Header Ads Widget

टीकाकरण एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम में मंत्रीजी.. मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की मंत्री जी से चर्चा.. अभा कर्मकांड परिषद के जिलाध्यक्ष बने हरिशंकर पांडे.. कांग्रेस की वोटर अधिकार सत्याग्रह रैली आज..

बाल विवाह से वर-वधू और आने वाले बच्चे का जीवन होता है संकट में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी.. दमोह। जबेरा विधानसभा अंतर्गत मंडल बनवार के मानव मनगढ़ में अंतर फाउंडेशन के द्वारा बच्चों के टीकाकरण एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाटक के मंच से लोगों को बाल विवाह न करने एवं समय पर टीकाकरण संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सम्मिलित हुए उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने के कारण कम उम्र में बच्चों के ऊपर बोझ आ जाता है और गर्भावस्था में कमजोरी एवं विभिन्न प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं जिससे कि नाबालिक बधू एवं आने वाले बच्चे पर संकट बना रहता है बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाई जिस बच्चे स्वस्थ एवं निरोगी रहें। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन, पंडित उमाशंकर शास्त्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष शीतल राय, सत्यपाल सिंह, सुभाष अहीरवाल सरपंच बनवार, सरपंच नवल सिंह,सहायक सचिव राजेश सिंह, मिठ्ठू सिंह, मणिशंकर शर्मा, सुरेन्द्र लोधी मंच का संचालन किया अमन जैन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं महिलाओं की उपस्थिति रही।
मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के सदस्यों ने की मंत्री जी से मुलाकात.. दमोह। मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष आनंद जैन के नेतृत्व में दमोह जिला अध्यक्ष अविनाश दुबे, संरक्षक उपेंद्र सिंह ठाकुर, मंत्री जगदीश नेमा, संयोजक अमित अठया, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक सदस्यों ने नोहटा जाकर माननीय मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के निवास पर उनसे मुलाकात की अभी तक चली आ रही व्यवहारिक परंपरा के अनुसार क्वालिफाइड क्वालिफाइड एमबीबीएस चिकित्सकों के मार्गदर्शन में पैथोलॉजी की रूटीन जांच संपन्न होती रही है..
वर्तमान शासकीय आदेश अनुसार पैथोलॉजी यूनिट की मार्गदर्शन के लिए एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिवार्य कर दिया गया यह व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है यह भी पाया गया कि प्रदेश के हर जिले के शासकीय चिकित्सालय में तक एमडी की व्यवस्था नहीं है फिर भी जांच हो रही है माननीय मंत्री जी ने इस संबंध में आश्वासन दिया कि वह स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री जी से चर्चा करके उपयुक्त हल निकालेंगे। 
अभा कर्मकांड परिषद के जिलाध्यक्ष बने हरिशंकर पांडे.. दमोह। अखिल भारतीय कर्मकांड परिषद की प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल मे गुफा मंदिर लालघाटी पर आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश के जिलों के जिलाध्यक्ष की घोषणा की जिसमें उप महंत जी ने अखिल भारतीय कर्मकांड परिषद के प्रदेश के जिलों के जिलाध्यक्षों का तिलक कर किया गया
जिसमें हरिशंकर पांडे को दमोह से कर्मकांड परिषद का जिलाध्यक्ष बनाया गया जिसमे दमोह के लोगों हर्ष व्यक्त किया।
वोटर अधिकार सत्याग्रह विशाल रैली आज.. दमोह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों, मंडलम सेक्टर, कांग्रेस पदाधिकारियों एवं समस्त कांग्रेसजनों एवं आम जनता से अनुरोध किया है कि लोकसभा के विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुददे पर पूरे देश में जन आंदोलन का कार्य किया जा रहा हैं उसी तारतम्य में आज 29 अगस्त दोपहर 2 बजे वोटर अधिकार सत्याग्रह को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया है। रैली जिला कांग्रेस कार्यालय से होकर बस स्टेन्ड, घंटाघर होकर कीर्ति स्तंभ पहुंचेगी जहां समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल के नाम संबंधित अधिकारी से ज्ञापन सौंपा जायेगा रैली में अधिकाधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments