भगवान श्री श्रेयांश नाथ को निर्वाण लाड़ू चढ़ाया
दमोह। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी मे आचार्य श्री विद्या सागर जी एवं समय सागर जी के आशीर्वाद से सोलह दिवसीय श्री शांति नाथ महामंडल विधान रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भक्तिभाव के साथ संपंन हुआ। इस अवसर पर भगवान श्री श्रेयांश नाथ का निर्वाण महोत्सव मनातें हुए निर्वाण लाडू समर्पित किए गए।रक्षाबंधन महापर्व पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन नन्हे मंदिर जी में भगवान पारसनाथ के विशाल समवशरण के समक्ष सामूहिक अभिषेक शांति धारा विधान पूजन प्रतिष्ठाचार्य सुरेश शास्त्री ब्रह्मचारी स्वतंत्र भैया एवं रोहित भैया के निर्देशन में संपंन हुआ। इस अवसर पर भगवान श्रेयांश नाथ सहित 24 तीर्थंकरों के अभिषेक उपरांत 48 श्रावक श्रेष्ठी जनों ने शांतिंधारा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।देव शास्त्र गुरू पूजन पश्चात सौलह कारण पूजन संपंन हुआ। तत्पश्चात भगवान श्रेयांश नाथ भगवान पूजन के साथ निर्वाण महोत्सव मनाते हुए निर्वाण लाडू समर्पित किए गए। साथ ही अकंपना आचार्य विष्णु कुमार आदि 700 मुनियों को अर्घ्य समर्पित करके रक्षा बंधन पर्व मनाया गया। सौलह दिवसीय श्री शांतिनाथ महामंडल विधान के अंतिम दिन भी भक्तिभाव से भंडल पर श्रीफल चढ़ाकर अर्घ्य समर्पित किए गए। अंत में हवन पूजन विश्व शांति महायज्ञ के साथ मंदिर निर्माण कार्य सानंद संपंन की भावना से विधान का समापन किया गया।सौलह दिवसीय आयोजन में सोधर्मइंद्र राजेन्द्र अटल परिवार भरत चक्रवर्ती पंकज जैन मुंशी परिवार कुबेर इंद्र संतोष जैन अविनाशी परिवार महायज्ञ नायक मुकेश जैन अनिल फोटो परिवार यज्ञ नायक चंद्र कुमार जैन खजरी परिवार के साथ द्रव्य प्रदाता पदमचंद मुकेश रानू जैन खजरी परिवार ध्वजारोहण कर्ता एनके जैन सुनील महेंद्र करुणा वेजीटेरियन परिवार को मुख्य पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इनके साथ साथ संतोष सिंघई परिवार रूपचंद जैन नवीन निराला परिवार शैलेंद्र बजाज परिवार मुकेश जैन हटा वाला परिवार मुकेश जैन मम्मा परिवार शैलेंद्र मयूर परिवार जितेंद्र जैन मनीष बजाज अमरदीप लालू सहित मंदिर के सभी आसामियों सहित श्रावक श्रेष्ठी जनों का विशेष योगदान रहा। आयोजन की सफलता के लिए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नवीन निराला एवं महामंत्री राजकुमार जैन रानू ने सभी का आभार मानते हुए मंदिर निर्माण कार्य हेतु खुले मन और खुले हाथों से दान की अपील सकल जैन समाज से की है।
0 Comments