असाटी समाज समितियों के चुनाव निर्विरोध संपंन
दमोह। असाटी समाज दमोह की निर्वाचन समिति ने फिर इस बार दमोह असाटी समाज की तीनों समितियों के चुनाव होली मिलन समारोह रंगपंचमी के अवसर पर निर्विरोध शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की प्रकिया की। बताया गया कि चुनाव में समस्याओं और समाधान में सहयोग प्रदान किया सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया और सकारात्मक सहयोग देकर समाज की एकता और समन्वय को मजबूत का संदेश दिया गया।
अग्रवाल महिला महासभा ने धूमधाम से मनाया रंग पंचमी पर्व.. दमोह।
महिला महासभा द्वारा रंगपंचमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया पूज्या
दिव्या देवी के मुखारविंद से राधाबहू मंदिर में भजन गाये गये सभी महिलाएं
भजन में आंनद मुग्ध होकर झूम उठी इस बार समाज के बालक द्वारा केशियो पर भजन
भी गाया गया अग्रवाल साथ में सभी सदस्यों को होली पर टाइटल दिये गये एक
दूसरे को गुलाल लगाई फूलों की होली एक साथ कृष्ण राधा साथ गुलाल की होली
खेली गई प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और
कहा (आपकी दिल की उदारता की तरह बड़ा हो होली का जश्न हम आयेंगे आपको रंग
लगाने न करना कोई प्रश्न आपके लिए साथ ला रहे अबीर और गुलाल बताएं कौन सा
रंग पसंद है हरा या लाल ) भगवान की आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम
में महासभा केपदेश महामंत्री रमा जिला अध्यक्ष तारामणि सागर संभाग
उपाध्यक्ष रीतू उपाध्यक्ष किरण सुरेखा उप मंत्री अंजलि सह-सचिव वंदना
मीडिया प्रभारी निशा समस्त पदाधिकारियों के साथ अखिल महासभा की अध्यक्ष
सुमित्रा सांगागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल तरूण मंच से अनुज अग्रवाल महिला
मिलन की अध्यक्ष कंचन उपाध्यक्ष सीमा सचिव मणि सपना सह-सचिव वीणा अग्रवाल
समाज की अग्रवाल समाज की अधिकांश महिलाओं की उपस्थिति रही सभी ने धूम मचाकर
होली खेली।
शकुंतला रैकवार को सकल हिन्दू समाज ने दी श्रद्धांजलि.. दमोह।
सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के द्वारा दमोह की सामाजिक कार्यकर्ता माझी
समाज की वरिष्ठ नेत्री स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला रायकवार कौशल्या भाभी की
श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन असाटी वार्ड 1 में किया गया। जिसमें भाजपा के
पूर्व जिलाध्यक्ष पं विद्यासागर पांडेय, पूर्व नपाध्यक्ष मालती असाटी,
सामाजिक कार्यकर्ता कविता बजाज, सकल हिन्दू समाज जिला कपिल सोनी, भाजपा
पार्षद बालकृष्ण यादव, नाट्य कर्मी कृष्णा तिवारी, माझी समाज के अध्यक्ष
राकेश रैकवार, जिले माथे राकेश धुरिया, जिला महामंत्री प्रहलाद रैकवार, मदन
रैकवार,घंसू रैकवार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रंद्धाजलि सभा को
प्रारंभ की गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित विद्यासागर
पांडेय ने कहा है कि शकुंतला रैकवार ने जिस संघर्ष किया है। उनका संघर्ष
बेकार नहीं जाएंगा। उन्होंने रैकवार समाज के जन जागरण के लिए अमिट कार्य
किया है। उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। दमोह नगर
पालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी ने कहा है कि कौशल्या भाभी और हमने
पार्टी के लिए कार्य किया है। उनके कार्य करने की शैली अदभुत थी। सामाजिक कार्यकर्ता कविता बजाज ने कहा कि जब मेरी शादी हुई तब दमोह आई तो
मैंने कौशल्या रैकवार का नाम सुना फिर बाद में भाजपा के एक कार्यक्रम में
पता चला कि कौशल्या रैकवार ही शकुंतला रैकवार है। उन्होंने उनकी पुत्री
डालीं से कहा है कि उनके लिए चिंता करने की जरूरत है।
इस दौरान रैकवार
समाज के माथे राकेश धुरिया और रैकवार समाज के जिला अध्यक्ष राकेश रैकवार ने
कहा है कि आज मोंटी रैकवार और हम लोगो को समाज की जो विरासत मिलीं है।
उसके पीछे शकुंतला रायकवार जी का महत्वपूर्ण योगदान है। यदि हम स्वजातीय
बंधुओं के द्वारा समाज सेवा का कार्य किया गया तो यही सच्ची श्रद्धांजलि
होगी। इस दौरान पार्षद बालकृष्ण यादव, नाट्य कर्मी कृष्णा तिवारी ने भी
श्रंद्धाजलि अर्पित की गई है। श्रंद्धाजलि सभा का संचालन मोंटी रैकवार,
प्रहलाद रैकवार और आभार मदन रैकवार एवं घंसू रैकवार के द्वारा व्यक्त किया
है। इस दौरान प्रमुख रूप डालीं रैकवार,विनय रैंकवार, पूजा रैकवार कार्तिक,
कृष्णा,विट्टू सहित बड़ी संख्या में प्रमुख जन शामिल रहे।
0 Comments