रक्त की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने बैठक
दमोह। रक्त के अभाव में किसी व्यक्ति की असमय मौत ना हो इसके लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक आवश्यक बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने रक्त की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे सहायक कलेक्टर ऋषिकेश ठाकरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अठया सिविल सर्जन डॉ प्रहलाद पटेल स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं रक्तदाता विशेष रूप से मौजूद थे।
पौधों को अपना मित्र बनाइए - डॉ. पूजा मलैया.. दमोह। शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में मिशन ग्रीन के द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें डा .पूजा मलैया के द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पौधों को अपना मित्र बनाने की बात कही। उन्होंने बच्चों को न सिर्फ अपने घर में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए प्रेरित किया बल्कि छात्र छात्राओं से एक ऐसा समूह बनाने के लिए भी कहा जो अपने घरों में एक पेड़ लगाएं उन्हें मिशन ग्रीन टीम के द्वारा पौधे निःशुल्क प्रदाय किये जाएंगे ।
प्रभारी प्राचार्य नाजिर खान ने जनहित में चल रहे मिशन ग्रीन की सराहना करते हुए डॉ. पूजा मलैया , मीरा मलैया एवं पौधा वितरित करने संस्था में उपस्थित समस्त मिशन ग्रीन टीम का आभार व्यक्त किया । इलमा , रहनुमा , अंकित अहिरवार , प्रकाश, आयशा ने डॉ. पूजा मलैया की अपील पर समूह बनाने पर अपनी सहमति देते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।रंगकर्मी राजीव अयाची प्रान्तीय कला संयोजक एवं गणेश राय को जिलाध्यक्ष निर्वाचित.. दमोह। संस्कार भारती जिला इकाई की कार्यकारणी का गठन एवं काव्य संध्या का आयोजन शिल्पी नाट्य गृह दमोह में आयोजित किया गया जिसके अध्यक्ष व्यंग्कार डॉ. रघुनंदन चिले मुख्य अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष मदज पटेल जबलपुर विशिष्ट अतिथि रबीस सोनी कवियत्री डॉ. प्रेमलता नीलम रंगकर्मी कमलेश यादव जबलपुर इंजीनियरिंग अमर सिंह राजपूत,पी.एस. परिहार रहे। साधारण सभा में सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश राय उपाध्यक्ष सदन नेमा, कोषाध्यक्ष आराधना राय, महामंत्री पी.सी.शर्मा,मंत्री प्रो. डा. अनिल जैन ,बी.एम. दुबे, दिनेश जैन-राही, प्रांतीय कला संयोजक रंगकर्मी राजीव अयाची साहित्य धरोहर संयोजक में डॉ रघुनंदन चिले,शिक्षाविद् डॉ.एन. आर राठौर पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रेमलता नीलम. इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, पी.एस.परिहार, ओजेन्द्र तिवारी, श्रीमती विमला तिवारी को निर्वाचित किया गया । संस्कार भारती के उद्देश्यों पर महाकौशल प्रांत के मदन पटेल ने प्रकाश डाला। काव्य संध्या में नगर के नामचीन शायरों एवं कवियों ने अपनी हिस्सेदारीकी जिसमें युवा शायर अब्दुल अनाम, शोएब, ताहिर दमोही, डॉ रघुनंदन चिले, पी.सी. शर्मा, नरेंद्र अरजरिया, आनंद जैन, दिनेश जैन राही, पी.एस. परिहार, बी.एम.दुबे, चन्दा नेमा, अमर सिंह राजपूत, ओजेन्द्र तिवारी, आराधना राय, आशीष तंतुवाय,आदि ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी नगर के प्रवुद्ध जनों के साथ ही नाट्य कला रंगकर्मियों की उपस्थिति रही संचालन बी.एम.दुबे ने एवं आभार राजीव अयाची ने माना।
0 Comments