंने सेवा में कमी पर सामान्य उपभोक्ता अपना पक्ष कैसे प्रस्तुत करें इस विषय पर जानकारी दी..
 राजीव बद्री सिंह व श्याम विश्वकर्मा ने वर्तमान समय मे उपभोक्ता ई खरीदी व ऑनलाइन व्यपार में अपने हित की रक्षा कैसे करे इस पर प्रकाश डाला लीगल एड कॉउंसिल ऋचा त्रिपाठी व शिवानी पाराशर ने बतौर वक्ता उपभोक्ता अधिकार का प्रयोग कैसे किया जाए व सामान्य उभोक्ताओं के क्या अधिकार होते हैं साथ ही उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाए जाने की प्रासंगिकता पर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन चीफ लीगल डिफेंस कॉउंसिल मनीष नगाइच ने किया।वहीं कार्यक्रम को सफल व जनउपयोगीबनाने खाद्य आपूर्ति विभाग के डी एस ओ राजेश पटेल, एस पी शुक्ला व सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी  राकेश  कनौआ व दीक्षा गुप्ता, व लेखपाल राजकुमार अहिरवार व मुकेश रैकवार की महत्वपूर्ण सराहनीय उपस्थित रही।
महिलाओं को सुरक्षित माहौल में जीने और काम करने का अधिकार होना चाहिए-न्यायाधीष पूजित कमल.. दमोह। तेंदूखेड़ा नगर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 9 में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। षिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तेंदूखेड़ा पूजित कमल के द्वारा महिला अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही बताया की महिला सुरक्षा का अर्थ है, महिलाओं को किसी भी प्रकार के हिंसा, उत्पीड़न, और दुर्व्यवहार से सुरक्षित रखना। इसमें शारीरिक, मानसिक, यौन, और साइबर दुर्व्यवहार के खिलाफ सुरक्षा शामिल है।
महिलाओं को सुरक्षित माहौल में जीने और काम करने का अधिकार होना चाहिए। यह समाज में महिलाओं के आत्म-सम्मान, स्वतंत्रता, और समानता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब महिलाएँ सुरक्षित महसूस करती हैं, तो वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकती हैं। आज के समाज को देखते हुए, जरुरी है कि हर महिला सशक्त, आत्मनिर्भर बने, ताकि वह खुद के और अपनों के लिए अपने पैरों पर खड़ी हो सके। इसके अलावा विधिक सेवा के टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क करने का परामर्श दिया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से दीपेंद्र विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही। 
पथरिया में बे मौसम बारिश से मंडी में किसानों का नुकसान तो खेतों में ओला से नुकसान.. दमोह। पथरिया कृषि उपज मंडी में बे मौसम बारिश से किसानों का आनाज बारिश के कारण भीग गया और नालियों में बह गया मंडी प्रशासन की कोई भी कर्मचारी द्वारा किसानों की मदद नहीं की गई जबकि कृषि उपज मंडी में बारिश के मौसम को देखते हुए ट्रिपाल बरसारी जैसी व्यवस्था होती है लेकिन पथरिया मंडी पदस्थ महेश बाबू जो की कई सालों से पदस्थ है कर्मचारियों की मनमानी के कारण लगातार किसान परेशान हो रहे
किसान हरिश्चंद्र पटेल ने बताया कि कृषि उपज मंडी में किसने की मदद के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं है बारिश की मौसम को देखते हुए ना तो मंडी समिति द्वारा किसी प्रकार की कोई सूचना दी जाती है और ना ही ट्रिपाल जैसी कोई व्यवस्था है तीन शैडो में व्यापारियों का माल पड़ा है जिससे हम लोगों को हम नीचे जमीन पर माल डालना पड़ रहा मंडी सचिव से लेकर कोई भी कर्मचारी मंडी की व्यवस्था देखना ही आता हम लोगों का बहुत सा गेहूं बह गया 
कुण्डलपुर में 22 मार्च को आचार्य श्री समयसागर जी ससंघ का मंगल पदार्पण.. दमोह । सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महा समाधि धारक संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य विद्या शिरोमणि प.पू.आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ससंघ का मंगल पदार्पण 22 मार्च को दोपहर 4:00 होने जा रहा है।
इस अवसर पर आचार्य संघ की भव्य अगवानी हेतु भारतवर्ष श्रावक श्रेष्ठी जन, बुंदेलखंड के श्रावकगण, समस्त दमोह जिला समाज, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, बड़ी संख्या में महिला मंडल, पाठशाला परिवार, टीकमगढ़ दिव्य घोष, गंजबासौदा दिव्य घोष, मुड़िया बैंड पार्टी, सर्वोदय बालिका लेझिम पार्टी हटा, कुंडलपुर पटेरा हटा दमोह पथरिया आदि दिव्यघोष, हाथी, घोड़ा, ध्वजवाहक ध्वजपताका लेकर युवा वर्ग, कलश लेकर महिला मंडल , ब्रह्मचारी भैया दीदी जी, हथकरघा, पूर्णायु के भैया, श्वेत वस्त्रधारी पुरुष वर्ग, कुंडलपुर, कुम्हारी, पटेरा, हटा, दमोह, पथरिया, अभाना, नोहटा, जबेरा  तेंदूखेड़ा तेजगढ़, बटियागढ़, बांदकपुर, गैसाबाद, मडियादो, सादपुर, रजपुरा, बरौदा आदि समाज सम्मिलित रहेगी। अगवानी प्रभारी पदमचंद खली वाले मंत्री कुंडलपुर ने बताया कोटा ग्राम से ही आचार्य संघ की अगवानी प्रारंभ होगी। कुंडलपुर से 3 किलोमीटर पहले ही कटनी रोड पर सभी मंडल अगवानी करेंगे। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर भव्य अगवानी के साक्षीबनकर पुण्यार्जन करने का अनुरोध किया है।
अधिवक्ता संघ का होली मिलन समारोह 23 मार्च को.. दमोह। जिला अधिवक्ता संघ दमोह के अधिवक्ताओ ने 23 मार्च 2025 दिन रविवार का सुबह 11 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ सुबह होली मनाने का निर्णय लिया है। उक्त संबंध में संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार खत्री, सचिव सुधीर पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जबलपुर से राधाकृष्ण स्वरूप प्रस्तुति हेतु पधार रहे है, उक्त संबंध में संध के सचिव सुधीर पाण्डे ने अधिवक्ताओं से 23 मार्च 2025 दिन रविवार को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की हैं।
 
 

Post a Comment

0 Comments