Header Ads Widget

तिरंगा उत्सव पर कलेक्टरोट में रक्त दान शिविर 14 को.. मजदूर वर्ग के आयुष्मान कॉर्ड 11 अगस्त को बनेगे.. हटा उपजेल में बंदियो को बहिनो ने बांधी राखी.. उत्कृष्ट लघुकथा लेखन के लिए ओजेंद्र तिवारी सम्मानित..

तिरंगा उत्सव पर 14 को कलेक्टरोट में रक्त दान शिविर
दमोह।  स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगा उत्सव के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में 14 अगस्त 2025 को कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया यह शिविर प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा। रक्तदान शिविर में रक्त दान करने हेतु लिंक के माध्यम से https://form.svhrt.com/68961dd7852d7b4a082915f2  अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी स्वस्थ नागरिकों जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने पिछले तीन महीनों में रक्तदान नहीं किया है वह इस शिविर में आकर रक्तदान कर सकते है।  कलेक्टर ने जिले के अधिक से अधिक लोगों से इसमें शामिल होकर समाज सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है।

मजदूर वर्ग के आयुष्मान कॉर्ड बनाने को 11 अगस्त को मौके पर पहुचेगी टीम.. दमोह।  श्रमिक भाइयों और श्रमिक बहनों से एक विशेष अनुरोध है कि ऐसे श्रमिक जो दमोह में किल्लाई नाका तीन गुल्ली बस स्टेशन या जबलपुर नाका एरिया में सुबह.सुबह मजदूरी के लिए जाते हैं और खड़े रहते हैं। आप सबके आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जिला प्रशासन करने जा रहा हैं और यह आयुष्मान कार्ड आप जहां बैठेंगे वहीं पर बनाने का काम किया जाएगा। इस सम्बंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया आने वाले सोमवार यानी 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से टीम वहीं पर आएगी जहां पर आप खड़े रहते हैं।  उन्होंने कहा जहां श्रमिक भाई खड़े रहते हैं और वहीं पर टीम एक बैनर लगाकर और एक टेबल लगाकर बैठेगी। उसमें आयुष्मान मित्र होंगे तो आपका आयुष्मान कार्ड पात्रता के अनुसार बनाया जाएगा। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड जरूर लेकर आना है और समग्र आईडी आपकी हो और आधार कार्ड हो तो बहुत बढ़िया है। यह लेकर क्या आइए और 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज आपको चिकित्सालयों में मिलेगा। यह बहुत अच्छी योजना राज्य सरकार की है। कृपया इसका पूरा फायदा उठाएं।

हटा उपजेल में बंदियो को बहिनो ने बांधी राखी.. दमोह। हटा उपजेल में आज रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। उपजेल में बंदियो को बहिनो ने राखी बांधी और रक्षा का संकल्प लिया। जेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह और स्टाफ द्वारा उपजेल पँहुची बहिनो के किये खास इंतजाम किये गए ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो और अपने बंदी भाइयों के साथ उत्साह के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया।

जेल अधीक्षक ने बताया जेल नियमो के अनुसार सभी बहिने अपनी बंदी भाइयों के साथ त्यौहार मना रही है बंदी अपनी बहिनो को सुधार और मुख्य धारा में लौटने का वचन भी दे रहे हैं।

उत्कृष्ट लघुकथा लेखन के लिए ओजेंद्र तिवारी भोपाल में सम्मानित.. दमोह। लघुकथा शोध केंद्र भोपाल द्वारा लघुकथा गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हिंदी भवन के नरेश मेहता कक्ष भोपाल में आयोजित किया गया। कार्य कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि सरस दरबारी इलाहाबाद एवं वरिष्ठ साहित्यकार ओजेन्द्र तिवारी सारस्वत अतिथि थे। अपने संबोधन में अध्यक्षता करते हुए संतोष श्रीवास्तव ने कहा एक अच्छी लघुकथा लिखना चुनौतीपूर्ण कार्य है।
आयोजन में ओजेन्द्र तिवारी को उनके उत्कृष्ट लघुकथा लेखन हेतु संस्था की ओर से शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह और नगद राशि देकर संस्था की निदेशक कान्ता राय ने सम्मानित किया। गोष्ठी में अनेक लघुकथाकारों ने भाग लिया और सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम के अंत में सुनीता प्रकाश ने आभार व्यक्त किया।। भोपाल में सम्मानित होने पर इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, पीएस परिहार, रामकुमार तिवारी बीएम दुबे, अनिल जैन आदि साहित्यकारों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments