संगठित षड्यंत्र जिहाद पर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा
दमोह।
सकल हिन्दू समाज दमोह के बेनरतले एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दमोह
कलेक्टर को सौंपा गया उक्त ज्ञापन में बताया कि हाल ही में भोपाल के टीआईटी
कॉलेज, उज्जैन के ग्राम बिछडोड, इदौर में टेलीपरफॉरमेंस कर्मचारी द्वारा
किया गया कांड, रीवा के चिछिया बाने में विधमों के पुरे परिवार के द्वारा
नाबालिग बचिययों को फैसाने का षड्यंत्र, सागर, दमोह का मामला, मोरेना में
कंप्यूटर कोचिंग संचालक द्वारा बालिकाओं के साथ किये गए दुष्कृत्य का
मामला, राजगढ़ का मामला साथ ही साथ पन्ना, छतरपुर, सागर ( गांव में। ही समाज
की 3 दमोह, रासिहपुर, सिंगरौली, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़ (चन्देरा थाना में।
गाँव की 3) शहडोल, कटनी, जबलपुर, उमरिया हर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों
में उजागर ’लव जिहाद’ के सुनियोजित अपराधों ने प्रदेश के जनमानस को झकझोर
कर रख दिया है।

इन मामलों में मासूम नाबालिग बालिकाओं, युवतियों यहां तक कि
विवाहित महिलाओं को धर्म छिपाकर, छलपूर्वक प्रेमजाल में फंसाकर न केवल
उनका शारीरिक शोषण किया गया, अपितु उनकी अस्मिता व आत्मसम्मान को भी गहरी
चोट पहुंचाई गई है। यह केवल कुछ व्यक्तियों द्वारा किया गया अपराध नहीं है;
यह प्रदेश की बेटियों के विरुद्ध एक संगठित षड्यंत्र है। प्रारंभिक जांच
में यह तथ्य सामने आया है कि इन अपराधों के तार प्रदेश की सीमाओं के पार
अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। यह स्थिति
अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है, जिससे सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय सुरक्षा
दोनों पर आघात हो रहा है। प्रदेश पुलिस द्वारा गठित विशेष जायत भले ही
तत्परता से कार्य कर रहा हो, किंतु यह स्पष्ट हो गया है कि यह षड्यंत्र
राज्य स्तर से ऊपर उठकर राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा प्रायोजित प्रतीत
होता है। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग द्वारा भी इस
विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति का गठन किया है, जिससे प्रकरण की
व्यापकता और संवेदनशीलता स्वतः सिद्ध होती है। अत्यंत चिंता एवं क्षोभ के
साथ सफत हिन्दू समाज मांग करता है कि इस समूचे षड्यंत्र का समूल उन्मूलन
किया जाए।

बेटियों की सुरक्षा और न्याय केवल तभी संभव होगा जब इसकी गहन
निष्पक्ष और राष्ट्रीय स्तर पर जांच हो। सफल हिन्दू समाज संगठित रूप से
विधर्मियों के द्वारा चलाये जा रहे संगठित अपराध सब जिहाद को समूल नष्ट
करने और आरोरियों के मन में भय पैदा हो इसके लिए निम्न लिखित मांग करता है
कि राष्ट्रीय जाच एजेंसी ही एकमात्र सक्षम संस्था है, जो इन अंतरराज्यीय व
संगठित अपराधों की तह तक जाकर असाथियों के नेटवर्क को उजागर कर सकती है।
अतः आरसे यह वृद्ध, प्रबल और पुनरावृत्त अनुशंसा है कि आप इस विषय में
शीघ्र भारत सरकार से संस्तुति कर इन प्रकरणों को सौंपे। अपराध में सम्मिलित
व्यक्तियों को अपराधी बनाने में पुलिस का ढुलमुल रवैया रहा है। इसलिए सभी
मामलों में जिस किसी के द्वारा इसमें सहयोग प्रदान किया गया उन्हें भी
अपराधी बनाया जावे। भोपाल, उज्जैन, मोरेना सहित अन्य जिलों में भी पोर्न
विडिओ के रूप में दुष्कर्म के साक्ष्य मौजूद होते हुए भी पीड़िता एवं पीड़िता
का परिवार भय एवं बदनामी के डर से एफआईआर करने सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसी
स्थिति में शासन की ओर से मामला दर्ज कराया जाना चाहिए। अधिकांश मामलों में
यह संगठित अपराध सिद्ध हो चूका है लेकिन संगठित अपराध के अंतर्गत मामला
दर्ज नहीं किया गया है। इसलिए जहाँ यह स्पष्ट दिख रहा है कि एक से अधिक
पीड़िताओं के साथ दुष्कृत्य को संगठित अपरदक के रूप में अजाम दिया गया है
वहां इसकी धाराओं का इजाफा किया जावे। इंदौर में टेलीपरफॉरसेंस कर्मचारी
द्वारा किया गया कांड से स्पष्ट है कि बालिकाओं के लाइसेंस बनवाने के लिए
दिए गए स्याओं का दुरुपयोग किया गया है। इसलिए भविष्य में किसी भी योजना के
अंतर्गत दस्तावेजों को डिजिटल रूप में माँगा जाने।. जैसा कि भोपाल के
टीआईटी मामले में सामने आया है कि पीड़िताएं नाबालिग और अनाथ भी हैं ऐसी
स्थिति में उनकी सुरक्षा और आर्थिक सहायता के लिए विशेष मंद की व्यवस्था की
जाये। मध्य प्रदेश स्वतंत्रता अधिनियम 2021 केवल कागजों में हो रह गया है।
2021 से अभी तक इसके अंतर्गत ना के बराबर अपराध दर्ज किये गए हैं।

इसकी
उपयोगिता बनी रहे इसके लिए ऐसे सभी मामले जहाँ विधर्मी द्वारा गलत बयानी,
धमकी या बल का उपयोग, धोखाधड़ी, अनुचित प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या विवाह
के माध्यम से धर्म परिवर्तन के प्रयास किये वहां इसकी उचित धाराओं कि
वृद्धि कि जाये। सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में न केवल कार्यरत
कर्मचारिओं अपितु वहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का भी पुलिस
वेरिफिकेशन कराया जाना सुनिश्चित करें। महोदय आपके द्वारा घोषणा की गयी थी
कि दुष्कृत्य के मामले में अपराधी को फांसी की सजा दी जाएगी। आशा है कि
घोषणा को पूर्ण करने के लिए पुलिस को गंभीर रूप से कार्यवाही करने के आदेश
दिए जायेंगे जिससे साक्ष्यों के आभाव में कहीं ये घोषणा केवल घोषणा बनकर ना
रह जाये। यह सभी मांगें न केवल मध्यप्रदेश की बेटियों के आत्मविश्वास को
पुनः स्थापित करने के लिए हैं, बल्कि उन राष्ट्र विरोधी तत्वों को भी
स्पष्ट चेताबनी है कि बेटियों की अस्मिता पर आघात करने वालों को माफ नहीं
किया जाएगा। आशा है कि आप इस विषय की गहनता और जनआक्रोश को समझते हुए शीघ्र
आवश्यक कदम उठाएंगे। निर्यापक मुनि सुधा सागर जी की सिंग्रामपुर में भव्य आगवानी.. आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के परम शिष्य सुधा सागर महाराज जी
का शुक्रवार सुबह जैन मंदिर प्रांगण में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन
समाज ने ऐरावत हाथी, गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर महाराज जी की अगवानी की।
मंदिर प्रांगण में महाराज जी के प्रवचन से लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और
मार्गदर्शन मिला महाराज जी के प्रवचनों में जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर
प्रकाश डाला गया है। उन्होंने कर्मों के महत्व, वर्तमान में जीने की
आवश्यकता, और मोक्ष प्राप्त करने के तरीके पर जोर दिया है। महाराज
जी ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक किए गए कर्म ही आपके साथ जाते हैं।
वर्तमान में जीना महत्वपूर्ण है, अतीत या भविष्य में नहीं। एक व्यक्ति के
दो पते नहीं होने चाहिए, एक पता करो एक निश्चित करो। आज की रोटी खालोगे तो
कल की रोटी से कोई संबंध नहीं है, उसका संबंध मात्र वर्तमान से है। मोक्ष
प्राप्त करने का तरीका बताते हुए महाराज जी ने कहा कि रुको तो रेस्ट हाउस मानना, चलो तो रास्ता मानना, तुम्हारा मोक्ष बहुत जल्दी मिल जाएगा। नरेंद्र
जैन सिंग्रामपुर परिवार को महाराज जी को आहार देने का सौभाग्य प्राप्त
हुआ। महाराज जी के साथ छुल्लक ऐलक और ब्रह्मचारी भैया जी भी चल रहे हैं।
महाराज जी का मंगल विहार मझौली नगर से सिंग्रामपुर के लिए हुआ था और रात्रि
विश्राम सिंग्रामपुर में ही होगा जहां पर जिज्ञासा समाधान जैन मंदिर में
संपन्न होगा 14 वर्ष के बाद सिंग्रामपुर में महाराज जी के श्री चरण पड़े है
जिसके चलते महाराज जी के दर्शन पाने के लिए जबलपुर कटंगी सिग्रामपुर
गुबरा जबेरा नोहटा तेंदूखेड़ा अभाना चौपरा बनवार दमोह आदि ग्रामों से समाज
के लोग पहुंचे और श्रीफल लेकर निवेदन करते हुए दिखाई दिए।
तेंदूखेड़ा में केवट जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा
दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त केवट, रैकवार, माझी, बर्मन आदि समस्त उपजातियों के आराध्य के आराध्य देव भगवान केवटराज जी की जयंती के अवसर पर केवट/माझी समाज तेंदूखेड़ा के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुषों के साथ छोटे छोटे बच्चे अखाड़ा का प्रदर्शन कर कलाकृतियां दिखाई गई। इस दौरान केवट माझी समाज के युवा और युवतियां,डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए जय श्री राम,जय केवटराज और जय निषादराज के नारों समूचे तेंदूखेड़ा की गलियां गुंजायमान हो गई। केवट जयंती पर आयोजित भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण उपरांत कन्या शाला स्कूल के पास भव्य शोभायात्रा का समापन किया गया। जहां पर समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
समापन अवसर पर माझी समाज के मंडल अध्यक्ष एवं केवटराज जयंती के संयोजक रामकुमार केवट (टेलर) ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हम सब मिलकर केवट जंयती का पर्व मनाते हैं। जिस उत्साह के साथ हमारे स्वजातीय बंधुओं का योगदान रहता है। वहीं हमारी ताकत है। माझी जिला दमोह के ग्रामीण अध्यक्ष व युवा माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ लोग केवट और रैकवार को एक नहीं मानते हैं। तो उन्होंने कहा कि मोंटी का खून निकाला जाएं और विशाल केवट का खून निकाला जाएं तो मोंटी और विशाल के खून में माझी, केवट, बर्मन, धुरिया,कहार का खून निकलेगा। उन्होंने समाज से आव्हान करते हुए कहा है हमारे लिए तेंदूखेड़ा की एकता को समूचे देश में लेकर चलना है। भाषण के दौरान समाज के ग्रामीण अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने मप्र सरकार के मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी से समाज को माझी आरक्षण का लाभ दिलाने का आग्रह किया गया जिस मंत्री धर्मेन्द्र लोधी ने कहा कि आपकी मांग को उचित फोरम पर रखी जाएगी।
मप्र के संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी केवट जयंती पर संबोधित करते हुए कहा है कि श्रीराम ने केवट से नाव मांगी तो केवट नाव नाव ले आता है। केवट कहने लगा कि मैंने तुम्हारा मर्म जान लिया है। तुम्हारे चरण कमलों की धूल के लिए सब लोग कहते हैं कि यह मनुष्य बना देने वाली कोई जड़ी है। केवटराज ने प्रभु श्रीराम से कहा कि पहले पांव धुलवाओ, फिर नाव पर चढ़ाऊंगा, केवटराज चाहते थे कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुएं और उनका सानिध्य प्राप्त करें तब से केवट, रैकवार समाज के हाथ पवित्र है। केवट समाज प्रभु श्रीराम को मानने वालीं समाज है। उन्होंने तेंदूखेड़ा में निषादराज भवन के लिए जगह देने की घोषणा कर शीघ्र ही निषाद भवन बनाने की घोषणा कर कहा कि माझी, केवट और रैकवार समाज की उपजातियों की आरक्षण की जो मांग है उसे उचित फोरम पर रखूंगा। संचालन माझी समाज के युवा जिलाध्यक्ष विशाल केवट, युवा नेत्री मुस्कान केवट आभार समाज के वरिष्ठ धर्मचंद केवट के द्वारा व्यक्त किया गया।
भाजपा दीनदयाल नगर मंडल मंडल कार्यकारणी घोषित
दमोह - भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह के जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे की सहमति से दीनदयाल नगर मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र चौरसिया ने मंडल कार्यकारणी की घोषणा कि जिसमें मंडल उपाध्यक्ष आशीष राय, देवल कटारिया, विकास जैन, श्रीमती गायत्री वंशवर्ती, बालकृष्ण यादव, श्रीमती राधा सोनी, मंडल महामंत्री अरूण सोनी, महेन्द्र अहिरवार, मंडल मंत्री श्रीमती रितु पांडेय, श्रीमती आरती राय, राहुल ताम्रकार, श्री मती रेनु रजक, वीरेंद्र साहू, राहुल पाठक, मंडल कोषाध्यक्ष हरिशरण त्रिपाठी, सह कोषाध्यक्ष सुनील राज, मंडल मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह घोषी, सह प्रभारी आशोक कंचन, कार्यालय मंत्री अखिलेश चौबे एवं मंडल कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की। नवनियुक्त सभी मंडल पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने अपनी बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि सभी अपने दायित्वों का पूर्ण लगन और निष्ठा के साथ कार्य करें, संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करें। संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेगें यही आशा और विश्वास है।
0 Comments