आर्यिका तपोमती माताजी के ससंघ सानिध्य में आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस मनाया.. दमोह। आचार्य
श्री विद्यासागर जी एवं आचार्य श्री समय सागर जी के मंगल आशीर्वाद तथा
आर्यिका तपो मति माता जी के मंगल सानिध्य में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन
नन्हे मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को आचार्य
श्री विद्यासागर जी का 58 व मुनि दीक्षा दिवस भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः श्रीजी के अभिषेक शांति धारा पूजन के साथ आचार्य श्री के
चरण कमल की भी शांति धारा की गई।
जिसका सौभाग्य ब्रह्मचारी रोहित भैया
विजयनगर को प्राप्त हुआ। श्रीजी की शांति धारा का सौभाग्य आनंद बीएसएनएल,
मनीष बजाज सुरेंद्र बमोरिया एवं राजेंद्र अटल परिवार को प्राप्त हुआ। श्री
जी के पूजन उपरांत आचार्य छत्तीसी विधान आर्यिका संघ के सानिध्य एवं
मुखारबिंद से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य अंकित भैया, सुरेश चंद
जी शास्त्री, आशीष अभिषेक शास्त्री अरिंजय बर्धन के निर्देशन में विधान
उपरांत विश्व शांति हवन यज्ञ संपन्न कराया गया।

जिसमे महापात्राओं के साथ
इंद्र इंद्राणी श्रावक जनों ने भक्ति भाव के साथ पूजन करते हुए भगवान
पारसनाथ के साथ विशाल समवशरण में विराजमान 121 जिनविंब की स्तुति की। इस
अवसर पर सोधर्म इंद्र बनकर पूजन का सौभाग्य अभय बनगांव परिवार को प्राप्त
हुआ। महायज्ञ नायक चन्द्रकुमार परिवार ने हवन पश्चात शान्ति धारा संपन्न
कराई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शक्ल दिगंबर जैन समाज की मौजूदगी रही।
नन्हे मंदिर समिति के अध्यक्ष नवीन निराला ने बताया कि 1 जुलाई को धर्मशाला
परिसर में निर्मित नवीन अस्थाई वेदिका जी पर भगवान पारसनाथ जी के विशाल
समवशरण से 121 जिनविंब की स्थापना की जाएगी। महामंत्री राजकुमार जैन रानू
ने सकल जैन समाज से वेदी प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर धर्म लाभ की अपील
की है।हटा में महिला जैन मिलन ने किला परिसर में रोपें नारियल के पौधे.. दमोह।
आज जब पर्यावरण असंतुलन के कारण सारी ऋतुऐ प्रभावित हो रही है, प्राकृतिक
आपदाएं आ रही है, विभिन्न प्रकार की बीमारियां अब घरों में प्रवेश कर रही
है तो ऐसे में हर मानव का प्रथम धर्म, कर्तव्य बनाता है कि हमनें जो
प्रकृति से ग्रहण किया है उसे ब्याज सहित चुकायें। हमारें परिवार की
खुशहाली के लिए जरूरी है कि हम इस वसुंधरा को हरा भरा रखे, परिवार का हर
सदस्य प्रतिवर्ष कम से कम पांच पांच वृक्ष लगायें एवं दस साल तक उनके पालन
पोषण की जिम्मेदारी ले। यह बात आज स्थानीय रंग महल
किला परिसर हटा में नारियल के पौधे रोपित करते हुए नगर की जैन मिलन महिला
की सदस्य कल्पना, वंदना, प्रियंका, शोभना मीनू जैन ने कही। पौध रोपण का
आयोजन आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के 58 वॉं मुनि दीक्षा दिवस पर
शिक्षाविद् मनोज जैन, राजेश, संजय के परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर अध्यक्ष विवेक जैन एडवोकेट, विपुल
जैन, अभिषेक जैन डुमडुम, नीलेष जैन ने भी पौधे रोपित किये एवं अभियान को ओर
भी आगे बढाने की बात कही ।आचार्य श्री के मुनि दीक्षा दिवस पर नगर के सभी
जैन मंदिरों में आचार्य श्री का पूजन, विधान एवं अभिषेक भी हुआ जिसमें बड़ी
संख्या में भक्तों ने भाग लिया। कुण्डलपुर में आचार्य श्री के मुनि दीक्षा दिवस पर हुए विविध धार्मिक आयोजन.. सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में विश्व वंदनीय महासमाधि धारक संत
शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी का 58वां मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से
मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का
अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, आचार्य छत्तीसी विधान, शांति विधान हुआ। इस अवसर
पर प्रथम अभिषेक ,शांतिधारा, रिद्धि कलश करने का सौभाग्य सचिन चाइना समित
सागर ,नरेशचंद्र पंकज पारस नवीन आनंद दिल्ली, केयूर चोटलिया राजेंद्र विनोद
राय गुजरात, ताराचंद सत्येंद्र मुहारा (जतारा), नमन प्रशांत प्रमोद भोपाल
,तनिष्क संदीप इचलकरंजी ,अशोक हर्ष विनायका कोलकाता, संदीप निरंजन मगदुम
कोल्हापुर आदि ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रेष्ठी पंकज जैन पारस चैनल
दिल्ली ,नवीन जी गुडगांव ,आनंद जी स्टील सागर, सचिन जी चाइना सागर
,चंद्रकुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, इंजी. आरके जैन
महामंत्री, ललित सराफ समन्वयक, कस्तूरचंद जैन, पुरुषोत्तम जैन सहित क्षेत्र
कमेटी पदाधिकारी सदस्य, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति
रही। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना पूज्य बड़े बाबा एवं आचार्य श्री की
संगीतमय भक्तिपूर्वक महाआरती हुई।
0 Comments