Header Ads Widget

स्मार्ट गाँव पड़रिया थोबन ने जीता प्रशिक्षु अधिकारियों का दिल.. पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियाँ गठित.. हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की मंडल बैठकें.. गोवर्धन पर्वत के पास शिवभक्तों के आव्हान पर पौधारोपण..

स्मार्ट गाँव पड़रिया थोबन की स्वच्छता और प्रगति ने जीता प्रशिक्षु अधिकारियों का दिल.. दमोह। मध्य प्रदेश राज्य सेवा के लगभग एक दर्जन से अधिक प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने आधारभूत प्रशिक्षण के दौरान जबेरा ब्लॉक के स्मार्ट ग्राम पड़रिया थोबन का दौरा किया। इस दल में डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। ग्राम भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने न केवल गाँव की स्वच्छता और व्यवस्था को नजदीक से देखा, बल्कि गाँव की प्रगति और आत्मनिर्भरता की कहानी से भी गहरे प्रभावित हुए।
पड़रिया थोबन पहुँचकर अधिकारियों ने सबसे पहले गाँव के युवाओं से मुलाकात की और उनके साथ ग्रामीण विकास पर सार्थक चर्चा की। गाँव की स्वच्छता और सुव्यवस्थित प्रबंधन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर गाँव की सफलता की कहानी को एक प्रभावी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अजय बाजपेई द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्मार्ट ग्राम की उपलब्धियों और नवाचारों को रेखांकित किया गया।अधिकारियों ने गाँव की गलियों का भ्रमण कर वहाँ के स्वच्छ वातावरण और सामुदायिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्थानीय स्कूल का दौरा भी किया, जहाँ बच्चों की शिक्षा और स्कूल के बुनियादी ढांचे की जानकारी ली। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ, जिसमें गाँव की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया।
इस दौरे में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामेश्वर पटेल, प्रकाश गौतम प्रभारी अधिकारी ज़िला पंचायत दमोह, जबेरा तहसील से नायब तहसीलदार अटल बिहारी वर्मा, एसडीओ शिवाजी, उपयंत्री सुरेश प्रजापति, आरके वर्मा सहित पंचायत कर्मी और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गाँव की प्रगति और सामुदायिक सहभागिता के मॉडल को सराहा। यह दौरा न केवल प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि ग्रामीण विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में पड़रिया थोबन के मॉडल को और अधिक प्रचारित करने का अवसर भी प्रदान किया। पड़रिया थोबन का यह स्मार्ट ग्राम मॉडल अन्य गाँवों के लिए भी एक प्रेरणा बन रहा है, जो स्वच्छता, सामुदायिक सहभागिता और आत्मनिर्भरता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करता है।
पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियाँ गठित की गई.. दमोह। भारत सरकार के नीति आयोग की मंशानुसार संकल्प समाजसेवी संस्था दमोह द्वारा एक्सिस टू जस्टिस परियोजना के तहत तेंदूखेड़ा ब्लॉक की सभी पंचायतों मे बाल संरक्षण समितियों का लगातार गठन किया जा रहा है। इस बारे इस संबंध में संस्था के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे ने बताया कि जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण जैसी सामाजिक कुरितियों को रोकने के अलावा बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करने की दिशा मे संस्था के व्दारा व्यापक जनजागृति अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम मे ब्लॉक की भैंसा, पुरा करौंदी, झलौन सहित 12 ग्राम पंचायतों मे बाल संरक्षण समितियों का गठन किया गया। समितियों मे सभी सरपंचो, पंचों, सचिवों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, आशा कार्यकर्ताओं, स्कूल प्रमुखों, शाला के सजग बच्चों, गणमान्यजनों आदि को रखा गया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सुजात खान ने बताया कि ये समितियां पंचायत के सभी बच्चों के हक- अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विकास की दिशा में काम करेगी। साथ ही पंचायतों के चिन्हित वंचित गरीब परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी संस्था व्दारा नीति आयोग की मंशानुसार किया जायेगा। तेन्दूखेडा़ ब्लाक मे समिति निर्माण एवं परियोजना की थीम विस्तार में कार्यकर्ता प्रतिभा सिंह, रितु विश्वकर्मा, रिंकू यादव, दर्शन नामदेव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा की मंडल बैठकें.. दमोह । भारतीय जनता पार्टी जिला द्वारा आगामी राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर जिले के समस्त 24 मंडलों में 06 एवं 07 अगस्त को मंडल स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी। हटा ग्रामीण मंडल की बैठक में जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि पार्टी द्वारा 10 से 14 अगस्त तक मंडल स्तर पर वृहद तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

इस यात्रा में प्रत्येक मंडल से कार्यकर्ता एवं आमजन राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर देशभक्ति की भावना के साथ विशाल तिरंगा यात्रा निकालेंगे। 12 से 14 अगस्त तक जिले भर में स्थित स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों एवं स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों के घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएँगे। मंडल क्षेत्रों में रहने वाले सेना के वीर जवानों के घर जाकर सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी सभी कार्यक्रमों में जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी अपेक्षित है। जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरे उत्साह और समर्पण के साथ इन आयोजनों को सफल बनाएं और घर-घर तिरंगा अभियान को जन-जन का अभियान बनाएं।

बांदकपुर धाम गोवर्धन पर्वत के पास शिवभक्तों के आव्हान पर पौधारोपण.. दमोह। श्रावण के पवित्र माह में प्रसिद्ध हिंदूतीर्थ तीर्थ के धार्मिक प्राकृतिक रमणीय स्थल गोवर्धन पर्वत के पास सरोवर सड़क किनारे शिवभक्तों के आव्हान प्रयास से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। पिछले लगभग 15 वर्षों से शिवभक्तों के द्वारा गोवर्धन पर्वत एवं आसपास पौधारोपण किया जा रहा है। वर्षों पहले लगे अनेक पौधे संरक्षण सेवा से अब 20,25 फीट ऊंचे हो गए हैं। शिवभक्त शंकर गौतम ने बताया कि अब तक जिले के विशिष्ट जनों ने पौधे लगाए हैं। 
जिनमें दमोह से वरिष्ठ विद्वान पंडित श्री बड़े पौराणिक, माता बड़ी देवी मंदिर के पुजारी आशीष कटारे, अमर राजपूत, श्रीकांत चौरसिया, पुरुषोत्तम चौबे, मारुताल वाले पाठक जी, दीपक दीक्षित, बांदकपुर मंदिर प्रबंधक श्री राम कृपाल पाठक , उप प्रबंधक श्री केदार दुबे, विनय असाटी पत्रकार धर्म प्रेमियों ने अपनी ओर से बड़ा पौधा और सुरक्षा हेतु मजबूत ट्री गार्ड लगाया गया। वर्तमान में बांदकपुर धाम में भारी भीड़ को देखते हुए पर्यावरण प्रकृति को संरक्षण सुरक्षा की दृष्टि से पौधारोपण बहुत आवश्यक है। बांदकपुर धाम में लगे पौधों से यात्रियों श्रद्धालुओं को शीतल छाया ठंडक मिलेगी गायों, पशु पक्षियों को आश्रय मिलेगा, पर्यावरण शुद्ध होगा। शिवभक्तों का प्रयास है कम से कम एक पौधा बांदकपुर धाम सभी धर्म प्रेमी भक्तजन अवश्य लगाएं।

Post a Comment

0 Comments