Header Ads Widget

सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का विमोचन.. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका का स्वागत.. मंत्री जी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेट प्रदान किया..1111 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजन.. शुभारंभ नृत्य रास गरबा महोत्सव 22 से 29 सितम्बर तक..

सत्येंद्र साहू की किताब ने करो 8 का विमोचन.. भोपाल। दमोह के लेखक सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित पुस्तक “ने करो 8 का भव्य विमोचन रविंद्र भवन भोपाल में मप्र शासन के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री माननीय श्री राव उदय प्रताप सिंह एवं बुंदेली बौछार के डायरेक्टर सचिन चौधरी के द्वारा बुंदेली समागम में किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में साहित्य और संगीत प्रेमियों सहित बुंदेली कलाकारों एवं बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रहने वाले परिवारों की उपस्थिति रही। लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि यह पुस्तक नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर सोच को मोड़ने का एक प्रयास है। वे कलम के माध्यम से समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। आज के दौर में गलत काम ने करो, घमंड ने करो, लालच ने करो जैसे कई नकरात्मक विषयो को सकरात्मक की और लिखने का प्रयास किया है. मेरे द्वारा लिखित किताब “ने करो” श्रृंखला के अब तक सात संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और यह आठवा संस्करण मेरे बाल सखा कटनी क्राइम ब्रांच टी आई संदीप अयाची के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है। 

पुस्तक का कवर डिज़ाइन आशुतोष वर्मा द्वारा किया गया है।बेक कवर डिजाइन नेहा साहू द्वारा किया गया है.विमोचन कार्यक्रम में बुंदेली बौछार की टीम का विशेष सहयोग रहा.अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर अभिषेक वर्मा, पी एस बुंदेला,आर के शर्मा, कृष्णा पटेल,आशीष दुबे, विनय असाटी, ऋषि परिहार, शंकर गौतम, निखिल गुप्ता,बालकिशन साहू,विजय यादव एवं बुंदेलखंड के कलाकारों सहित कई प्रशंसकों ने लेखक को शुभकामनाएं दीं। लेखक ने आगे बताया कि पाठकों के लिए यह पुस्तक ऑनलाइन भी उपलब्ध है और इच्छुक पाठक इसे घर बैठे इस लिंक https://www.amazon.in/dp/B0FBL6LLTQ 9358231998 पर ऑर्डर  कर सकते पाठकों के स्नेह और उत्साह से प्रेरित होकर “ने करो ~9” संस्करण  भी जल्द ही प्रकाशित होगा. जिसका विमोचन 26 अक्टूबर को रविंद्र भवन में प्रसिद्ध गीतकार समीर अनजान करेंगे।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद स्कूल पहुंची शिक्षिका का स्वागत.. दमोह। जिले के देवरान टपरिया में पदस्थ प्राथमिक शाला की शिक्षिका शीला पटेल को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया  श्रीमती शीला पटेल जब अपने स्कूल सोमवार को पुरस्कार लेने के बाद पहुंची तो ग्राम वासियों ने उनका बड़े ही जोर-शोर के ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया

स्वागत रैली निकालकर यह संदेश दिया की हमारे गांव का नाम आज पूरे देश में पहुंचने के लिए हम सभी गांव वाले बहुत प्रसन्न है आपके इस कार्य की सरहना करते हैं । इस अवसर पर  गांव की  महिला-पुरुष अत्यधिक संख्या में शामिल हुऐ स्कूल के बच्चों में बड़ा ही उत्साह रहा साथी ग्राम के ज्येष्ठ श्रेष्ठ ग्राम वासियों की भी उपस्थित रही सभी ने शीला पटेल को पुष्प शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया साभी ने उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दी । 

राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों का पीएमयूएम शिक्षक संघ ने किया सम्मान.. दमोह। राष्ट्रपति पुरस्कार 2025 से सम्मानित श्रीमती शीला पटेल तथा राज्यपाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित श्री श्रीकांत पटेल एवं श्री मोहन सिंह ने दमोह जिले का नाम समूचे भारत में गौरवान्वित किया है। इस उपलक्ष्य में प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ (पी एम यू एम शिक्षक संघ) दमोह द्वारा तीनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

संघ के जिला अध्यक्ष पवन खरे ने बताया कि सम्मानित शिक्षकों ने अपने दैनिक शैक्षिक कार्यों में सतत नवाचार अपनाकर शिक्षा को सहज एवं सरल बनाया। उनके प्रयासों से छात्रों में समझ विकसित हुई और अध्ययन कार्य में दक्षता आई। यह योगदान सराहनीय एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष कैलाश असाटी, रमेश पटेल, रामरतन एवं नीतेश पालीवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मंत्री जी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उप स्वास्थ्य केन्द्र बनवार को किया प्रदान.. दमोह जिले की विधानसभा अंतर्गत जनपद जबेरा के उप स्वास्थ्य केंद्र बनवार में मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के निर्देशन में उनके अनुज नीतेन्द सिंह ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उप स्वास्थ्य को प्रदान किया है जिससे स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सुविधाएं नागरिक जनों उपलब्ध होगी।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक चिकित्सा उपकरण है जो वायुमंडलीय हवा से ऑक्सीजन को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है। यह उपकरण विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें श्वसन संबंधी समस्याएं होती हैं, जैसे कि क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), अस्थमा या अन्य श्वसन विकार।

लगातार 14 वे वर्ष 1111 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन.. दमोह। शहर के फुटेरा वार्ड दो स्थित वर्ल्ड बॉस हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष पितृपक्ष व महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व के पूर्व  सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है जिनकी संख्या निर्धारित 1111 से हर वर्ष अधिक हो जाती है प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 14 वर्ष में पंडित बृजेश पाठक गोपाल जी छोटू जी के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन फुटेरा वार्ड स्थित दक्षिण मुखी वर्ल्ड बॉस हनुमान मंदिर में किया गया..

वर्ल्ड बॉस हनुमत सेवा समिति व अग्रवाल जन जागरण समिति के कपिल अग्रवाल विकास अग्रवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निश्चित संख्या से अधिक संख्या में पाठ ठीक 11 बजे पूर्ण हो गए इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया आरती कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहीं भक्तों में मुख्य रूप से लखनलाल अनिल हिमांशु अनमोल लकी गणेश अग्रवाल दीपक छुट्टू किशोरी लाल अग्रवाल गया प्रसाद साहू श्रीनाथ अग्रवाल विद्यावती यादव निधि श्रीवास्तव नीरज अग्रवाल प्रथमेश श्याम अनमोल सतीश अग्रवाल विनोद चौबे कृष्णकांत अग्रवाल पवन अग्रवाल प्यारेलाल पटेल हिमांशु अग्रवाल गोलू अग्रवाल मुकुल नामदेव गौरी अग्रवाल कृष्ण कुमार मिश्रा ओमप्रकाश अग्रवाल जीवनलाल अग्रवाल अनिल अग्रवाल रामलाल अग्रवाल अंशुल अग्रवाल रामजी अग्रवाल अशोक साहू  नीलेश असाटी सक्षम अग्रवाल दिनेश अग्रवाल अंकित अग्रवाल मुकेश ठाकुर अंकित अग्रवाल राजेंद्र सोनी अनिमेष अग्रवाल अमित अग्रवाल अंशुल शुभम छोटू  हर्ष खटीक राजकुमार अग्रवाल संकेत अग्रवाल सतीश सेन शुभम अग्रवाल सिद्धार्थ नामदेव रंचित अग्रवाल रम्मा अग्रवाल अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।

 शुभारंभ नृत्य रास गरबा महोत्सव 22 से 29 सितम्बर तक.. दमोह।  नीलकमल गार्डन दमोह की धरा इस वर्ष फिर से एक ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। दमयंती लोक रंग कला एवं सांस्कृतिक संस्थान दमोह प्रस्तुत कर रहा है शुभारंभ नृत्य रास गरबा महोत्सव 2025। यह सिर्फ गरबा या डांडिया नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आधुनिक उत्सवधर्मिता का संगम है। यहाँ हर रात माँ दुर्गा की महाआरती, सांस्कृतिक नृत्य, रंग-बिरंगे परिधानों की झलक और हर कदम पर ऊर्जा का संचार होगा। और आप सीखेंगे गुजरात की प्रसिद्ध कलाएं ट्रिक्स और टेकनीक के साथ जिसमें 1, 2, 3, 4 ताली,चलती, डोडिया, पोपटिया, टिटौढा, रंगलो, हिंच डाकला, बैरेल, स्पिन्स,सनेडो, टिमली, बम्बइया स्टाइल्स बॉलीवुड गरबा ऍन्ड डांडिया ट्रिक्स और तकनीकों के साथ 4 से 64 तक की गिनती आयोजन की विशेषताएँ रहेगी। 
22 से 29 सितम्बर तक दुर्गा पूजा 07:30 बजे  नृत्य रास 08: बजे से डेली कलर थीम हर दिन नया रंग, नई ऊर्जा प्रतिदिन गिफ्ट हैम्पर उत्साह और सरप्राइज से भरपूर रहेगा। कार्यक्रम के निर्देशक व कोरियोग्राफर, इंटरनेशनल आर्टिस्टडॉ. निशांत विश्वकर्मा सर का कहना है: “जहाँ नृत्य होता है आरंभ, वहीं होता है शुभारंभ यह महोत्सव सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि हमारे समाज को जोड़ने, युवा प्रतिभाओं को मंच देने और शहर की पहचान को नई उड़ान देने का प्रयास है। यह महोत्सव दमोह के गौरव और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है। व्यवसायिक संस्थान, संगठन और समाजसेवी आगे बढ़कर स्पॉन्सरशिप व सहयोग कर सकते हैं। इससे आपका ब्रांड हजारों दर्शकों तक पहुँचेगा और आपको सांस्कृतिक व सामाजिक सम्मान भी मिलेगा। चाहे आप गर्ल्स, बॉयज़, कपल हों एंट्री पास या टिकट लेकर इस महोत्सव का हिस्सा बनें। प्रशिक्षण समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक नीलकमल गार्डन किल्लाई नाका दमोह।

Post a Comment

0 Comments