स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई..
दमोह। दमोह नगर के विभिन्न 12 स्कूलों के लगभग 4500 छात्र छात्राओं ने आज अपनी अपनी शालाओं के पास एकत्रित होकर जोश उमंग जुनून के साथ तिरंगा झंडा हाथ में गर्म जोशी के साथ नारे लगाते हुए एक मानव श्रृंखला बनाई है। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे गोपाल पटैल नगर पालिका के ब्रांड एम्बेसडर हरीश पटैल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मानव श्रृंखला के जज्वे को देखा और देश के प्रति इस श्रद्धा को देखकर उनकी प्रशंसा की।

कलेक्टर श्री कोचर ने बताया 13 अगस्त को प्रात 10 बजे से तिरंगा यात्रा शुरू होगी जिसमें सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और इसके साथ 14 अगस्त को सुबह 10 30 बजे से एक बहुत बड़ा तिरंगा मार्च निकाला जायेगा जिसमें साइकिल रैली आयोजित की जायेगी और मैराथन दौड़ होगी। एक बहुत बड़ा कार्यक्रम जो कि प्रभारी मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया है इन सभी आयोजनों में बढ़.चढ़कर के सभी नागरिक हिस्सा लें और इस तिरंगा उत्सव को सफल बनाएं।
भाजपा ने त्रिमूर्ति उद्यान में चलाया स्वच्छता अभियान.. दमोह त्रिमूर्ति उद्यान में
भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम
शिवहरे के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई की एवं महापुरुषों
की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष श्याम
शिवहरे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज त्रिमूर्ति
उद्यान में स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई की गई। 15 अगस्त को भारत
स्वतंत्र हुआ था भारत के स्वतंत्रता में हमारे देश के करोड़ लोगों ने
स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी हम सभी उन सभी विभूतियों को याद कर उन्हें नमन
करते हैं। स्वच्छता अभियान प्रभारी जिला महामंत्री
रामेश्वर चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान अंतर्गत त्रिमूर्ति पार्क में
महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की एवं परिसर में सफाई की तत्पश्चात वहां
पुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया स्वच्छता स्वतंत्रता दिवस
पखवाड़े अंतर्गत ऐसे ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय जनता पार्टी
द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष
अमित बजाज, जिला मंत्री अरविंद उपाध्याय, संजय यादव, जिला मीडिया प्रभारी
राघवेंद्र सिंह परिहार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, महिला
मोर्चा जिला अध्यक्ष शिखा जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष गणेश जाटव,
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन, आईटी सेल जिला संयोजक रिंकू
गोस्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र
चौरसिया, रमाकांत बाजपेई, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन तिवारी कृष्णा राज अरुण
सोनी सुनील यादव विशाल शिवहरे भारत यादव, प्रमोद विश्वकर्मा आशीष राय,
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश लोधी रितु पांडे,महिला मोर्चा महामंत्री
सुमन पटेल पार्षद संगीता जैन दुर्गेश मिश्रा राधा सोनी रेनू रजक राजुल
चौराहा, हर्ष पटेल, विधान पाराशर, सुनील राज, शिवेंद्र तिवारी, रितेश सोनी
सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
श्री हनुमत विद्यापीठ पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन.. दमोह।
हनुमत विद्यापीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर सिविल वार्ड नं.2 में सुन्दरकाण्ड
पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशांत मलैया,
अध्यक्षा देवेंद्र पांडे ने की..
विशिष्ट अतिथि श्रीराम तिवारी रहे व पुजारी
हेमंत पाठक, रामेश्वर गोस्वामी, नरेंद्र तिवारी, मुकेश पाठक, अनिकेत शर्मा,
राधे महराज, विकाश पांडे, अजय गर्ग, गोलू चौरसिया, कमलेश चौरसिया, गीतेश
अठया, सुन्दरकाण्ड करता सुमित दुबे, ओम पटेल, आदि कि उपस्थिति रही व आभार
पीयूष असाटी ने व्यक्त किया।
किसान मित्र दीदियों ने ज्ञापन सौप आंदोलन की चेतावनी दी.. दमोह।
जिले भर के किसान मित्र दीदियों ने बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि यदि
सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो 15 दिन के बाद वह सभी उग्र आंदोलन को मजबूर
होंगे तथा भोपाल में आंदोलन करने की तैयारी करेंगे। बैठक के बाद मंत्री
लखन पटेल के कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपे गए। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में अपनी मांगों से अवगत कराया गया। उपस्थित किसान मित्र दीदी में जिला
अध्यक्ष प्रताप पटेल प्रदेश संगठन मंत्री पहलाद यादव जिला संगठन
पदाधिकारी लक्ष्मी नारायण ,भारत सिंह लोधी, कृष्ण गोपाल दुबे, हीरा पटेल
ब्लॉक अध्यक्ष दमोह उमेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष हटा संतोष लोधी ब्लॉक अध्यक्ष
पटेरा भगवत सिंह लोधी ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा संतोष विश्वकर्मा, ओंकार पटेल,
हेमराज अहिवाल सुंदर पटेल अमर पटेल पटेरा ब्लॉक से किसान दीदी सुषमा सिह
,कविता अहिरवार, सीता रानी कुर्मी, सुशीला रानी सहित अधिक संख्या में किसान
मित्र दीदी उपस्थित रहे।
लिपिक संवर्ग को धर्मेन्द्र सिंह राज्य मंत्री द्वारा दिया गया आश्वासन.. दमोह।
विगत दिवस पूर्व मंत्री जयंत मलैया के गृह निवास पर प्रदेश के धर्मेन्द्र
सिंह लोधी सांस्कृतिक एवं पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
म.प्र. शासन् का ध्यान लिपिक संवर्ग की विगत 38 वर्षों से चली आ रही विसंगति
के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही इस संबंध में प्रदेश के
मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मडल की मुलाकात कराने का कहाँ गया जिस पर मंत्री
द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि आपके प्रतिनिधि मंडल को शीघ्र ही
मुख्यमंत्री म.प्र.शासन् से मिलाया जाकर उनको अवगत कराया जावेगा। मंत्री जी
के द्वारा की गई इस पहल के लिये प्रान्तीय संरक्षक एम.पी. द्विवेदी, राकेश
सिंह हजारी, प्रान्ताध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, राजीव बड़कुल जिला अध्यक्ष,
नीरज सोनी, सगीर खॉन, इरफान खॉन, भूप सिंह ठाकुर, के साथ साथ प्रदेश के सभी
लिपिक साथीयों द्वारा धर्मेन्द्र सिंह मंत्री म.प्र. शासन् सांस्कृति एवं
पर्यावास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का आभार व्यक्त किया गया ।
टोरी सरपंच के विरुद्ध एसपी को आवेदन सौंपा.. दमोह। दमोह जिले में
अनुसूचित जाति के विरुद्ध लगातार मामले सामने आ रहे है ग्राम टोरी थाना
तेजगढ़ के सुमत वाल्मीकि ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक आवेदन
देकर गांव के सरपंच हेमसिंह लोधी और उनके पुत्र पर जातिगत अपमान कर गाली
गलौच मारपीट का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा की जातिगत
आधार पर इस तरह उनका अपमान जानबूझ कर सरपंच ने किया है और थाने में भी उनकी
कोई सुनवाई नहीं हुई इस कारण दमोह आकर आवेदन दिया ।उसे यहां कार्यवाही का
आश्वासन मिला है।
0 Comments