Header Ads Widget

अहिल्याबाई जयंती पर भाजपा रंगोली प्रतियोगिता.. कांग्रेसजनों ने चाचा नेहरू का स्मरण किया.. स्टाफ डैम पुल सुधार हेतु संगठन ने सौपा ज्ञापन..शनि जयंती पर दिन भर चले धार्मिक अनुष्ठान.. कालेजो में अहिल्याबाई जयंती जनकल्याणी पर्व..

अहिल्याबाई जयंती पर भाजपा मंडलों में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन..  दमोह। महान वीरांगना पुण्य श्लोका महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जयंती के पुनीत अवसर पर जिला भाजपा के द्वारा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन में जिला भाजपा कार्यालय सहित जबेरा, नोहटा, बांदकपुर, हिंडोरिया, हटा नगर, हटा ग्रामीण, सिंग्रामपुर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि देवी अहिल्याबाई के जीवन से बहनों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है,  पुण्यश्लोकी देवी अहिल्याबाई ने परिवार समाज और स्वयं से बढ़कर देश को माना धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही। हैं। दस दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दस दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री गोपाल पटेल, सह संयोजक महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, जिला कार्यालय मंत्री राम लाल उपाध्याय, रिंकू गोस्वामी, दीनदयाल नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया, कृष्णा राज, देवल कटारिया, रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती रेनु रजक, श्रीमती आरती राय, संगीता जैन, सुषमा विश्वकर्मा, रचना असाटी, राधा सोनी, केसर सूर्यवंशी, भरत यादव, नर्मदा पटेल, संजय गौतम, रीतेश सोनी, सीतू पंडा, अखिलेश सिंह घोषी सहित कार्यकता सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में सुषमा लोधी, निकिता राय, आरती ठाकुर, नेहा रजक, सिमरन को पुरूस्कृत किया गया। 
कांग्रेसजनों ने चाचा नेहरू का पुण्य स्मरण किया.. दमोह। जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस सेवादल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर नेहरू पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए उनके द्वारा देशहित में किये गये कार्यो का पुस्मरण किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि चाचा नेहरू जब प्रधानमंत्री बने तब इस देश में सुई भी नहीं बनती थी उस समय उन्होनें बड़े बड़े कारखाने प्लांट खुलवाये जो आज भी चलायमान है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता ने विज्ञान और प्रोद्योगिकी की दिशा में अनेकों कार्य किये।
जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया ने कहा कि नहेरू जी को विदेश नीति के जनक के रूप में जाना जाता है उन्होंने गुट निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परम यादव, आशीष पटैल, रजनी ठाकुर वीरेन्द्र चौबे प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बबलू भटट, बसंत कुशवाहा, पप्पू कसोटया, कमला निषाद, सुरेन्द्र हजारी, एम.एस. राही, धर्मेन्द्र सोनी, प्रमेश सीरोठिया, डिम्पल सेन, अरविन्द अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह ने भी पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि उस वक्त के राजनेताओ में सादगी थी देश हित में कुछ करने का जुनून था आज के नेता सदभावना की नहीं दुरभावना की राजनीति करने में लगे है इस अवसर पर गीता लोधी, प्रदीप अहिरवार, खिल्लू ठाकुर, चिन्टू ठाकुर, धर्मेन्द्र लोधी, सतोष अहिरवार, ललित चौरसिया, लक्ष्मण चौरसिया, हेमराज पार्षद, अकील खान सहित अनेको कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही। 
स्टाफ डैम पुल सुधार हेतु संगठन ने सौपा ज्ञापन.. दमोह। तहसील जबेरा के ग्राम पिपरिया नवल की शून्य नदी पर बना स्टाफ पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है गांव के कप्तान सिंह कलू सिंह मर्दन ठेकेदार राजाराम सिंह चन्नू सिंह बबलू रजक रूबबी रैकवार बिरन सिंह ने बताया कि यह मार्ग तेरह गांव को जोड़ते हुए मुख्य मार्ग 17 मिल को जोड़ता है यह पुल के टूटने से स्कूली बच्चों का आवागमन एवं गांव के पशु जंगल चरने जाते थे पुल टूटने से पूरी तरह रास्ता बंद हो चुका है क्षतिग्रस्त इस प्रकार है कि अनजान बाहन या व्यक्ति की दुर्घटना कभी भी हो सकती है
ग्रामीणों के बुलाने पर जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संगठन के सम्भागीय अध्यक्ष डां सुजान सिंह जी किसान मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश सींग जी ने मौके पर पहुंचकर देखा और कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया स्टाफ डेम्प एक तरफ से पूरा क्षतिग्रस्त हो चुका है इसकी मरम्मत जल्द ही कराई जाए समय पर मरम्मत न होने के कारण किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है और ग्रामीण लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है जल संसाधन विभाग एवं कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि ग्राम पिपरिया नवल के शून्य नदी पर बने स्टाफ डेम्प पुल की मरम्मत जल्द कराई जाएं।

शनि जयंती पर श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिन भर चले धार्मिक अनुष्ठान.. दमोह। शनि जयंती के अवसर पर दमोह के एसपीएम नगर में स्थित प्रसिद्ध श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में शनि जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया गया। अमावस्या एवं वट सावित्री व्रत होने के साथ-साथ शनि जयंती होने पर मंगलवार को जिले के एकमात्र प्रसिद्ध श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में विशेष संयोग के साथ आई इस जयंती पर पूजन पाठ को लेकर भी भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भक्तजन इस अवसर पर शनि देव को तेल से लेकर उड़द आदि चढ़ाकर पूजा कर रहे थे, साथ ही शनि मंदिर में दिनभर विविध आयोजनों का दौर चलता रहा। इस दौरान लगातार ही भक्तों का ताता लगा रहा।

अमावस्या के दिन शनि जयंती के मौके पर मंगलवार को भक्तों ने जहां शनिदेव से सुख शांति समृद्धि की कामना की और अभिषेक हवन पूजन कर धर्म लाभ लिया। शाम 5 बजे से प्रारंभ हुए हवन में जहां हजारों की तादाद में भक्त जनों ने हवन कुंड में अपनी आहुतियां देकर शनि देव से शांति हेतु कामना की। शनि जयंती पर मुख्य यजमान के रुप मे कपिल खटीक  द्वारा पूजन किया गया।शाम के समय मंदिर के पुजारी पं बालकृष्ण शास्त्री के मार्ग निर्देशन में महा आरती का आयोजन भी किया, जिसमें भी सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने भाग लिया।
 इस अवसर पर पं बालकृष्ण शास्त्री,प जागेश्वर तिवारी पं विनोद पांडे पं केशव रावत एवं प आचार्य आशुतोष गौतम शास्त्री ने बताया कि शनि जयंती का व्रत रखने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं। इस दिन संध्याकाल में शनि देव की उपासना और आराधना की जाती है तथा शनि मंदिर पहुंचकर शनि से संबंधित वस्तुओं का दान किया जाता है। इससे निश्चित ही कहें से निजात मिलती है। इस दिन नीलम, उड़द, तेल का पका हुआ अन्य, काली तिल, काला वस्त्र, लोहा, भैंस, काली गाय, काले जूते आदि का दान भी दिया जाता है।
इसी प्रकार दमोह के एसपीएम नगर में भी स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर की स्थापना भी काशी सुमेरु पीठीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य नरेद्रानंद सरस्वती जी के द्वारा आज से 23 वर्ष पूर्व स्थापना की गई थी जिस कारण से इस मंदिर का भी विशेष महत्व है और यहां के भी चमत्कार ही बड़े निराले हैं। आज के दिन शनि जयंती का एक विशेष महत्व ही होता है, क्योंकि इस दिन अमावस्या और वट सावित्री व्रत होने से इसका बड़ा ही महत्व है। उन्होंने बताया कि जब जगतगुरु आद्य शंकराचार्य ने चारों धाम की स्थापना की थी तो उसी समय तप कर शनि महाराज को प्रसन्न कर शिडी के समीप शनि शिंगनापुर की स्थापना  भी की गई थी।
लोकमाता देवी अहिल्याबाई जयंती को जनकल्याणी पर्व के रूप में मनाया.. दमोह। लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष में जनकल्याणी पर्व के रूप में मनाने हेतु प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह में निबन्ध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मीरा माधुरी महंत के दिशानिर्देश में वनस्पति शास्त्र विभाग में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. इंदिरा जैन, डॉ. संध्या पिंपलापुरे, डॉ. आर.के. व्यास, डॉ .रमेश प्रसाद अहरवाल, श्रीमती नाज़नीन बेगम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. इंदिरा जैन द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की जीवन गाथा के बारे में मार्मिक प्रकाश डाला गया एवं बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने प्रेरित किया, प्राचार्य डॉ. आलोक जैन ने छात्र- छात्राओं को जीवन में अच्छे चरित्र को चरितार्थ करने आशीर्वचन दिए।  डॉ महंत द्वारा विद्यार्थियों को लोकमाता अहिल्याबाई के त्याग और बलिदान की भावना के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता किए।
निबन्ध प्रतियोगिता में कविता अहिरवार (एम.ए.) प्रथम, हीरा अहिरवार (एम.ए. सेकेंड सेम.) द्वितीय एवं सौरव सेन (बी.ए द्वितीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में रोशनी अहिरवार (एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर) प्रथम, हर्ष पटेल (एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय एवं खूबचंद अहरवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रुचि विश्वकर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष) प्रथम,  हीरा अहिरवार (एमए द्वितीय सेमेस्टर) द्वितीय एवं वर्षा पटेल (एमए द्वितीय सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेयताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
KN  कालेज में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर विविध आयोजन.. शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य डॉ. जी. पी .चौधरी के मार्गदर्शन एवं संयोजक डॉ. अवधेश जैन के निर्देशन में किया गया । जिसमें सर्वप्रथम देवी अहिल्याबाई जीवन और दर्शन विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सृष्टि पटेल बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय किरण खंगार  बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय भूमि सोनी बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया ।
इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में पिंकी प्रजापति बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, अंजलि विश्वकर्मा बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान एवं रेखा काक्षी बी ए  तृतीय वर्ष ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया  ।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ. जी. पी .चौधरी ने लोकमाता अहिल्याबाई के लोक कल्याणकारियों की विस्तृत विवेचना की । डॉ अवधेश जैन ने कहा लोकमाता ने धार्मिक, सामाजिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है ।डॉ. एन पी नायक ने कहा उन्होंने अपने राज्य में न्याय और सुशासन स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं। इस अवसर पर डॉ. डी. के. नेमा,डॉ.असलम खान डॉ. ममता संघी, डॉ आरती सोनी एवं महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments